रिटायर शिक्षक गिरधारीलाल भावसार के नेतृत्व में पक्षी बचाओ पानी पिलाओ अभियान अनोखे अंदाज में प्रारंभ
गरोठ- गर्मी से अब जन-जीवन प्रभावित हो रहा है ऐसे में पक्षियों का जीवन भी खतरे हैं,इन बेजुबान प्राणियों को बचाने के लिए भारत स्काउट गाइड गरोठ विकासखंड के अंतर्गत हाई स्कूल खजूरी पंथ के महाराणा प्रताप एवं लक्ष्मीबाई स्काउट गाइड दल ने “पक्षी बचाओ-पानी पिलाओ अभियान” शुरू किया । इसकी शुरुआत ग्राम खजूरी पंथ बस स्टैंड से प्रारंभ किया गया । पक्षी बचाओ पानी पिलाओ के लिए भारत स्काउट गाइड के छात्र जनता को गांव में रेली निकालकर तथा गीत संगीत के माध्यम से जागरुक किया । इनका कहना है कि पक्षी जीव जंतु मनुष्य के जीवन का हिस्सा है,इनकी रक्षा करना मनुष्य का कर्तव्य है ।
स्काउट/गाइड दल द्वारा गांव रेली में सकोरे (मिट्टी के जल पात्र) का वितरण कर प्रतिदिन उसमें पानी भरने की जिम्मेदारी संबंधित को दी गई ।
रेली में छात्र हाथ में स्लोगन लिखी पटियां लेकर निम्न नारे चीं-चीं करती चिड़िया करे पुकार – हमें बचाओ हमें बचाओ । हम सब ने ठाना है – पक्षियों को बचाना है । सबको प्यारी अपनी जान -पक्षी हो,या इंसान । आज से यह कसम खाएंगे -पक्षियों को बचाएंगे । गीत संगीत के माध्यम से बोलते जा रहे थे ।
जी.एल.भावसार जिला काउंसलर स्काउट ने रेली में उपस्थित समुदाय को बताया कि गर्मियों में तापमान बढ़ने से पक्षियों को भूख प्यास बहुत ज्यादा लगती है, बिना अन्य पानी के काफी संख्या में पक्षियों की मौत हो रही है,इसलिए सभी को अपने घरों,ऑफिसों की छतों पर जहां पक्षियों का बसेरा अधिक होता है वहां किसी खुले बर्तन में पानी,दाना जरूर रखना चाहिए ताकि पक्षियों की जान बच सके ।स्थानीय ग्राम के ही अध्यापक भोला शंकर गंगसार,अर्जुन कुमार तथा एम.एल.कारपेंटर ने रेली में भारत स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा कर,उनका उत्साह वर्धन किया ।
अंत में रैली का समापन पास के ही जंगल में पहाड़ों पर स्थित माताजी मंदिर पर सकोरें लगाकर आरती कर समापन किया । अंत में सभी को भारत स्काउट गाइड विकास खंड गरोठ की ओर से जलपान करवाया गया ।