राजस्थानभीलवाड़ा

मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, भीलवाड़ा का मासिक परिचय-पत्रक (बायोडाटा) अवलोकन कार्यक्रम सम्पन्न

 

वर्तमान में लगभग 4435 बायोडाटा पत्रावलियों में संजोकर रखे है, अब तक हो चुके 1371 युवक व युवतियों के संबंध

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, मुंबई के तत्वावधान में मेवाड़ माहेश्वरी मंडल भीलवाड़ा द्वारा फरवरी माह के प्रथम रविवार को 28वां मासिक परिचय-पत्रक (बायोडाटा) अवलोकन कार्यक्रम एक बजे से चार बजे तक दोपहर में माहेश्वरी भवन, नागोरी गार्डन, भीलवाड़ा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिला व अन्य जिलों के समाजजन ने भाग लिया और बायोडाटा का अवलोकन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा, नगर युवा मंत्री अंकित लखोटिया, जिला मंत्री रमेश राठी, सम्पत माहेश्वरी, श्रवण समदानी, अनीता माहेश्वरी और सुनील मूंदड़ा ने दीप प्रज्वलकर किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मेवाड़ माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष श्रवण समदानी सहित सुनील मूंदड़ा, आदित्य बाहेती, ओम प्रकाश सोमानी, सत्यनारायण तोषनीवाल, रमेश बाहेती, सत्यनारायण सोमानी, विनोद गट्टानी व अन्य कार्यकर्ताओ का सहयोग रहा। मेवाड़ माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष समदानी ने बताया कि अभी तक 75,000 लोगो गूगल ड्राइव और 135000 लोगो ने वेबसाइट का अवलोकन कर आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर चुके है। समदानी ने बताया कि भीलवाड़ा मुख्यालय के अतिरिक्त चित्तौड़, उदयपुर, मनासा में शाखाएं सेवारत है जिसमें सभी बायोडाटा भीलवाड़ा मुख्यालय के तर्ज पर ही उपलब्ध है जहां प्रत्येक रविवार को यह सेवाएं उपलब्ध रहती है। अब तक की उपलब्धि 1371 संबंध हुए है। कार्यालय में युवको के 2210 व युवतियों के 2225 बायोडाटा संजोकर रखे गए है। अंत में मुख्य सयोंजक सुनील मूंदड़ा, श्रवण समदानी, सम्पत माहेश्वरी ने सबका आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}