मंदसौर पुलिस द्वारा जिले के वारंटियों के विरूद्ध कार्यवाही, जिले के 06 स्थायी वारंटी गिरफ्तार

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते मंदसौर पुलिस द्वारा जिले के वारंटियों(स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध कार्यवाही, जिले के 03 थानों के द्वारा कुल 06 स्थायी वारंटीयों को गिरफ्तार किया गया
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को वारंटियों (स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया किया गया है। पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुभाग श्री गौतम सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग सुश्री हेमलता कुरील के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों जिले के वारंटियों (स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध आज दिनांक 08.04.24 को कार्यवाही करते जिले के 03 थानों के द्वारा 06 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया ।
मंदसौर पुलिस द्वारा दिनांक 08.04.24 को वारंटियों(स्था यी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध की गई कार्यवाही निम्ना नुसार है:-
1- मंदसौर पुलिस, थाना नाहरगढ, चौकी बूढा के अपराध क्रमांक 324/17,धारा 323,294,506,34 भादवि में 04 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त8 प्रकरण में स्थायी वारंटी राहुल पिता किशन साठिया उम्र 19 वर्ष, रोशन पिता अंबालाल साठिया उम्र 60 वर्ष नि0 बूढा, संजू पिता रोशन साठिया उम्र 28 वर्ष एवं किशन पिता रोशन साठिया उम्र 35 वर्ष को गिर फ्तार करने में सफलता मिली है।
2- मंदसौर पुलिस, थाना भानपुरा द्वारा अपराध क्रमांक 189/16 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में स्थायी वारंटी अमृतराम पिता बाबूलाल उर्फ मुन्नीाराम बंजारा नि0 ग्राम हरिपुरा थाना भानपुरा को गिर फ्तार करने में मिली सफलता।
3- मंदसौर पुलिस, थाना दलोदा द्वारा धारा 188 के अंतर्गत स्थायी वारंटी मुजीब रहमान पिता मुनीर अहमद मेव नि0 दलौदा चौपाटी थाना दलौदा को गिर फ्तार करने में सफलता मिली।
4- मंदसौर पुलिस, थाना गरोठ द्वारा धारा 135,138 में स्थाई वारंटी श्यामलाल पिता हंसराज मीणा ग्राम गारियाखेड़ी थाना गरोठ को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।