धर्म संस्कृतिमंदसौर जिलामल्हारगढ़

परंपरागत आस्था व हर्षोल्लास से मनाई गई मां कर्मादेवी जन्मोत्सव

 

मल्हारगढ़ (सूरजमल राठौर) शहर में राठौर – साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मादेवी का जन्मोत्सव शहर में 06 अप्रेल को “मां कर्मादेवी उत्सव समिति” द्वारा परंपरागत आस्था व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.इस अवसर पर शहर के कर्मादेवी चौक से डीजे व ढोल ढमाको के साथ शाही बग्गी में मां कर्मादेवी की शानदार शोभायात्रा का शुभारंभ कन्याओं के द्वारा पूजन कर किया गया. शोभायात्रा के आगे कर्मादेवी धर्म ध्वजा की सर्वाधिक बोली 11101 रु एडवोकेट मुकेश स्वर्गीय मोहनलाल जी हेतवार की रहते हुए परिवार के ओमप्रकाश हेतवार धर्मध्वजा के साथ घोड़ी पर सवार थे ।

परम्परागत आस्था व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई शोभायात्रा में समाज के महिला – पुरुष मां कर्मादेवी के भजनों पर नृत्य करते हुए चल रहें थे और सारा शहर मां कर्मादेवी के जयकारों के साथ गूंज उठा.कर्मादेवी चौक से प्रारम्भ हुई मां कर्मादेवी की शोभायात्रा , महादेव मन्दिर चारभुजा मार्ग, नया बाजार मार्ग, गांधी चौक, अस्पताल मार्ग, कैलाश मार्ग, बस स्टेंड, काका गाडगिल चौराहा, जवाहर मार्ग, देवरा चौक, नया बाजार, भवानी माता जी मार्ग, शनि चौक, गायरी मोहल्ला, पुराना बाजार , लक्ष्मीकांत मन्दिर चौराहा होते हुए वापिस कर्मा देवी चौक पहुंची, जहां पर शोभायात्रा का समापन किया गया.

इस अवसर पर बस स्टेंड पर सद्भावना समिति के सर्व श्री पत्रकार व चंद्रमणि सामाचार पत्र के संपादक राधेश्याम बैरागी, प्रेस क्लब मल्हारगढ के अध्यक्ष अशोक दक, पत्रकार दरबार सिंह,जाने माने समाज सेवी और नगर परिषद के पूर्व सभापति हेमंत गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि रमेश विजयवर्गिय,पार्षद दिलीप तिवारी, शिक्षावीद छगनलाल तंवर,विष्णु भारती, शाही गेट के पास खाटू श्याम भक्तगण सर्व श्री दिनेश पोरवाल, हरीश रत्नावत, अनिल सेन, शिव आराधना मार्केटिंग के मालिक श्री संजय रत्नावत, गुप्ता मित्र मंडल के सर्व श्री शांतिलाल गुप्ता, शिक्षाविद् अशोक विजयवर्गीय ,हरिकृष्ण बटवाल, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश प्रजापति, इकबाल हुसैन मेव गांधी चौक पर सर्व श्री हीरालाल टेलर, राजेन्द्र, गेंदालाल, कैलाश मार्ग पर जगदीश मालेचा मित्र मंडल सहित शहर में कई जगहों पर समाजसेवी सज्जनों ने फूलो की बरसात के साथ शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया

, इस अवसर जागृति हाई स्कूल के संचालक श्री मुकेश साहू के परिवार जनों ने भी अपने निवास पर मां कर्मादेवी की आरती की गई व शोभायात्रा का स्वागत किया तो देवरा चौक पर समाज के वरिष्ठ श्री नाथूलाल साहू के निवास पर फूलो की बरसात के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया और कोलड्रिंक वितरित की गई

. इस अवसर पर राठौर – साहू समाज द्वारा समारोह को यूनिक बनाते हुए मुख्य अतिथि नवनिर्मित खाटू श्याम मन्दिर के पूजारी श्री आशीष शर्मा व समाज के वो नागरिक जो शासकीय सेवा में कार्यरत है सर्व श्री सुनील राठौर (शासकीय टीचर),अनिल साहू (जीवन बीमा निगम),मुकेश साहू (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) राजेंद्र धारवार ( सेंट्रल बैंक) यशोदा हेनावा (छात्रावास अधीक्षक),माया राठौर (आंगनवाड़ी सहायिका),ललित राठौर (नगर परिषद),उमा राठौर (शिक्षक) प्रह्लाद इंदौरा (छात्रावास) प्रेमलता पांडियार (शिक्षक) इंद्रा साहू (शिक्षक) विद्या बाई अस्तोलिया (आंगनवाड़ी) को अतिथि बनाए गए ताकि समाज की नई पीढ़ी इन कामयाब सज्जनों से प्रेरणा प्राप्त करे व अपना जीवन शिक्षा प्राप्त कर सफल बनावे. राठौर – साहू समाज की इस चर्चित पहल को सभी ने पसंद किया है.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प. आशीष शर्मा ने कहा कि– “आज हम राजा -महाराजा जैसा भव्य जीवन जी रहे हैं, आज से साठ साल पीछे चले जाए तो मालूम हो जाएगा तब जीवन बहुत कठिन था, बिना कोई सुख -सुविधा का जीवन जीते हुए हमारे पूर्वजों ने काफ़ी परेशानियां झेली है, तब वाहन बेहद सीमित थे और आज घर घर में वाहनों का ढेर है. पण्डित जी ने कहा कि समाज में सुख सुविधाओं में काफ़ी इजाफा हुआ है लेकिन भक्ति कही पीछे छूटती जा रही है और बीना प्रभु स्मरण के इस जीवन का कल्याण नही हो सकता है.

इस अवसर पर स्वागत भाषण केंद्रीय खाद्य निगम के संचालक व भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री मदनलाल राठौर ने देते हुए मां कर्मादेवी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मां कर्मादेवी का जन्म उत्तर प्रदेश के एक बड़े तेल व्यापारी के घर में हुआ था, कर्मा देवी का विवाह मध्यप्रदेश के शिवपुरी में हुआ था लेकिन कुछ समय बाद ही वे राजस्थान चली गई जहां कर्मादेवी ने कई धर्मशालाएं, स्कूल मन्दिर बनवाए और इतिहासमें अमर हो गई.मदन जी ने कहा कि आज के युग में शिक्षा के साथ संस्कारों की भी आवश्यकता है और ऐसे आयोजन किए जानें से संस्कार आते हैं.

समारोह को संबोधित करते हुए मंचसीन अतिथि राजस्थान में शिक्षा विभाग में प्रथम वर्ग की टीचर श्रीमती इंदिरा -राजेन्द्र साहू ने नारी शक्ति पर आधारित कविता प्रस्तुत की जिसे उपस्थित समाजजनों ने काफ़ी पसंद की तो एक ओर मंचासीन अतिथि श्री मुकेश साहू ने कहा कि आज के युग में बीना शिक्षा प्राप्त किए सफलता नहीं मिल सकतीं हैं. श्री साहू ने इस बात पर चिंता जताते हुए कि आज बहुत से बच्चे मोबाइल पर गेम खेलकर अपना समय बर्बाद कर देते हैं लेकिन पढ़ाई नहीं करते, ऐसे छात्र आगे शिक्षा प्राप्त करने के बाद जीवन क्या बनना है? ज्ञान के अभाव नही जानते, इसलिए सुझाव है कि मल्हारगढ़ में समाज की नई पीढ़ी के छात्र -छात्राओं के लिए केरियर काउंसिलिंग की जानी चाहिए.

मंचासीन उमा राजेश राठौर छात्रावासअधिक्षिकाअनिल साहू भारतीय जीवनबीमा निगम ललित राठौर नगरपालिका,सुनिल राठौर शिक्षक, राजेन्द्र रमेशचंद्र धारवार सेंट्रल बैंक,प्रेमलता पण्डियार शिक्षिका,यशोदा निहालचंद राठौर छात्रावास अधिक्षिका,माया बबलू राठौर आंगनवाड़ी सहायिका, प्रहलाद इंदौरा छात्रावास,विद्या कारूलाल असतोलिया छात्रावास ने भी प्रेरक उद्बोधन दिए

इस अवसर पर 2023- 24 में नगर में 10 वी और 12 वी में सर्वाधिक नंबर प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र- छात्राएं भूमिका साहू, प्रतिक्षा तेलकार, ऋतु साहू, विशाखा साहू, कल्पना राठौर, वर्षा राठौर,प्राची राठौर व गोकुल राठौर को मंचासीन अतिथियों ने प्रशस्ति भेंट कर सम्मानित किया.समारोह का संचालन जागृति हाई स्कूल के श्री मुकेश साहू ने किया आभार पंकज पाठक ने माना. इस अवसर पर समाज के कई सम्मानित नागरिक गण उपस्थित रहें. बाद में मां कर्मादेवी उत्सव समिति के सभी सदस्यों ने सह भोज किया और समारोह का समापन किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}