वूमन पावर सोसायटी द्वारा एक शाम अपनों के नाम कार्यक्रम किया आयोजित

शामगढ़-वूमन पावर सोसायटी द्वारा एक शाम अपनों के नाम कार्यक्रम रविवार को आशीर्वाद रिसोर्ट में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वूमन पावर सोसायटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मति मोनिका अरोड़ा (चंडीगढ़),विधायक श्री हरदीप सिंह डंग,राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, न.प अध्यक्ष श्री मति कविता यादव, शामगढ़ वूमन पावर अध्यक्ष दर्शना मनोचा, पोरवाल महिला मंडल अध्यक्ष सीमा चौधरी प्रिति खन्ना,सहित महिला शक्तीकरण मंचासीन रहे.
सर्वप्रथम मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पधारे मुख्य अतिथियो का स्वागत वूमन पावर सोसायटी द्वारा किया गया . सोसायटी द्वारा घरों में फालतू चीजों जिन्हें हम फेंक देते हैं उन्हे कैसे घर में सजावट में काम लेते हैं अनुपयोगी सामान की प्रदर्शनी भी लगाई उपयोग में लाने के लिए स्टाल लगाकर जानकारी बताई
कार्यक्रम में वूमन सोसायटी द्वारा मेहमानों का स्वागत तिलक लगाकर पुष्प वर्षा कर किया गया नगर के वरिष्ठजनों का , धार्मिक संगठन, व पत्रकारिता के श्रेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवा देने पर पत्रकार विजय रेटूदिया, गजेंद्र सिंह राठौड़, संजय चौहान, वैभव धनोतिया, राजू परिहार, राहुल मोदी, कमल प्रजापति, पंकज नीडर, दीप सिंह सोलंकी, राहुल जाधव, भगवत शर्मा,आदि का वूमन पावर सोसायटी द्वारा मंच से सम्मान शील्ड प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण कासट द्वारा किया गया।