सीतामऊ पुलिस की कार्यवाही अपहृत बालिका को आरोपी महिपाल सिंह के कब्जे से घंटाली राजस्थान से किया दस्तयाब
सीतामऊ- पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के द्वारा निर्देशीत किया गया इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस सुश्री हेमलता कुरील गरोठ व अअपु सीतामऊ निकिता सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक मोहन मालवीय द्वारा व गठित टीम द्वारा दिनांक 29.03.2024 से लापता अपहृता उम्र 17 साल को सायबर सेल मन्दसौर की मदद से आरोपी महिपाल सिंह पिता रघुवीर सिंह सिसोदिया राजपुत निवासी ग्राम तिसाई थाना अफजलपुर के कब्जे से घंटाली राजस्थान के जंगल से दस्तयाब किया गया ।
29.03.2024 को सूचनाकर्ता ने अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 17 साल के सीतामऊ बस स्टेण्ड से चले जाने संबंधी रिपोर्ट थाने पर की थी जिस पर से थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 162/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दोराने विवेचना प्रकरण मे गठित टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुऐ विश्वसनीय मुखबीर तंत्र व सायबर सेल मन्दसौर की मदद से अपहृता को घंटाली राजस्थान से आरोपी महिपाल सिंह पिता रघुवीर सिंह सिसोदिया राजपुत निवासी ग्राम तिसाई थाना अफजलपुर के कब्जे से बरामद कर दस्तयाब करने मे सफलता प्राप्त की व आरोपी के विरूद्ध धारा 366,376(2)एन भादवि 5एल/6 पाँक्सो एक्ट का ईजाफा कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
नाम आरोपी – महिपाल सिंह पिता रघुवीर सिंह सिसोदिया राजपुत निवासी ग्राम तिसाई थाना अफजलपुर के कब्जे से
सराहनीय कार्य– उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक मोहन मालवीय . उनि ममता अलावा ,सउनि के सी बहुगुणा , प्रआर आशीष बैरागी (सायबर सेल) , आऱक्षक 378 नन्दकिशोर , महिला आऱक्षक 261 नेहा चौहान , महिला आऱक्षक 187 सरिता चौहान का विशेष योगदान रहा ।