समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 08 अप्रैल 2024 सोमवार

=====================
गौ सेवा व गौ संरक्षण के लिये सदैव तत्पर रहे
लायंस क्लब गोल्ड ने गौवंश को हरे चारे का आहार कराया
मन्दसौर। लायंस क्लब मन्दसौर गोल्ड द्वारा श्री गोपालकृष्ण गौशाला पर नियमित जीव दया कार्यक्रम के अंतर्गत गोवंश को हरे चारे का आहार करवाया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन राजकुमार पारिख ने कहा कि गौ सेवा लायंस क्लब गोल्ड का नियमित प्रकल्प हैं। गौ सेवा उत्तम सेवा हैं। गौमाता का सर्वस्व जीवन मानव मात्र के लिये होता है तो हमारा भी कर्तव्य है की हम गौसेवा व गौसंरक्षण के लिये सदैव तत्पर रहे।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजकुमार पारीख, लायन सुरेश सोमानी, लायन विजय पलोड़, सचिव लायन संदीप जैन, लायन दीपेश पारिख, लायन रितेश गर्ग,लायन रितेश पारीख लायन मनोज सेवानी ,लायन सिद्धार्थ अग्रवाल ने उपस्थित होकर गौसेवा में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में आभार सचिव संदीप जैन ने माना।
=============
एपिक कार्ड के साथ सेल्फी लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे
मंदसौर 7 अप्रैल 24/ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गांव-गांव में मतदाताओं को जागरूक करने
के लिए हर तरह की गतिविधि का प्रयोग किया जा रहा है। इन गतिविधियों में मतदाताओं द्वारा
एपिक कार्ड के साथ सेल्फी ले कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
मतदाताओं में मतदान के प्रति गहरी रूचि एवं उत्साह देखा गया। नए मतदाताओं का कहना है कि हम
इस बार जरूर मतदान करेंगे तथा देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम अपना अहम योगदान भी
देंगे। इसके साथ ही मतदाताओं को किस तरह से मतदान करना है। मतदान करने से क्या फायदा है
आदि के संबंध विस्तार से बताया। यह सभी गतिविधियां स्वीप के माध्यम से की जा रही है। स्वीप
गतिविधि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
============
मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए किया जागरूक
मंदसौर 7 अप्रैल 24/ भारत निर्वाचन आयोन के तहत जिले में स्वीप गतिविधियों का संचालन जोरो
से चल रहा हैं जिसके के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूकता किया जा रहा है। साथ ही सभी लोग आपस में
जागरूक हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी मतदान के लिये अपील कर रहें हैं।
===============
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 7 अप्रैल 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक
परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते
हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी
निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को
जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर की जा रही है। साथ
मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं
को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
=================
मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 7 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव- गांव में
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाएं हाथों में
मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के
संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं
सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही
सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
==============
जिला जेल में अंतराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित हुआ योग शिविर
मंदसौर 7 अप्रैल 24/ मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान
जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्रीमती रेणुका कंचन के मार्गदर्शन
में अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला जेल मंदसौर में योग शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने कहा कि योग विश्व को भारत की
एक अमूल्य देन है और यह हम सभी को शांति, संतुलन एवं स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करता है । जेल
अधीक्षक श्री पीके सिंह ने कहा जिला जेल की तरफ से समय-समय पर योग शिविर आयोजित किए जाते हैं ।
उन्होंने सभी बंदियों से आग्रह किया कि वह इन सत्रों में भाग लेकर अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में
सुधार करें । इस अवसर पर योगाचार्य श्री आरडी गुप्ता एवं श्री रजत कुमार जोशी द्वारा उपस्थित बंदियों को
योग की क्रियाएं कराई गई।
=============
स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत साईकिल रैली का आयोजन आज प्रात: 8 बजे
मंदसौर 7 अप्रैल 24/ नोडल अधिकारी (स्वीप) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत
मंदसौर द्वारा बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत
साईकिल रैली का आयोजन किया गया है। साईकिल रैली 8 अप्रैल 2024 को प्रात: 8 बजे महारानी
लक्ष्मीबाई चौराहा संजीत नाका से बीएसएनएल टॉवर अभिन्नदन मंदसौर तक निकाली जाएगी।
==============
आचार संहिता के दौरान जनसुनवाई स्थगित रहेगी
मदंसौर 7 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया कि
लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता अवधि के दौरान जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित रहेगा।
शासकीय व अशासकीय भवनों/ संपत्तियों पर नारे लिखना व बैनर लगाने पर होगी सख्त कार्यवाही
मदंसौर 7 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेश जारी
करते हुए सभी को निर्देशित किया कि शासकीय व अशासकीय भवनों/ संपत्तियों पर नारे लिखे जाते हैं। बैनर
लगाए जाते हैं, पोस्टर चिपकाए जाते हैं। विद्युत एवं टेलीफोन के पोल पर चुनाव प्रचार से संबंधित झंडियां, बैनर
लगाए जाते हैं। जिसके कारण शासकीय संपत्ति का स्वरूप विकृत हो जाता है। इस संबंध में शासन द्वारा मध्य
प्रदेश संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस अधिनियम की धारा 3 में
उल्लेख है कि कोई भी संपत्ति के स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिना सार्वजनिक दृष्टि में आने वाली किसी भी
संपत्ति को स्याही, रंग या किसी अन्य पदार्थ से लिखकर या चिन्हित करके उसे विरूपित करने पर जुर्माने से जो 1
हजार तक का हो सकेगा दंडनीय होगा। शासकीय कार्यालय एवं शासकीय भवन की दीवारों पर किसी भी प्रकार
के नारे लिखकर विकृत किया जाता है। विद्युत एवं टेलीफोन के पोल पर झंडियां लगाई जाती हैं अथवा ऐसे पोस्ट
एवं बैनर लगाकर शासकीय संपत्ति को विकृत किया जाता है तो ऐसे पोस्टर एवं बैनर हटाने के लिए जिले के
प्रत्येक थाने में लोक संपत्ति सुरक्षा दस्ता तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करेगा।
===========
लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायत एवं जानकारी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
मंदसौर 7 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायतों के लिए कार्यालय कलेक्टर
भवन जिला मंदसौर के कक्ष क्रमांक 113 में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का
स्थानीय न . 07422- 235440, 235425 है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय हेल्पलाइन न. 1950 पर भी
संपर्क कर निर्वाचन संबंधी जानकारी ले सकते है, एवं शिकायत भी कर सकते है।
=============
सेन निकिता राठौर को मिलेगी स्वर्ण पदक की उपाधि
मंदसौर। मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नाहरगढ की बालिका सेन निकिता पिता तुलसीराम राठौर ने लगातार प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने गांव, चौपाल, समाज के साथ-साथ माता पिता व शिक्षकगण का मान सम्मान बढाया है। सेन निकिता ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के भौमिकी विभाग से दो वर्षीय एम.एस.सी. फाइनल मे प्रथम स्थान वर्ष 2023 में हासिल किया, इसलिए दीक्षांत समारोह मे स्वर्ण पदक व उपाधि प्रदान होगी।
इस उपलब्धी के लिए भौमिकी विभाग के प्राचार्य व सभी शिक्षकगण एवं विद्यालय स्टाफ का सहयोग रहा है। सभी ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐ प्रेषित की है।
===========
हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में विशाल भगवा वाहन रैली
■राम रथ की अगुवाई में आज निकलेगी भगवा वाहन रैली
■तिरंगे झंडे के साथ भारतमाता का रथ भी चलेगा साथ
■ बुलेट चलाएगी मातृशक्ति की टीम
==================
सीतामऊ :- सीतामऊ लदुना चोराहे पर अवैध रुप से हो रहे पक्के टिन शेड के निर्माण को तहसीलदार मनोहरलाल वर्मा ने मौके पर पहुचकर रुकवाया। आप को बता दे की सीतामऊ लदुना चोराहे पर राजपरिवार के आधिपत्य वाली करोड़ो रूपये की जमीन को न्यायालय द्वारा शासकीय घोषित किया गया था
==================
सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा सूतक नहीं लगता
सोशल मीडिया और मोबाइल यूनिवर्सिटी को छोड़कर चल सनातन की ओरअति ज्ञानी तथा सोशल मीडिया की बीमारी से ग्रस्त लोगों से बनाए दूरी
चैत्र कृष्ण पक्ष अमावस्या सोमवार दिनांक 8 अप्रैल 2024 को सूर्य ग्रहण रात्रि में 9:12 से रात्रि 2:22 तक होगा जो भारत में दिखाई नहीं देगा जो ग्रहण अपने देश में दृश्य नहीं होता है उसका सूतक नहीं लगता जैसा की सभी पंचांगों में लिखा भी है अतः सोमवारी अमावस में परिक्रमा लगा सकते हैं देव पूजन आदि सब कुछ करें भ्रम में ना पड़े सोशल मीडिया कथित शंकराचार्यों से भरी पड़ी है जो हिंदू धर्म के व्यक्ति वालों का मजाक बनाने पर तुले हुए हैं जो कुछ भी मर्जी आता है सोशल मीडिया पर फेंक देते हैं।
=======================
व्यय लेखा दल द्वारा चुनाव खर्च पर निगरानी
गरोठ लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे व्यय की व्यय लेखा दल द्वारा निगरानी रखी जा रही है।
जनपद पंचायत कार्यालय में अनिल व्यास, व्यय लेखा प्रभारी, श्रीमती रीना झिजोरिया, सुपरवाइजर महिला बाल विकास विभाग गरोठ, श्रीमती अर्चना मालवीय, शिक्षिका, अंजलि व्यास, कम्प्यूटर आपरेटर टिम द्वारा प्रत्याशी चुनाव खर्च पर निगरानी रखी जा रही है। राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार प्रसार का खर्च का ब्यौरा लिया जा रहा है।
======
