नाहरगढ़ पोरवाल समाज द्वारा सामूहिक गोठ का आयोजन, प्रतिभाओ व विजेताओं का हुवा सम्मान

नाहरगढ़:- जांगड़ा पोरवाल समाज नाहरगढ़ द्वारा रंगतेरस के अवसर पर समाज की सामूहिक गोठ का आयोजन पोरवाल पंचायती भवन सेठिया मोहल्ला पर सम्पन्न हुवा!
सर्वप्रथम इस आयोजन के अतिथियों पोरवाल समाज के अध्यक्ष दिनेश मांदलिया, रामगोपाल सेठिया व महेंद्र सेठिया (छतरीवाला) ने राजा टोडरमलजी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया अतिथियों का स्वागत पोरवाल युवा संगठन के पदाधिकारियों ने किया!
इस अवसर पर समाज के आराध्य देव राजा टोडरमलजी की 423 वी जयंती पर पोरवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती पिंकी धनोतिया व उनकी कार्यकारिणी द्वारा आयोजित 3 दिवसीय बच्चो, महिलाओ व कपल गेम के विजेता प्रतिभागियों व नगर मे बोर्ड परीक्षाओ कक्षा 10 वी व 12 वी मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बालक व बालिकाओ सारिका सेठिया,वैभव सेठिया, संयम मंडवारिया व सुहानी धनोतिया का शील्ड द्वारा सम्मान प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्व. सत्यनारायणजी धनोतिया व स्व. किशनलालजी मांदलिया की स्मृति मे परिवारजनों द्वारा किया गया, साथ ही गेट 2024 परीक्षा मे आल ओवर इण्डिया मे 9 वी रैंक प्राप्त होने पर अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा मध्यप्रदेश इकाई द्वारा शील्ड देकर प्रतिभावान छात्र स्नेहा धनोतिया (मेकेनिकल इंजिनियर) का सम्मान किया गया!
आयोजन का संचालन अ. भा. पोरवाल महासंघ (रजि.) के राष्ट्रीय संरक्षक मुकेश गुप्ता ने किया व आभार पोरवाल युवा संगठन के नगर अध्यक्ष पंकज मंडवारिया ने माना।