चेट्रीचंड्र महोत्सव कों लेकर महारेली 9 कों
सिंधी समाज की एकता, अखंडता और शक्ति का प्रतीक होगी भव्य महिलाएं एवं युवा बड़ी संख्या में शामिल होंगे रैली में
*नीमच*
*रैली में शामिल होकर सिंधी समाज अपनी एकता और अखंडता का परिचय देवे- मनोहर अर्जनानी*
सिंधी समाज के नव वर्ष चेट्रीचंड्र (सिंधी दिवस) के महापर्व पर नीमच शहर में भव्य वाहन रैली का आयोजन मंगलवार, 09 अप्रैल 2024 को प्रातः 08:00 बजे किया जा रहा है। इस महापर्व पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी वाहन रैली में समाज मातृ एवं युवा शक्ति को हजारों की संख्या में शामिल होने की अपील पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष ‘मुखी’ मनोहर अर्जनानी ने की है। आओ साथ मिलकर नववर्ष चेट्रीचंड्र पर्व बनाने की अपील भी उपाध्यक्ष ईश्वर आहूजा (मेडिकल) ने की है।
ज्ञात हो कि भव्य वाहन रैली स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव ‘आश्रम’ मंदिर से प्रारंभ होगी और टीचर कॉलोनी, हुडको कॉलोनी चौराहा से टीवीएस शौ रूम चौराहा, श्री शिवाजी सर्कल, फव्वारा चौक होते हुए, सरदार वल्लभ भाई पटेल सर्कल से रेल्वे स्टेशन से रेल्वे फाटक, मंडी गेट से चौकन्ना बालाजी होकर इंजीनियर चौराहे से जाजू बिल्डिंग से सीधे बारादरी घूमकर फव्वारा चौक, सब्जी मंडी, पुराना मॉल गोदाम, सिंधी कॉलोनी से नागौरी पेट्रोल पंप होते हुए पुन: हुड़को कालोनी चौराहे से विकास नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर समाप्त होगी।
पूज्य सिंधी पंचायत के मुखी श्री अर्जुनानी ने समाज जनों को यातायात के नियमों का पालन करते हुए समाज में एकता और अखंडता का परिचय देते हुए सिंधी समाज की शान बड़ाने का आग्रह किया है।