भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में सुवासरा मंडल में युवा चोपाल यात्रा कार्यक्रम हुआ संपन्न
सुवासरा- भारतीय जनता पार्टी जिला मंदसौर के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधान में आज भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर सुवासरा मंडल के विभिन्न केंद्रों पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में नमो युवा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ग्राम बसई से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जो की गुराडिया विजय, ढाबला भगवान, आदि गांव में चौपाल का कार्यक्रम हुआ। अंत में सुवासरा मंडल पर युवा चौपाल कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में सुवासरा चौपाल में पूर्व मंत्री व विधायक हरदीप सिंह डंक ने कहा कि इस बार मुझे थोड़े बहुत कांग्रेसी बचे हैं इस उनका भी सुपडा साप होना चाहिए जो राम के नहीं वो किसी काम के नहीं हर कार्यकर्ता को कमर कसकर कार्य करना है भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत बहुमत से विजय दिलाना है मोदी जी को मजबूत बनाना है मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रभारी युवा मोर्चा राहुल औसतवाल, व लोकसभा सह प्रभारी अंकित गर्ग, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील पटेल श्री राम, जिला मीडिया प्रभारी संजय चौहान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जुझार सिंह गुर्जर, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील पटेल श्री राम ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखते हुए जन्म से लेकर मृत्यु तक की सारी व्यवस्थाएं की है अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का भी पूरा-पूरा ध्यान रखा भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे ऐसे कार्य किया जो केवल स्वप्न लगते थे जिसमें धारा 370 एवं श्री राम मंदिर निर्माण मुख्य है
लोकसभा प्रभारी राहुल ओसतवाल ने अपने उद्योग में कहां की भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को तन मन धन से कार्य करना है गांव चौपाल वार्ड के प्रत्येक कार्यकर्ता तक पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्य को मतदाताओंको स्मरण करना है।
लोकसभा सह प्रभारी अंकित गर्ग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को दिन-रात केवल एक ही बात पर चिंतन करना है की भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजय दिलाना है!