हनीट्रैप कांड में कमल नाथ से सीडी जब्त कर पेश करने की मांग, हाई कोर्ट में आवेदन

इंदौर। करीब पांच वर्ष पहले मध्य प्रदेश के राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में खलबली मचा देने वाले चर्चित हनीट्रैप कांड में आरोपितों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से सीडी-पेन ड्राइव जब्त करने की मांग की है। आरोपित बनाए गए श्वेता विजय जैन और बरखा सोनी की ओर यह अपील हाई कोर्ट में दायर की गई है।इससे पहले आरोपितों का इसी के लिए धारा 51 में पेश आवेदन निचली कोर्ट खारिज कर चुकी है। दायर याचिका में कोर्ट से मांग की गई है कि वह विशेष जांच दल (एसआइटी) को आदेश दे कि कमल नाथ के पास मामले से जुड़े जो भी सबूत व तथ्य हैं, उससे जुड़ी सीडी या पेन ड्राइव हैं, जब्त करते हुए उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाए। इसके बिना आरोप तय किया जाना अनुचित है।
कमल नाथ ने किया था यह दावा
दरअसल, 2021 में अपनी सरकार जाने के बाद कमल नाथ ने एक पत्रकार वार्ता में दावा किया था कि उनके पास मामले से जुड़ी सीडी है। इसके बाद एसआइटी ने नाथ को नोटिस जारी कर सबूत सौंपने के लिए कहा था। हालांकि सीडी या पेन ड्राइव एसआइटी को नहीं मिले थे।