मल्हारगढ़मंदसौर जिलाराजनीति
चुनाव को लेकर भाजपा ने विधानसभा अनुसार वाहन प्रभारी नियुक्त किए

पिपल्या जौधा (मानसिंह डाॅंगी) लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने विधानसभा के अनुसार अपने वाहन प्रभारी नियुक्त किए हैं जिसमें मल्हारगढ़ विधानसभा वाहन प्रभारी गोर्धन डॉंगी निवासी टिड़वास, दिनेश प्रजापति निवासी मल्हारगढ़ को नियुक्त किया गया साथ ही जावरा विधानसभा से अजय सकलेचा व प्रमोद रावल तथा मंदसौर विधानसभा से पारस मावर व अजय रत्नावत, सुवासरा विधानसभा से सुमित रावत गरोठ विधानसभा से बबलु मंडलोई, मनासा विधानसभा से कमल झंवर,निमच विधानसभा से धर्मेश पुरोहित, आलोक सोनी, अभिषेक कोठारी,जावद विधानसभा से पारस जैन को वाहन प्रभारी नियुक्त किया गया है।