घटनामंदसौर जिलासीतामऊ
लदुना में महिला पर मधुमक्खियां ने किया हमला, मंदसौर जिला चिकित्सालय किया रेफर

लदुना । रास्ते से जा रही महिला पर अचानक मधुमक्खियां ने हमला कर दिया जिससे महिला घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में रास्ते से जा रही बागरी समाज कि महिला पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे महिला घायल हो गई।घटना कि जानकारी मिलते ही तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग कि टीम लदुना पहुंची घायल महिला को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डा व्ही एस सुरा अर्जुन अटोलिया, स्टाप टीम मनीष सांखला, के एल राठौर, राजेश चंद्रवंशी स्वास्थ्य कर्मी रेखा शर्मा ज्योति वर्मा आदि के द्वारा महिला के शरीर से मधुमखियों के कांटे निकाले और प्राथमिक उपचार कर मंदसौर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।