समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 06 अप्रैल 2024 शनिवार
///////////////////////////////
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिवानी गर्ग ने 102 वर्षीय मोहन बाई का सम्मान किया
सीतामऊ:- संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिवानी गर्ग ने ग्राम दीपाखेडा में 102 वर्षीय मोहन बाई का सम्मान किया । मोहन बाई के द्वारा ग्रामीण जनों को मतदान के लिए जागरूक किया गया एवं उनके द्वारा समस्त चुनावो में बिना चूके मताधिकार का प्रयोग किया ।
=======
सुवासरा : पेड़ काट रहा युवक पेड़ के नीचे दबा… मौत..
मध्यप्रदेश के मंदसौर के थाना सुवासरा अंतर्गत ग्राम गुराडिया प्रताप में आज दोपहर में एक खेत पर पेड़ काटने के काम में लगे युवक रतन सूर्यवंशी के ऊपर पेड़ गिर गया। पेड़ इतना वजनी था कि युवक की पेड़ के नीचे दबने से ही मौत हो गई। दो पेड़ों के बीच में फंसे मृत युवक रतन सूर्यवंशी को काफी जद्दोजहद के बाद मुश्किल से निकाला गया।
===============
मंदसौर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनन्दराव मोरे की नियुक्ति अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टेट में होने से हर्ष
आनन्द राव मोरे से अपनी स्कूली शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर मंदसौर से पूर्ण की। उसके पश्चात् भोपाल में बंसल कॉलेज से बी.ई. किया। टीसीएस की कठिन चयन प्रक्रिया में आनन्द राव मोरे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसकी बदौलत उनकी नियुक्ति न्यूयॉर्क स्टेट (एलबनी) में सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद पर हुई। मंदसौर निवासी प्रतिभाशाली छात्र की इस उपलब्धि पर स्नेहीजनों से हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
============
मालवी जीनगर समाज का होली मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 7 अप्रैल को
विभिन्न प्रतियोगिता एवं सामूहिक गोठ का होगा आयोजन
उक्त जानकारी देते हुए मालवी जीनगर समाज मंदसौर के सचिव महेश सिसौदिया ने बताया कि 7 अप्रैल को श्री श्रवण महादेव मंदिर परिसर, खिलचीपुरा में प्रातः 11 बजे मॉ सरस्वती पूजा एवं वंदना, प्रातः 11.30 बजे स्वागत उद्बोधन, दोप. 12 से 1 बजे तक नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रतियोगिता, दोप. 2 से 2.45 बजे महिला चेयर रेस, दोप. 3.15 बजे वर्ष 2022-23 में कक्षा 5वी, 8वीं, 10 व 12वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह, दोप. 3.45 बजे श्रवण महादेव की महाआरती तत्पश्चात् सायं 4 बजे समाजजनों का सहभोज (गोठ) का आयोजन होगा।
मालवी जीनगर समाज कल्याण समिति मंदसौर ने सभी समाज बंधुओं से समय पर उपस्थित होकर सामाजिक एकता का परिचय देने की अपील की है।
======
परासली रोड के किनारे कार पलटी, एक की मृत्यु
शामगढ़-मारुति ईईको कार से तीन व्यक्ति कार में सवार होकर निकल रहे थे की अचानक अज्ञात कारणो से रफ्तार से चल रही कार का बैलेंस बिगड़ने के कारण सालरिया फंटा से कूछ ही दूरी परासली रोड के किनारे कार पलट गई कार में तीन लोग सवार थे तीनों गंभीर घायल में से नाकीब खान गंगधार राजस्थान की मृत्यु हो गई वहीं दो अन्य घायलों मे तनिश्क खान शामगढ़ का इलाज किया वहीं गंभीर घायल लालचंद शामगढ़ को मंदसौर के लिए रेफर किया ईक्को मैं बैठकर जा रहे थे कि अचानक कार ने रास्ता छोड़ दिया, कार मे तीन पलटिया खाई कर में तीन लोग सवार थे।
====================
पीठासीन अधिकारी व सहयोगी मतदान दल कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न
मतदान के कार्यों को तीव्रता एवं गुणवत्ता से पूर्ण करने के लिए प्रशिक्षण जरूरी
मंदसौर 5 अप्रैल 24/ 23 मंदसौर संसदीय क्षेत्र लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान को सूचारू
रूप से संचालन व सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारी एवं अन्य सहयोगी मतदान दल कर्मियों का
प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय महाविद्यालय एवं कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
यह प्रशिक्षण पूर्ण रूप से डिजीटल रूप से प्रोजेक्टर/ कम्प्यूटर/ लेपटाप के माध्यम से पीपीटी के द्वारा दिया
जा रहा हैं। जिससे की प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन के नियमों एवं प्रमुख बिुन्दुओं की जानकारी अक्षरश:
प्राप्त हो सकें। उक्त प्रशिक्षण दो सत्रों में आयोजित किया जा रहा हैं। प्रथम सत्र प्रात: 10 बजे से दोपहर 1
बजे तक जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को मतदान की प्रक्रिया, मतदान दल के कर्तव्य व दायित्वों एवं कार्यो के बारे
में विस्तार से अवगत कराया गया । प्रशिक्षण का द्वितीय सत्र दोपहर 1.30 बजे से सांय 5 बजे तक
आयोजित किया गया। जिसमें मतदान दल कर्मियों को ईव्हीएम व वीवीपैट का हेण्ड-आन गहन प्रशिक्षण
दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में मतदान दल कर्मियों को लोक सभा निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की
विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई, ताकि लोकसभा निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक, स्वतंत्र एवं
निष्पक्ष रूप से सम्पादित हो सकें।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान दलों के
नवीन अनुदेश बताये गये। जिसमें मतदान के लिए वैकल्पिक दस्तावेज, मतदाताओं के लिये मतदाता सूचना
पर्ची, मतदान दलों के लिए ग्रीन पेपर सील, प्रशिक्षण में बताए बिंदु प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को
दी जाने वाली सामग्री जैसे इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट मशीन, निविदत्त मतपत्र, मतदाताओं का
रजिस्टर, निर्वाचन नामावली की चिहिन्त प्रतिया, पीठासीन अधिकारी की डायरी, मतपत्र लेखा प्रारूप,
नामावली की अतिरिक्त प्रतियां, ग्रीन पेपर सील, स्ट्रीप सील, संविधिक प्रारूप, सिलिंग बैक्स अमिट स्थाई
का मिलान करना, मतदान केंद्र पर एक दिन पूर्व की जाने वाली व्यवस्था एवं मतदान केंद्र के 100-200
मीटर की परिधि में की जाने वाली व्यवस्थाएं, पीठासीन अधिकारी एवं अन्य कर्मियों के कार्य व अधिकार,
किस प्रकार माकपोल किया जाए, मतदाता की पहचान किस प्रकार सुनिश्चित करते हुए मतदाता से मतदान
कराया जाएगा, मतदान समाप्ति के बाद किस प्रकार ईव्हीएम एवं वीवीपैट को मोहर बंद कर स्ट्रांग रूम में
जमा कराया जाएगा, मतदान के दिन मतदान में मतदाता के अतिरिक्त कौन-कौन से लोग प्रवेश कर सकते
उनके पास कौन से दस्तावेज होना आवश्यक है, मतदाता की पहचान किस प्रकार की जाएगी नि:शक्त
मतदाता किस प्रकार मतदान कर सकेंगे आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से मतदान दलों को मतदान सामाग्री प्राप्त करने,
मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन विधि लागू करने, मतदाता की पहचान का सत्यापन, अमिट स्याही
लगाने, मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, प्रपत्रों की पूर्ति, मतपत्र लेखा तैयार करने के संबंध में विस्तार से
जानकारी दी। प्रशिक्षण में ईव्हीएम व वीवीपैट का हेण्ड आन प्रशिक्षण भी दिया, निर्वाचन से संबंधित सभी
आवश्यक जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को छोटे छोटे
समूह में इलेक्ट्रॉनिक ईव्हीएम, वीवीपैट के संचालन के बारे में विस्तार से पीठासीन अधिकारी एवं अन्य
सहयोगी मतदानदल कर्मियों को अवगत कराया।
================
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 5 अप्रैल 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक
परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते
हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी
निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को
जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर की जा रही है। साथ
मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं
को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
================
मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए किया जागरूक
मंदसौर 5 अप्रैल 24/ भारत निर्वाचन आयोन के तहत जिले में स्वीप गतिविधियों का संचालन जोरो
से चल रहा हैं जिसके के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूकता किया जा रहा है। साथ ही सभी लोग आपस में
जागरूक हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी मतदान के लिये अपील कर रहें हैं।
==================
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत बुजुर्ग मतदाताओं का घर-घर जाकर किया जा रहा सम्मान
मंदसौर 5 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां के
माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्ग
मतदाताओं का घर-घर जाकर सम्मान किया जा रहा है एवं उन्हे मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा
है। उन्हें मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। उनको बताया जा रहा है कि वह बिना लाईन
में लगे मतदान कर सकते है उन्हे लाईन में लगने की आवश्यकता नहीं है। मतदान के माध्यम से जितनी
अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोकतंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो
सकेगा। मतदाता जागरूकता गतिविधियों अन्तर्गत जिले के ग्रामो में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ
दिलाई गई। सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में
अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को
बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म
व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग
करेगें ”।
================
लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायत एवं जानकारी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
मंदसौर 5 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायतों के लिए कार्यालय कलेक्टर
भवन जिला मंदसौर के कक्ष क्रमांक 113 में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का
स्थानीय न . 07422- 235440, 235425 है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय हेल्पलाइन न. 1950 पर भी
संपर्क कर निर्वाचन संबंधी जानकारी ले सकते है, एवं शिकायत भी कर सकते है।
=================संजीत में रस्साकस्सी खेल प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता को किया जागरूक
मंदसौर 5 अप्रैल 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र
देवड़ा द्वारा बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत स्वीप प्लान के तहत रस्साकस्सी खेल
प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता को जागरूक किया। इस दौरान महिलाओं को मतदान की शपथ एवं मानव
श्रृंखला बनाकर मतदाता को जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता अन्तर्गत मतदाताओं को मतदान करने
की शपथ दिलाई गई। सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि "हम भारत के नागरिक
लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की
मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक
होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार
का प्रयोग करेगें ”।
==================
मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में एमसीएमसी से पूर्व प्रमाणित राजनैतिक
विज्ञापन ही हो सकेंगे प्रकाशित
मंदसौर 5 अप्रैल 24/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश के
29 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 4 चरण में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। पहले चरण में 6
लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 19 अप्रैल को, दूसरे चरण में 7 लोकसभा सं सदीय क्षेत्रों में 26 अप्रैल को,
तीसरे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 7 मई को और चौथे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में
13 मई को मतदान होगा।
श्री राजन ने बताया कि प्रदेश में मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पहले प्रकाशित होने
वाले राजनैतिक विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित कराना होगा। एमसीएमसी कमेटी से पूर्व प्रमाणित
विज्ञापन ही प्रिंट मीडिया में प्रकाशित हो सकेंगे। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विस्तृत
दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। श्री राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिंट मीडिया में
मतदान की तिथि व मतदान से पूर्व दिवस पर प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों के लिये विशेष
व्यवस्था दी गई है। नियमानुसार प्रिंट मीडिया में प्रकाशन के लिए विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणन के लिए
राजनैतिक दल/आवेदकों को मतदान के दिन और मतदान से पूर्व दिवस पर विज्ञापन के प्रकाशित होने
की प्रस्तावित तिथि से दो दिन पहले जिला/राज्यस्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी
(एमसीएमसी) को आवेदन देकर पूर्व प्रमाणन कराना होगा। पूर्व प्रमाणन के पश्चात ही समाचार पत्रों
में ऐसे प्रचार विज्ञापन प्रकाशित किये जा सकेंगे।
श्री राजन ने बताया कि पहले चरण के 6 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों सीधी, शहडोल (अजजा),
जबलपुर, मंडला (अजजा), बालाघाट एवं छिंदवाड़ा में 18 अप्रैल एवं मतदान तिथि 19 अप्रैल को
प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित कराना होगा। दूसरे चरण के 7 लोकसभा
संसदीय क्षेत्रों टीकमगढ़ (अजा), दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, नर्मदापुरम एवं बैतूल (अजजा) में 25
अप्रैल एवं मतदान तिथि 26 अप्रैल को प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित
कराना होगा। तीसरे चरण के 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड (अजा), ग्वालियर, गुना, सागर,
विदिशा, भोपाल एवं राजगढ़ में 6 मई एवं मतदान तिथि 7 मई को प्रकाशित होने वाले राजनैतिक
विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित कराना होगा। इसी प्रकार चौथे चरण के 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों देवास
(अजा), उज्जैन (अजा), मंदसौर, रतलाम (अजजा), धार (अजजा), इंदौर, खरगौन (अजजा) एवं खंडवा
में 12 मई एवं मतदान तिथि 13 मई को प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित
कराना होगा।
================अवकाश के दिन भी कार्यालय में निर्वाचन संबंधी डाक प्राप्त करने/ई-मेल देखने की व्यवस्था करें
मंदसौर 5 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने सभी जिला
अधिकारियों को निर्देश दिये है लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य में जारी विभिन्न पत्रों/आदेशो के
पालन के लिए मंदसौर जिले के समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुख निर्वाचन संबंधी डाक/निर्देश/ आदेश
प्राप्त करने हेतु अपने-अपने कार्यालय में उचित व्यवस्था करे तथा निचलें स्तर तक तत्काल डाक प्रेषित
करने की व्यवस्था भी करे। निर्वाचन से संबंधित अधिकांश पत्राचार ई-मेल एवं वाट्सअप के माध्यम से
किया जावेगा, इस बाबत् ई-मेल चेक कर संबंधित कर्मचारी को उसकी जानकारी देने आदेश तामिल करवाने
एवं वाट्सअप पर प्राप्त आदेश/पत्र से संबंधित शासकीय सेवकों को तत्काल तामिल करायें। प्रत्येक समय
ई-मेल चेक करने हेतु कर्मियों की उचित व्यवस्था भी करें। कार्यालयीन समय के पश्चात एवं अवकाश के
दिन में भी कार्यालय में निर्वाचन संबंधी डाक प्राप्त करने/ई-मेल देखने की व्यवस्था रखे। विभाग के किसी
अधिकारी/कर्मचारी की निर्वाचन कार्य में ड्युटी लगाई जाने पर संबंधित को तत्काल आदेश/पत्र निर्वहन
सुनिश्चित करे तथा भारमुक्त करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपना मोबाईल निरन्तर
चालू रखेंगे तथा अवकाश के संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया
जावें।