मंदसौरमंदसौर जिला

हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या भगवा पताकाओं के साथ निकलेगी विशाल वाहन रैली

 

मन्दसौर। हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार नववर्ष (गुड़ी पड़वा) की पूर्व संध्या निकलने वाली वाहन रैली 8 अप्रैल 2024, सोमवार को मंगलामुखी किन्नर गुरू अनीता दीदी की अध्यक्षता में भगवा पताकाओं के साथ नगर के मुख्य मार्गों से निकलेगी।उल्लेखनीय है कि 9 अप्रैल 2024, मंगलवार को हिन्दू समाज अपना नववर्ष गुड़ी पड़वा त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनायेगा।हिन्दू उत्सव समिति के प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिवर्ष हिन्दू उत्सव समिति नववर्ष गुड़ी पड़वा के एक दिन पूर्व वाहन रैली का आयोजन करता है। जिसमें तकरीबन 2 हजार की संख्या में दो पहिया व चौपहिया वाहन रैली में शामिल रहते है। यह वाहन रैली नववर्ष की पूर्व संध्या 8 अप्रैल 2024, सोमवार को सायं 4 बजे गांधी चौराहा से प्रारंभ होकर बीपीएल चौराहा, गुप्ता समोसा चौराहा, बंटी पान चौराहा से रानी लक्ष्मीबाई चौराहा, श्रीकोल्ड चौराहा, महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड चौराहा, नयापुरा रोड़, वरूणदेव मंदिर, गणपति चौक, जनकूपुरा, वीर सावरकर मार्ग, मंुडी गेट चौराहा, घण्टाघर, बस स्टेण्ड होते हुए पुनः गांधी चौराहा स्थित विश्वपति शिवालय पहुंचेगी जहां रैली समापन होगा। रैली के लिये एकत्रीकरण दोप. 3.30 बजे से रहेगा। इसको लेकर आयोजन समिति का भी गठन किया गया है। आयोजन समिति नगर के मुख्य चौराहों की सजावट करवाने में जुट गई है। नगर के विभिन्न सामाजिक संगठन, समाजसेवी संस्थाएं एवं समाज प्रमुखों से भी आयोजन समिति ने अपील की है कि वे हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या अपने- अपने संस्थानों की सजावट करें व वाहन रैली का भव्य स्वागत करें।हिन्दू उत्सव समिति सभी नगरवासियों से इस वाहन रैली में उपस्थित होने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}