सीतामऊ में एपिक कार्ड के साथ सेल्फी लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे

सीतामऊ। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में एवं रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी स्वाति तिवारी के मार्गदर्शन में तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा एवं नगर पंचायत सीतामऊ मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीवन राय माथुर के नेतृत्व में आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 हेतु नगर के वार्डों में घर घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हर तरह की गतिविधि का प्रयोग किया जा रहा है। इन गतिविधियों में मतदाताओं द्वारा एपिक कार्ड के साथ सेल्फी ले कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं में मतदान के प्रति गहरी रूचि एवं उत्साह देखा गया। नए मतदाताओं का कहना है कि हम इस बार जरूर मतदान करेंगे तथा देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम अपना अहम योगदान भी देंगे। इसके साथ ही मतदाताओं को किस तरह से मतदान करना है। मतदान करने से क्या फायदा है आदि के संबंध विस्तार से बताया। यह सभी गतिविधियां स्वीप के माध्यम से की जा रही है। स्वीप गतिविधि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।