नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 04 अप्रैल 2024 गुरुवार

 

ईसीआई द्वारा आम चुनाव 2024 में गलत सूचनाओं Myth vs Reality Register पोर्टल लांच
एक क्लिक पर विश्वसनीय और प्रमाणित चुनाव संबंधी जानकारी के लिए है वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म
नीमच 3 अप्रैल 2024, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया, कि लोकसभा
निर्वाचन 2024 में गलत सूचनाओं के प्रसार से निपटने और चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को
बनाए रखने के लिए, भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिये  Myth
vs Reality Register  लॉन्च किया गया है। इसे मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार, चुनाव
आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार और श्री सुखबीर सिंह संधू द्वारा निर्वाचन सदन, नई दिल्ली में लांच
किया गया। MythvsRealityRegister भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (https://
mythvsreality.eci.gov.in/ ) पर उपलब्ध है। रजिस्टर के तथ्यात्मक मैट्रिक्स को नियमित रूप से
अपडेट किया जाएगा।
Myth vs Reality Register की शुरूआत चुनावी प्रक्रिया को गलत सूचनाओं से बचाने के
लिए ईसीआई द्वारा किये जा रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
चुनावी अखंडता के लिए धन, बाहुबल और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के साथ-साथ
विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिये गलत सूचनाओं का त्वरित प्रतिकार जरूरी है। विश्व स्तर
पर कई लोकतंत्रों में गलत सूचना और झूठी कहानियों के प्रसार की बढ़ती चिंता के साथ,
ईसीआई की यह अभिनव और सक्रिय पहल यह सुनिश्चित करने का एक विशेष प्रयास है कि
मतदाताओं को पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान सटीक और सत्यापित जानकारियां ही मिलें। Myth
vs Reality Register पोर्टल में चुनाव अवधि के दौरान प्रसारित भ्रामक समाचारों, मिथकों और
झूठ का प्रतिकार करने के लिए तथ्यात्मक जानकारी उपलब्ध रहेगी। इससे तथ्यों को प्रसारित
कराने में मदद मिलेगी। इसे उपयोगकर्ता के अनुकूल प्रारूप में डिज़ाइन किया गया है। यह
रजिस्टर पहले से ही प्रचारित चुनाव संबंधी फर्जी जानकारी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित
होने वाले मिथक, महत्वपूर्ण विषयों पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और सभी हितधारकों के
लिए संदर्भ सामग्री प्रदान करेगा। किसी भी चैनल के माध्यम से प्राप्त किसी भी संदिग्ध
जानकारी को मिथक बनाम वास्तविकता रजिस्टर में दी गई जानकारी से सत्यापित और पुष्टि
करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। इस प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग जानकारी को सत्यापित करने,
गलत सूचना के प्रसार को रोकने, मिथकों को दूर करने और लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान
प्रमुख विषयों के बारे में सूचित करने के लिए किया जा सकता है। उपयोगकर्ता इस रजिस्टर से
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी जानकारियां साझा कर सकते हैं।

-00-

सभी कर्मचारी,शाखा प्रभारी के माध्‍यम से कार्य की साप्‍ताहिक प्रगति रिर्पोट प्रस्‍तुत करें-श्री जैन

कलेक्‍टोरेट में कर्मचारियों और शाखा प्रभारियों की समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 3 अप्रैल 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में कर्मचारियों एवं
शाखा प्रभारियों द्वारा संपादित कार्य की समीक्षा करते हुए, एक-एक कर कलेक्‍टोरेट की सभी शाखाओं में
कार्यरत कर्मचारी एवं प्रभारियों द्वारा सम्‍पादित कार्य की जानकारी ली। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि सभी
कर्मचारी आपसी समन्‍वय एवं टीम भावना के साथ कार्य संपादित करें। कार्य में प्रगति लायें, प्रतिदिन
संपादित कार्य की डायरी संधारित करें। समय पर कार्यालय में उपस्थित हो। उन्‍होने कर्मचारियों द्वारा
संपादित कार्य के बारे में जानकारी ली। कलेक्‍टर श्री जैन ने कर्मचारियों से कार्य में प्रगति में उत्‍पन्‍न
शंकाओं व सुझाव भी पूछे, और उनका समाधान भी किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीति संघवी, डिप्‍टी
कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना श्री चवन्‍द्रसिंह धार्वे, सहित विभिन्‍न शाखाओं में कार्यरत कर्मचारीगण
उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कहा, कि सभी शासकीय सेवक अपने निर्धारित समय पर कार्यालय
में उपस्थित होकर कायों का सम्‍पादन एवं दायित्‍वों का तत्‍परतापूर्वक निर्वहन करें। प्राप्‍त आवेदनों एवं
प्रकरणों को समयसीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें। कार्य में प्रगति लाये, कार्य में पारदर्शिता रखें,
निर्धारित समय पर उपस्थित होकर कार्य की महत्‍वता पर विशेष ध्‍यान रख समयसीमा में कार्य संपादित
करें। कर्मचारी बारी-बारी से कलेक्‍टोरेट की हेल्‍पडेस्‍क पर उपस्थित होकर , आने वाले आवेदकों के सम्‍पर्क
करने पर संतोषजनक उत्‍तर दें। शाखा प्रभारी संबंधित कर्मचारी द्वारा संपादित कार्य की साप्‍ताहिक प्रगति
रिर्पोट प्रस्‍तुत करें। कलेक्टर ने कहा, कि सभी शासकीय सेवक शासकीय कार्य दिवसों में शासन द्वारा
निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित हो और पूरे समय कार्यालय में उपस्थित होकर सौपें गये अपने
शासकीय दायित्व का निर्वहन करें,जिससे कि आम जनों को कोई असुविधा ना हो।
एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने कहा, कि हम सभी शासकीय सेवक अपने दायित्‍वों से बधें है।
कर्मचारी स्‍वंय अपने कार्य का आंकलन करें। कोई भी आवेदन शाखा प्रभारी को भेजने से लंबित न रहे।
कार्यालय द्वारा भेजी जाने वाली आवश्‍यक डाक समय पर भिजवाना सुनिश्चित करें।

-00-

मतदाता जागरूकता संबंधी नारा एवं पत्र लेखन का आयोजन हुआ

नीमच 3 अप्रैल 2024, सेमली ईस्‍तमुरार में क्रमांक एक द्वारा महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी
कार्यकर्ता द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के अन्‍तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्‍य से मतदाता
जागरूकता संबंधी नारा लेखन संबंधी कार्य किया गया और मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इसी तरह मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत संकुल केन्द्र शा.उ.मा.वि. सरवानिया महाराज में नारे
लेखन एवं पत्र लेखन गतिविधियां आयोजित की जाकर, मतदाता जागरूकता की शपथ कार्यरत सभी
कर्मचारियों और ग्रामीणजनों द्वारा ली गई एवं सभी ने मतदान करने का संकल्प लिया।

-00-

किसान भाई उर्वरक का अभी से अग्रिम उठाव करलें-श्री जैन

कलेक्‍टर ने की उर्वरक की उपलब्‍धता , भण्‍डारण की समीक्षा

नीमच 3 अप्रैल 2024, नीमच जिले में वर्तमान में पर्याप्‍त मात्रा में विभिन्न प्रकार के उर्वरकों
का भण्‍डारण है। आगामी फसल के लिए किसानबन्‍धु अभी से उर्वरकों का उठाव कर लें।
सोसायटी में भी पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक का भण्‍डारण कर लिया गया है। किसानों को
सोसायटी के माध्‍यम से मैदानी कृषि अमले के माध्‍यम से उर्वरक का अग्रिम उठाव करने के
लिए प्रेरित कर, उठाव सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने आगामी सीजन मे
उर्वरक की मांग व उपलब्‍ध्‍ता तथा वर्तामान में भण्‍डारण की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में
उप संचालक कृषि श्री भगवानसिंह अर्गल, उप संचालक उद्यान श्री अतरसिंह कन्‍नौजी, जिला
केन्‍द्रीय सहकारी बैंक के श्री आर.पी.नागदा, सहायक आयुक्‍त सहकारिता, जिला प्रबंधक
मार्केटिंग फेडरेशन व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्‍टर ने फर्टिलाईजर एप तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा, कि
फर्टिलाईजर्स एप शीघ्र तैयार कर लांच करवाया जाये। इस एप के माध्‍यम से किसानभाई अपनी
वास्‍तविक उर्वरक की मांग कर सकेगें, और उन्‍हे आवश्‍यक उर्वरक की उपलब्‍घता की
जानकारी भी मिल सकेगी। बैठक में बताया गया, कि जिले में खरीफ 2024 के लिए 22 हजार
मेट्रिक टन यूरिया की मांग है, और तीन अप्रैल तक 857.83 मेट्रिक टन यूरिया का अग्रिम उठाव
हो चुका है। वर्तमान में 10 हजार 387 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्‍ध है। लगभग 11 हजार
मेट्रिक टन की आवश्‍यकता है। यूरिया की एक रैंक नीमच लगने वाली है। डी.ए.पी. 7150
मेट्रिक टन की मांग के विरूद्ध 186 मेट्रिक टन का अग्रिम उठाव हो चुका है। जिले में 3005
मेट्रिक टन डीएपी उपलब्‍ध है और पहला 4144 मेट्रिक टन की आवश्‍यकता और रहेगी। शीघ्र
ही रैंक लगने वाली है। एन.पी.के.एस 6200 मेट्रिक टन, मांग के विरूद्ध 152 मैट्रि‍क टन का
अग्रिम उठाव हो चुका है। वर्तमान में 3058 मेट्रिक टन उपलब्‍ध है। बैठक में कलेक्‍टर ने
उर्वरक की मांग, उपलब्‍धता एवं वितरण उठाव पर नजर रखने तथा समान रूप से नीमच,
मनासा ,रामपुरा, सिंगोली में प्रायवेट विक्रेताओं को भी उर्वरक की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने
के निर्देश दिए।

-00-

================

निर्वाचन कार्य के लिए कर्मचारी को मुक्‍त नहीं करने पर नीमच सीएमओ को कारण बताओं नोटिस जारी

नीमच 3 अप्रेल 2024, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा निर्वाचन
कार्य में लगाए गए एक न.पा.कर्मचारी को जिला निर्वाचन कार्यालय के लिए कार्यमुक्‍त नहीं
करने, निर्वाचन कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर नीमच न.पा. के सीएमओ श्री
महेन्‍द्र वशिष्‍ठ को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है, कि क्‍यों न उनके विरूद्ध लोक
प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-167 के अधीन योग्य वैधानिक कार्यवाही की जावे ? इस
संबंध में उन्‍हें, अपना स्पष्टीकरण कारण बताओ सूचना-पत्र की प्राप्ति से 03 दिवस की
समयसीमा में जिला निर्वाचन कार्यालय को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनें तथा संबंधित कर्मचारी
को तत्‍काल कार्यमुक्त कर अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया है। अनुपस्थिति अथवा
स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने की दशा में सीएमओ के विरूद्ध एक पक्षीय वैधानिक कार्यवाही की
जावेगी।
ज्ञातव्‍य हो, कि लोकसभा निर्वाचन, 2024 के अन्तर्गत निर्वाचन कार्य के सुचारू रूप से
संपादन एवं निर्वाचन गतिविधियों के त्वरित संचालन के लिए आदेश दिनांक 27 मार्च 2024 से श्री
संजय वलेचा, संविदा कम्प्युटर ऑपरेटर का संलग्नीकरण निर्वाचन कार्यालय में किया गया था,
किन्तु आदेश की तामीली के उपरांत भी सीएमओ द्वारा आज पर्यन्त संबंधित कर्मचारी को
निर्वाचन कार्यालय के लिए कार्यमुक्त नहीं किया गया है। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी
व्‍दारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
-00-

=====================

दो गांजा तस्करों को 11-11 वर्ष का सश्रम कारावास

जावद। श्री अनुज कुमार मित्तल, विशेष न्यायाधीश (एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985) नीमच के द्वारा 77 पैकेटों में 169 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले दो तस्कर (1) सुरेश पिता बेनीराम भट्ट, आयु-26 साल, निवासी-ग्राम रेवाड़ा बोरियापुरा, थाना बागोर, तहसील रायपुर, जिला-भीलवाड़ा (राजस्थान) व (2) राहुल पिता माधुलाल खारोल, आयु-27 साल, निवासी-ग्राम कालीमॅगरी गंगापुर, थाना गंगापुर, तहसील सहाड़ा, जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) को एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985 की धारा 8/20 के अंतर्गत 11-11 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1,50,000-1,50,000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले विशेष लोक अभियोजक श्री सुशील ऐरन द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि केंन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, नीमच में पदस्थ निरीक्षक नवनीत कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के लिए निवारक दल का गठन किया गया था। इस निवारक दल द्वारा दिनांक 08.09.2022 को रात्रि लगभग 10ः30 बजे नयागॉंव रेल्वे क्रॉसिंग, नीमच-निम्बाहेड़ा रोड़ पर पहुंचकर नाकेबंदी की तो नीमच की तरफ से एक लाल रंग की संदिग्ध स्कोडा कार आती हुई दिखाई दी, जिसमें दोनो आरोपीगण बैठे हुवे थे। कार को घेराबंदी करके रोककर उसकी तलाशी लिये जाने पर कार की डिक्की में रखे 77 पैकेटों में कुल 169 किलोग्राम अवैध मादक पदर्थ गांजा को जप्त किया गया व आरोपीगण को भी गिरफ्तार किया गया। मौके की कार्यवाही कर विवेचना उपरांत परिवाद विशेष न्यायालय जावद में प्रस्तुत किया गया।

विशेष लोक अभियोजक द्वारा न्यायालय में विचारण के दौरान विवेचक, जप्ती अधिकारी, फोर्स के सदस्यों सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराते हुवे आरोपीगण द्वारा भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी किये जाने के अपराध को प्रमाणित कराते हुए उन्हें कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय विशेष न्यायालय द्वारा दोनो आरोपीगण को उक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में अभियोजन का संचालन विशेष लोक अभियोजक श्री सुशील ऐरन द्वारा किया गया तथा अभियोजन के सफल संचालन में सुश्री प्रियंका गुर्जर, श्रीमती नीरा यादव अधिवक्तागण व इंटर्न भगत मालवीय का सक्रिय सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}