लोकसभा चुनाव मद्देनजर नगर परिषद गरोठ में प्रशिक्षण आयोजित

गरोठ–कलेक्टर जिला मंदसौर के आदेशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन के तहत मुख्य नगरपालिका अधिकारी वीरेंद्र मेहता द्वारा समस्त बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका आशा कार्यकर्ता एवं वार्ड प्रभारी आदि की बैठक नगर परिषद् सभाकक्ष गरोठ में आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत सभी कर्मचारियों कों प्रशिक्षण दिया गया हैं, एवं बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप (BAG) बनाकर किस तरह मतदाताओं कों वोटिंग हेतु प्रोत्साहित किया जाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकता हैं, आदि जानकारी दी गयी।एवं समस्त कर्मचारियों द्वारा मतदान की शपथ लेकर संदेश दिया गया की मतदान अवश्य करें।स्वीप प्लान अंतर्गत बैठक मुख्य नगरपालिका अधिकारी वीरेंद्र मेहता द्वारा ली गई।
इस अवसर पर नगर परिषद उपयंत्री राहुल गणावा, सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ अशोक बैरागी, महिला बाल विकास सुपरवाइजर रेखा सोनी, सुपरवाइजर दिलीप कछावा, नगर परिषद् कर्मचारी,समस्त बीएलओ, समस्त वार्ड प्रभारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायका, आशा कार्यकर्त्ता आदि मौजूद रहे।