खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश खेल अकादमी वाटर स्पोर्ट्स के लिए प्रतिभाओं का चयन 6 अप्रैल को

मंदसौर। जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा द्वारा बताया गया कि म.प्र. शासन खेल विभाग द्वारा संचालित आवासीय वाटर स्पोर्ट्स अकादमी हेतु रोइंग विधा हेतु प्रतिभा चयन का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले के 12 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभावान खिलाडियों का चयन भोपाल से आए तकनीकि टीम के सदस्यों द्वारा खेल के निर्धारित मापदंड अनुसार किया जाएगा। प्रतिभा चयन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को चयन 6 मार्च को प्रात: 8 बजे हॉकी स्ट्रोटर्फ ग्राउंड मैदान एमआईटी चौराहा पर किया जाएगा। चयन के दौरान खिलाडियों को अपने साथ जन्म प्रमाण-पत्र और आवश्यक स्पोर्ट्स किट साथ अनिवार्य लाए।