मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 20 फरवरी 2024 मंगलवार

/////////////////////////////

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का करेंगे भूमि पूजन

मंदसौर 19 फरवरी 24/ अपर कलेक्टर मंदसौर द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री श्री
जगदीश देवड़ा 20 फरवरी को भोपाल से प्रस्थान कर मंदसौर आएंगे। दोपहर 2 बजे लसूडिया राठौड़ में
हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का भूमि पूजन करेंगे।

=================

मिलावट खाद्य सामग्री की जांच लगातार करें : कलेक्टर
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 19 फरवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय
समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्‍टर ने खाद्य विभाग
को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में मिलावट खाद्य सामग्री की लगातार जांच करें। इसके लिए एक विशेष दल
भी बनाएं, जो की लगातार कार्यवाही करें। इस कार्य में सभी एसडीएम विशेष तौर पर ध्यान दें। जिला
आपूर्ति विभाग गैस स्टोर के भंडार को देखें तथा नियम अनुसार कार्यवाही करें। बैठक के दौरान डीएफओ श्री
संजय, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[

लोकसभा निर्वाचन के लिए नोडल अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण संपन्न
मंदसौर 19 फरवरी 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिला स्तर पर पहला प्रशिक्षण नोडल
अधिकारियों एवं जिले के मास्टर ट्रेनरों का आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान एवं मतगणना
की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए
की वे अपने कार्य को अच्छे से करें तथा अपने कार्यों के बारे में अच्छे से अध्ययन करें। बैठक के दौरान सभी
नोडल अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर मौजूद थे। प्रशिक्षण डॉ जेके जैन द्वारा दिया गया।

========================

श्रीमती लीला बाई को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने रोजगार प्रदान किया
मंदसौर 19 फरवरी 24/ मंदसौर शहर एमआईटी चौराहे की रहने वाली श्रीमती लीलाबाई को पीएम
स्वनिधि योजना ने रोजगार प्रदान किया है। लीलाबाई कहती है कि एक समय था जब में रोजगार के लिए
इधर-उधर भटकती थी। स्थाई तरीके से कोई भी काम नहीं मिल पा रहा था। ऐसी स्थिति में बच्चों को पढ़ाना,
घर का खर्चा चलाना बहुत मुश्किल कार्य होता था। मन में कब से सब्जी का ठेला लगाने का सोच रखा था
लेकिन पैसे नही होने के कारण ये काम नही कर पा रही थी। लेकिन मुझे नगरपालिका के माध्यम से यह
जानकारी मिली की, पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से इस कार्य को पूरा किया जा सकता है। इसके लिए
हमने आवेदन दिया और मुझे स्वनिधि योजना के माध्यम से 20 हजार की राशि प्राप्त हुई। अब में सब्जी का
ठेला बहुत अच्छे से चला रही हूं। सब्जी बेचकर में पूरे घर परिवार को चलाने में समर्थ हूं। मेरे बच्चे भी बहुत
अच्छे स्कूल में पढ़ रहे हैं। अब में इसको और बड़ा रूप दूंगी।

======================
सुरक्षा सुपर वाईजर व सशस्‍त्र सुरक्षा कर्मियों की भर्ती हेतु आवेदन 20 फरवरी तक जमा कराये
मंदसौर 19 फरवरी 24/ ग्रुप कैप्‍टेन संजय दीक्षित (से.नि.) जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी द्वारा
बताया गया कि मध्‍यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी, गांधीसागर में सुरक्षा हेतु डीजीआर रेट पर सुपरवाइजर
और सशस्‍त्र सुरक्षा कर्मियों की आवश्‍यकता है। सुपर वाईजर पद के लिए इच्‍छुक पूर्व जेसीओ और सशस्‍त्र
सुरक्षा कर्मी के पद के लिए इच्‍छुक पूर्व सैनिक सेवा निवृत्ति पुस्तिका, पेंशन भुगतान आदेश, जिला सैनिक
कल्‍याण कार्यालय द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैक पासबुक, शस्‍त्र
लाइसेंस, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (तीन) एवं नियोक्‍ता से अनापत्ति प्रमाण-पत्र ( सेवा निवृत्ति
उपरांत जिस संस्‍था में पहले कार्यरत थे) के मूल दस्‍तावेज एवं तीन सेट फोटो कॉपी के 20 फरवरी 2024
तक जमा कराये। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के फोन नं. 07422-299117 पर संपर्क कर सकते है।

=======================

पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 का परिणाम जारी

मंदसौर 19 फरवरी 24/ प्रमुख सचिव राजस्व श्री निकुंज श्रीवास्तव ने बताया है कि कर्मचारी
चयन मण्डल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 का परिणाम अंतिम रूप से जारी कर दिया गया है।
परिणाम कर्मचारी चयन मण्डल की वेबसाइट https://esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। इस परीक्षा
के संबंध में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग अभ्यर्थी को आवंटित जिले में 24 फरवरी, 2024 को
आयोजित की जायेगी।
प्रमुख सचिव ने बताया है कि परीक्षा परिणाम के संबंध में अभ्यर्थियों को पृथक से
एसएमएस/ई-मेल/सूचना-पत्र द्वारा भी सूचित किया जा रहा है। इसके लिये काउंसलिंग संबंधी विस्तृत
दिशा-निर्देश एमपी ऑनलाइन के पोर्टल https://prc.mponline.gov.in पर उपलब्ध हैं। इस लिंक
पर जाकर अभ्यर्थी अपना प्रोफाइल क्रियेट कर अपने दस्तावेज अपलोड करें। प्रमुख सचिव ने बताया है
कि चयनित अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज 2 स्व-प्रमाणित प्रतियों के साथ लेकर 24 फरवरी, 2024 को
नियत समय पर आवंटित ज़िले में काउंसलिंग स्थल पर उपस्थित होना सुनुश्चित करें। यदि अभ्यर्थी
निर्धारित काउंसलिंग दिनांक को उपस्थित नहीं होते है, तो उस पद को रिक्त माना जाकर अभ्यर्थी की
उम्मीदवारी निरस्त मानी जायेगी।

===========

ऑल इंडिया फुटबॉल संघ और मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ की बैठक संपन्न
“मंदसौर फुटबॉल संघ सचिव विपिन शर्मा भी हुए शामिल”

मध्यप्रदेश में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने और उसको अधिक से अधिक लोगों में लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से जबलपुर में ऑल इंडिया फुटबॉल संघ और मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ और मध्य प्रदेश के सभी जिला फुटबॉल संघों के पदाधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि ऑल इंडिया फुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री कल्याण जी चौबे थे। बैठक में मध्य प्रदेश में आगामी सत्र में फुटबॉल को बढ़ावा देने और और संघ में अधिक से अधिक नए खिलाड़ियों को जोड़ने के लिए सुझाव प्रस्तुत किए गए। इस बैठक में मध्य प्रदेश के सभी जिला फुटबॉल संघों के पदाधिकारी भी शामिल हुए थे। मंदसौर की तरफ से जिला फुटबॉल संघ के संयोजक श्री विपिन शर्मा ने इस बैठक में भाग लिया। मुख्य अतिथि श्री चौबे ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा की फुटबॉल को लोकप्रिय और अधिक से अधिक खिलाड़ियों को जोड़ने के लिए काफी मेहनत की जरूरत होगी और यह भी कहा कि आप सबको शहरी क्षेत्रों से बाहर निकल कर ग्रामीण क्षेत्रों में भी फुटबॉल स्पर्धाएं आयोजित करनी होगी जिससे वहां के होनहार खिलाड़ी भी बाहर निकल अपनी प्रतिभा को निखार सकें।
बैठक में प्रमुख पदाधिकारियों में श्री दिग्विजय सिंह (अध्यक्ष, म. प्र. ओलंपिक संघ), श्री आलोक चंसोरिया (कार्यकारी अध्यक्ष, म. प्र. फु. सं.), श्री वी.पी उषारिया (उपाध्यक्ष,म. प्र. फु. सं.), श्री अमित रंजन देब (सचिव म. प्र. फु. सं.), श्री कर्नल गौतम कार( पूर्व फीफा रेफरी), श्री एस. एच. ए. नकवी (पूर्व समिति सदस्य ए. आई. एफ.ए) तथा मध्य प्रदेश के सभी जिलों के सचिव और अध्यक्ष उपस्थित थे।

===========

आचार्य श्री ने मृत्यु महोत्सव मनाया – मुनि श्री
विदेशों में भी उनका नाम चलता था
दूसरे के रोग दूर हो ऐसी भावना करना चाहिए
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को दी गई श्रद्धांजलि

मन्दसौर। विश्वहित चिंतक आचार्य श्री  विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य  प.पू. मुनिश्री  विमलसागर जी , प.पू. मुनिश्री अनंतसागर जी , प.पू. मुनिश्री  धर्मसागर जी एवं प.पू. मुनिश्री भावसागर जी महाराज के सानिध्य में श्री दिगंबर जैन हायर सेकेण्डरी विद्यालय बही पार्श्वनाथ दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र मंदसौर मध्यप्रदेश में 19 फरवरी, सोमवार को आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई जिसमें ब्रह्मचारिणी रीता दीदी ने कहा कि आचार्य श्री का हर कोई दीवाना था, ब्रह्मचारी अभिषेक भैया जी ने कहा कि आचार्य श्री गुणों के भंडार थे।
बही पार्श्वनाथ तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष शांतिलाल बड़जात्या ने कहा कि आचार्य श्री ने प्रतिभास्थली के माध्यम से बालिकाओं को शिक्षा और संस्कार दिए ,मुनि श्री भाव सागर जी महाराज ने कहा कि आचार्यजी के द्वारा रचित मूकमाटी पढ़कर विदेशी लोगों ने मांसाहार का त्याग किया था, आचार्य श्री शब्दों के जादूगर थे, उनके आशीर्वाद से कई लोगों के रोग दूर हो गए थे ,वह 44 घंटे तक ध्यान लगाते थे, वह शमशान में भी ध्यान लगाते थे, उनके दर्शन करने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री ,सुप्रीम कोर्ट ,हाई कोर्ट के जज आदि आते थे, उन्होंने 135 गौशालाओं के माध्यम से गायों की रक्षा की, इंडिया नहीं भारत बोलने पर जोर देते थे, हिंदी भाषा को महत्व देते थे, हथकरघा के माध्यम से कैदियों को रोजगार दिया,उनकी उम्र 77 वर्ष 4 माह थी,उन्होंने मृत्यु को महोत्सव बनाया ,मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज ने कहा कि संसार में वियोग होता रहता है ,विदेश के लोग भी दुखी हैं यह जो क्षति हुई है इसके कारण,आचार्य श्री की प्रत्येक शैली बहुत अच्छी थी ,दुखी व्यक्ति उनसे निर्देश लेते रहते थे,वह कहते थे हमने अपने गुरुदेव से संलेखना कैसे करना है यह सीखा है, सन 2015 में दूध का त्याग कर दिया था, उनके अंदर अध्यात्म भरा था ,लगता नहीं था कि वह इतनी जल्दी चले जाएंगे, सभी उनसे प्रभावित होते थे, आचार्य श्री का अभाव हो गया है, हम अपने जीवन में उनके आदर्शों को अपनाये ,विदेश में भी उनका नाम चलता था,मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि जिनकी विनयांजलि हम कर रहे हैं वह सामान्य पुरुष नहीं थे, वह सबको देते चले गए लेने का भाव नहीं था उनका,वह कहते थे न्यूनतम लेना, अधिकतम देना, श्रेष्ठतम जीना, उनकी महिमा को शब्दों से नहीं बांधा जा सकता है, गुरु के गुणों की गहराई को कोई नाप नहीं सकता है, परमात्मा को बताने वाले आचार्य होते हैं, ऐसे आचार्य भगवान आज हमारे बीच में नहीं है ,ऐसा कौन है जिनके हृदय में वह विराजमान नहीं है ,जब तक मेरी मुक्ति नहीं हो वह हमारे हृदय में विराजमान रहे ,वह बचपन में स्कूल जाते थे तो पुस्तकों को सर के ऊपर रखते थे इससे उनकी बुद्धि बढ़ती गई ,  गुरु के वचन महत्वपूर्ण होते हैं, वह महान गुरुकुल बनाकर चल गए, उन्होंने उपसर्ग ,परिषह सहन करें समता के साथ, वह कहते थे कि दूसरों के रोग दूर हो उसके लिए माला फेरना धर्म ध्यान है ,सब सूना सूना हो गया ,उनकी चर्या में शिथिलता नहीं थी, उन्होंने महीने भर पहले ही खबर भेजी थी कि सभी अपना अपना कार्य करना।
कमेटी ने जानकारी दी कि 20 फरवरी को बही पार्श्वनाथ तीर्थ क्षेत्र पर दोपहर 1.30 बजे आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के समाधि मरण के उपलक्ष्य में मुनि संघ के सानिध्य में शांति विधान होगा।

==============

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने राष्ट्रीय विचारक इंद्रेश कुमार का जन्मदिवस मनाया

मन्दसौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, अनेक संस्थाओं के साथ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच संस्थापक राष्ट्रीय, एकता अखंडता के प्रतीक, हिंदू मुस्लिम एकता के सूत्रधार, राष्ट्रीय विचारक श्री डॉ. इंद्रेश कुमार का जन्मदिवस  मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री शाकिर हुसैन गढवी एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला संयोजक शकील खान नूरानी के नेतृत्व में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री अजीजुल्लाह खान खालिद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ जिलाध्यक्ष जुल्फिकार अली शाह के आतिथ्य में एवं भारतीय गौ रक्षा वाहिनी जिला मंत्री कुतुबुद्दीन बोहरा, भाजपा जिला मंत्री अखलाक  रहमानी, खादिम साहब की उपस्थिति में मंदसौर के कालाखेत स्थित हजरत गुलशन सैयद साहब रहमतुल्लाह अलय के आस्ताना ए मुबारक पर चादर पेश कर मनाया देश एवं डॉ. इंद्रेश कुमार के दीर्घायु होने व उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना के साथ देश में अमन शान्ति के लिए दुआ की गई। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल रशीद खान रोदेवाला ने किया व आभार भारतीय गौ रक्षा वाहिनी जिला मंत्री कुतुब उद्दीन ने माना।
==============
नपा अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने स्वागत किया
मंदसौर | नपा अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कल सोमवार को मंदसौर नगर में छत्रपति शिवाजी की जयंती के उपलक्ष में मराठा समाज के द्वारा निकाले गये चल समारोह का स्वागत किया | नपा श्रीमती गुर्जर ने गाँधी चौराहा स्थित विश्वपति शिवालय के सामने चल समारोह का स्वागत किया उन्होंने छत्रपति शिवाजी के चित्र पर माल्यार्पण किया, इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती निर्मला गुप्ता,पार्षद सुनीता भावसार,नरेन्द्र बंधवार भी उनके साथ थे | इन सभी के द्वारा भी छत्रपति शिवाजी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया |

=====================

गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के नईम शाह बने का. प्रदेश अध्यक्ष
मन्दसौर। राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के संस्थापक डॉ. इंद्रेश कुमार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सिंह सेंगर द्वारा मंदसौर के समाज सेवा और सामाजिक कार्य में सक्रिय नईम शाह को राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ (मुस्लिम प्रकोष्ठ) के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सिंह सेंगर द्वारा नईम शाह की यह नियुक्ति संगठन हित व गौसेवा के कार्यों में गति प्रदान करने हेतु दी गई  तथा नईम शाह से आशा व्यक्त की है कि वे प्रदेश/जनपद स्थित संगठन के कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित कर प्रदेश/जनपदीय अधिकारियों का सहयोग लेकर गौसेवा गौरक्षा के उत्कृष्ट कार्यों को गतिशील रखेंगे।
श्री नईम शाह ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि उनका उद्देश्य राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के तत्वावधान में गाय माता की सेवा एवं सुरक्षा करना रहेगा।  नईम शाह की नियुक्ति पर इष्ट मित्रों से बधाई व शुभकामनाएं दी है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}