
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
उज्जैन जिले से रतलाम जिले के आलोट क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री जोगणिया माता जी मंदिर बरखेडाकला पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे 70 वर्षी बुजुर्ग व्यक्ति की ताल आलोट रोड पर पंथपिपलोदा बायपास मार्ग पर दर्दनाक मृत्यु हो गई ,जिसमें पुलिस द्वारा अज्ञात ट्रैक्टर वाहन के चालक के विरुद्ध मर्ग कायम कर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस थाना ताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी धर्मेंद्र चंद्रवंशी पिता हरिराम चंद्रवंशी निवासी चौकी पुलिस थाना खाचरोद जिला उज्जैन का होकर मोटरसाइकिल पर अपने साथ अपने भाई के ससुर अमर जी पिता कान्हा जी चंद्रवंशी उम्र 70 वर्ष निवासी बंजारी पुलिस थाना खाचरोद जिला उज्जैन को लेकर दोनों मोटरसाइकिल से अपने गांव से जोगणिया माता जी मंदिर ग्राम बरखेड़ा कला पर मंदिर पर तीन अप्रैल को दर्शन करने जा रहे थे कि दोपहर करीबन 11:30 बजे ताल आलोट रोड पंथ पिपलोदा बायपास के समीप सामने से कोई अज्ञात ट्रैक्टर वाहन के चालक द्वारा मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार फरियादी दूर जा गिरा और पिछे बैठे बुजुर्ग अमरजी चंद्रवंशी के सर पर ट्रैक्टर का एक पहिया उनके सर पर चढ़ने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।व फरियादी घायल हो गया।
पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम करते हुए अज्ञात ट्रैक्टर वाहन के चालक के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर मृतक का शव परीक्षण करवाते हुए शव परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस द्वारा मामले में विवेचना की जा रही है।