घटनामंदसौर जिलामल्हारगढ़
तलाव पिपलिया में युवक के कुए में गिरने से मौत

————-_———-_—–

पुलिस और ग्रामीणों की मदद से युवक को कुए से बाहर निकाला
तुरकिया। नारायणगढ़ थाना अंतर्गत बूढा चोकी क्षेत्र के तलाव पिपलीया में प्रह्लाद पिता मोहनलाल मालवीय अपने ही कुए पर पानी भरने गया ओर पेर फिसलने से कुए में गिर गया। गिरते समय दीवालों से टकराते हुए पानी मे जा गिरा। गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग कुए के पास पहुचे तो देखा कि प्रहलाद पानी मे गिर गया तुरंत बूढा चोकी में जानकारी दी। तत्काल बूढा चोकी प्रभारी अभिषेक बोरासी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे ओर पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया है। बताया जा रहा है कि युवक प्रहलाद मालवीय को तैरना भी नही आता था। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया गया है।_