मंदसौरमध्यप्रदेश

उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश फॉर्म अब 5 अप्रैल तक भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म

 

मंदसौर। जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं में प्रवेश चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 मार्च 2024 से प्रारंभ है और अंतिम तिथि 05 अप्रैल 2024 है। आवेदन शुल्क 200 रु .पोर्टल शुल्क सहित है। इन विद्यालय में प्रवेश राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर किया जाएगा।उत्कृष्ट विद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं शिक्षण कार्य में चयनित स्टाफ, पृथक-पृथक प्रयोगशालाएं, स्मार्ट एवं वर्चुअल क्लासेस, एनसीईआरटी पैटर्न पर उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षण, खेल एनसीसी, स्काउट गाइड एवं संगीत की पाठ्येत्तर सुविधा, संगीतमय प्रार्थना, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हेतु करियर काउंसलिंग, कोचिंग की सुविधा है।जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में बालक- बालिका के लिए पृथक-पृथक छात्रावास सुविधा, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाता है। बोर्ड परीक्षा में प्रदेश एवं जिला स्तरीय मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने का अवसर, शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम घोषित होगा।परीक्षा की संभावित तिथि 14 अप्रैल 2024 है तथा परीक्षा जिला एवं विकासखंड स्तर पर आयोजित होगी। परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की विद्यालय स्तर पर वर्गवार मेरिट सूची बनाई जाएगी। जिला स्तर के उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु 240 सीट निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर के मोबाइल नंबर 9425105295 पर संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}