मंदसौर जिलासुवासरा
महिला बाल विकास के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया

सुवासरा मे सब्जी मार्केट मे सुनिता आर्य पर्यवेक्षक महिला बाल विकास के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जिसमे अमूल्य मत का महत्व बताया गया, किसी के बहकावे मे नहीं आये और स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शिता के साथ मतदान करे इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक हेमंत मोर्वी और सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताए और महिला पुरुष उपस्थित हुए।