गरोठमंदसौर जिला
संकल्प पत्र द्वारा मतदान कि शपथ दिलवाई गई

महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती राखी बारिया के नेतृत्व में,
गरोठ– सहायक निर्वाचन अधिकारी चंदर सिंह सोलंकी के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की रही है।
इसके मद्देनजर महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती राखी बारिया के निर्देशानुसार सुपरवाइजर श्रीमती रीना झिजोरिया, श्रीमती रेखा सोनी नेतृत्व में गरोठ नगर परिषद वार्ड नं 06, चचावदा पठारी क्रमाक ,1,2, बरखेड़ा गंगासा सेक्टर खड़ावदा, भाना का डेरा में संकल्प पत्र के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, और मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई गई।