कलेक्टर ने ग्राम पारली में ग्राम चौपाल कर ग्रामीण जनों को मतदान के लिए प्रेरित किया

====================
आम नागरिकों की समस्याओं को सुना तथा निराकरण का आश्वासन दिया
सीतामऊ / मंदसौर -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने सीतामऊ जनपद पंचायत का ग्राम पारली में ग्राम चौपाल आयोजित कर ग्रामीण जनों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित आम नागरिकों एवं युवा मतदाताओं से संवाद भी किया। कलेक्टर ने स्वीप नोडल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में अधिक से अधिक स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जाए। इसके साथ ही यहां पर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं ईवीएम मशीन की जानकारी आदि के बारे में विस्तार से बताएं। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, जिलाधिकारी, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।ग्रामीण जनों द्वारा बताया गया कि यहां के कई लोग व्यापार करने की वजह से बाहर कंबल बेचने चले जाते हैं। लेकिन मतदान के प्रति सभी लोगों के अंदर उत्साह एवं रुचि है और गांव में स्वीप की गतिविधियां से लोगो में उत्साह का माहोल है।
ग्रामीण जनों ने कलेक्टर को समस्याओ से अवगत कराते हुए कहा कि गांव में पीने के पानी की समस्याएं हैं। इसके साथ ही लोगों के द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है एवं साफ-सफाई की समस्या है। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार, गांव के सरपंच, सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाए। इसके साथ ही जिन लोगों के पास में मकान तो है, लेकिन स्वयं के पट्टे नहीं है, उसके लिए सर्वे किया जाए तथा भू अधिकार के तहत इनका पट्टा भी बनाया जाए। साथ ही जिन लोगों के पास में आवास नहीं है, उनको सरकारी जमीन पर पट्टा दिया जाए। इसके लिए एसडीएम सर्वे करवाए तथा लोगों को समस्या को दूर करें। गांव में साफ सफाई के संबंध में पटवारी एवं सरपंच को निर्देश दिए कि आगामी सात दिवस में सफाई का कार्य पूर्ण करें। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि छोटे बच्चों को सही पोषण समय पर प्रदान करें। कम वजन वाले बच्चे हैं तो उनको जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाए। ऐसे बच्चे जो कुपोषित हैं, उनको पोषण आहार प्रदान कर उनका कुपोषण दूर करें।
इस दौरान कलेक्टर ने युवा मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए उत्साहित किया। कुछ युवा मतदाताओं ने अपना नाम जुड़वाने के लिए तत्काल आवेदन भी कलेक्टर के माध्यम से ग्राम के सचिव को दिया।



