
*****************************
असम के गीतामनी बरुआ डांसर आफ दी ईयर अवार्ड 2023 से सम्मानित । एक बयान में गीतामनी बरुआ ने बताया कि उनके डांस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें डांसर आफ दी ईयर : रेकॉर्ड बुक के तरफ से डांसर आफ दी ईयर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया एवं उनका कहानी डांसर आफ दी ईयर : रेकॉर्ड बुक में सामिल किया गया । इस अवार्ड से उन्हें सम्मानित करने के लिए उन्होंने डांसर आफ दी ईयर : रेकॉर्ड बुक कमिटी को धन्यवाद दिया । एवं बहुत ही खुश हैं डांसर आफ दी ईयर : रेकॉर्ड बुक में मान्यता प्राप्त करके उन्होंने रेकॉर्ड बनाया है।