समाजसेवी तथा चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के संचालक मंडल के कोषाध्यक्ष प्रित्तेश तिवारी कर रहे है लोगो को आधार कार्ड पे डॉक्यूमेंट अपडेट करने के लिए जागरूक।
प्रित्तेश गांव गांव का दौरा कर लोगो को सरकारी सुभिधाओ के प्रति जागरूक कर रहे है। प्रित्तेश का कहना है की , ज्यादातर गांव इलाको में लोगो को बोहोत से सरकारी सूचना व सेवाओं के बारे में पता नही चल पता जिसके वजह से लोगो को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आधार कार्ड पे दस्तावेजों को अपलोड करने पर प्रित्तेश तिवारी ने बताया की यदि किसी का आधार कार्ड १० साल से पहले का बना है, तो आप अपने आधार कार्ड को और भी मजबूत बनाने के लिए एक पते के प्रमाण और एक पहचान प्रमाण के रूप में दस्तावेजों को ऑनलाइन अपडेट करवाना होगा। प्रित्तेश तिवारी ने लोगो को उनके नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर अपने दस्तावेज अपडेट करने के लिए जागरूक किया ।
प्रित्तेश से बातचीत पर उन्होंने बताया अगर हम सचेत रहे , जागरूक रहे, अपनी जिम्मेदारियों और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे तो भबिस्व में हमे आने वाली समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
स्थानीय गांव पंचायत सदस्य, आंचलिक पंचायत सदस्य तथा गांव के लोगो ने प्रित्तेश के कार्य के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापन किया तथा उनकी सोच की सराहना की।