देह व्यापार करने का बनाया दबाव, बांछड़ा समुदाय की युवती ने अपने पिता के खिलाफ दर्ज कराया केस
रतलाम। जिले के परवलिया बांछड़ा समुदाय की 19 वर्षीय युवती ने अपने पिता पर देह व्यापार में धकलने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर पिता के खिलाफ अनैतिक देहव्यापार अधिनियम धारा 323 भादंवि व धारा 5-1(घ) में केस दर्ज किया है। युवती ने रिपोर्ट में लिखाया है कि एक कॉलेज से बीए की पढाई कर रही है। हम तीन भाई बहन है। एक बड़ी बहन की शादी हो गई है। एक भाई है। मैं बाछडा समाज से हूं। मैं अपने माता पिता और भाई बहन के साथ घर में रहती हूं। हमारे समाज में देह व्यापार करने की प्रथा प्रचलित है। इस कारण से मेरे पिता एक दो माह से मेरे साथ आए दिन मारपीट कर अनैतिक देह व्यापार करने का दबाव बनाते है। देह व्यापार कर पैसे कमा कर देने का कहते है। देह व्यापार करने से मना किया तो 26 मार्च को करीबन 2 बजे पिता मारपीट की। मारपीट के कारण पीठ, दोनों हाथ व पैर में चोट आई है। युवती के शिकायत के बाद ढोढर पुलिस चौकी पर पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है। वीडियो भी किया था वायरल युवती पिछले माह 8 फरवरी को अपने घर से भाग गई थी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद युवती का एक वीडियो सामने आया था जिसमें युवती ने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए थे। युवती वीडियो में कह रही थी परिजन मुझे देह व्यापार के दलदल में धकेलना चाह रहे थे। मैं इसके खिलाफ हूं इसलिए घर से भागी हूं। वीडियो में युवती ने कहा था कि मैं परवलिया की रहने वाली हूं। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हूं और पढ़-लिखकर घर बसाना चाहती हूं। मैने समाज के एक शिक्षित युवक से प्यार किया है और उसी के साथ घर बसाना चाहती हूं। लेकिन मेरे परिजन राजी नहीं है। वे मुझे जबरन धंधा करवाना चाहते है इसलिए घर से भागी हूं। पुलिस आज दोपहर करेगी खुलासा इस मामले को लेकर रतलाम पुलिस शुक्रवार दोपहर 3 बजे खुलासा करेगी। रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा प्रेस कांफ्रेस कर पूरे घटनाक्रम को बताएंगे।