समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 01 अप्रैल 2024 सोमवार
हूमड़ समाज मंदसौर द्वारा रंगपंचमी पूर्व हर्षाल्लास के साथ सामूहिक रूप से मनाया
मन्दसौर। रंग पंचमी के रंगारंग महोत्सव पर बंडीजी के बाग में हूमड़ समाजजनों के महिलाओं, बच्चों एवं पुरुषो द्वारा सामूहिक रूप से रंगपंचमी मनाई गई। इस अवसर पर समाजजनों द्वारा तरह-तरह के रंगो के गुलाल से होली खेली गई एवं एक- दूसरे को बधाई दी। गीत-संगीत पर परिवार सहित नृत्य एवं डांडिया कर पर्व का आनंद लिया । कार्यक्रम के दौरान सभी समाजजनों का स्वल्पाहार (हाइटी) का आयोजन प्रायोजक श्री बंटी सुरेश कुमार मेहता, अभिनंदन भाचावत, संदीप – कल्पना दोशी एवं उपेंद्र कुमार दीपक कुमारजी भूता परिवार द्वारा किया गया, जिसका सभी ने बड़े आनंद से लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के प्रयोजको का स्वागत समाजजनों द्वारा किया गया एवं आभार श्रीमती जंबू मेहता एवं श्रीमती शारदा पंचोली द्वारा माना गया। हूमड़ समाज के अध्यक्ष श्री दीपक भूता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये सभी समाजजनों का आभार व्यक्त किया एवं इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा आगामी आयोजित कार्यक्रमों के लिये भी चाही गई।
==========
नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर व पुष्पहार पहनाकर किया स्वागत
सीएम राइज विद्यालय साबाखेड़ा में प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मना
इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक श्री लोदवार ने विद्यालय कार्यक्रम में आयोजित होने वाली गतिविधियों की प्रशंसा की तथा नवप्रवेशी बच्चों से नियमित स्कूल आने एवं विद्याध्ययन करने की समर्झाश दी।
प्राचार्य दिलीप सिंह डाबी द्वारा विद्यालय की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक प्रावि रतनलाल चौहान ने किया एवं प्रधानाध्यापक मावि श्री पुष्कर सिंह सिसोदिया ने आभार व्यक्त किया।
=========
सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शत प्रतिशत विद्युत कनेक्शन किया जाए
साप्ताहिक अंतर विभागीय एवं निर्वाचन की संयुक्त बैठक संपन्न
मंदसौर 1 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता
में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक व निर्वाचन से जुड़े सभी नोडल अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक
सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने महिला बाल विकास विभाग एवं
एमपीबीई विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शत प्रतिशत विद्युत
कनेक्शन किया जाए। सभी जनपद सीईओ मतदान केंद्रों का सॉफ्ट कॉपी में लेआउट बनाएं। सभी मतदान
केंद्रों पर केमरे एवं लाइट सही स्थान पर लगे यह सुनिश्चित किया जाए। सभी मतदान केंद्र पर आधारभूत
सुविधाएं प्राप्त हो इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। मतदान केंद्रों पर पानी की पर्याप्त आपूर्ति हो, इस
कार्य को पीएचई विभाग प्राथमिकता से पूर्ण करें।
मतदान केंद्रों के बाहर लिखी जाने वाली जानकारियां एवं चस्पा किए जाने वाले फ्लेक्स सही स्थान
पर लगाया जाए। स्ट्रांग रूम के समस्त कार्य जिसमें पावर सप्लाई, कैमरे लगाने का कार्य आदि अच्छे से
मोनिटर करें। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को और अधिक सक्रिय किया जाए। उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं खरीदने का
कार्य अच्छे से चलता रहे। गेहूं उठाव का कार्य समय पर पूर्ण हो। उत्पादन केंद्रों पर किसानों के लिए बैठने की
व्यवस्थाएं, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार
सत्यम, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी, सभी एआरओ,
सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
================
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया वृक्षारोपण
मंदसौर 1 अप्रैल 24/ म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला
न्यायाधीश श्री अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा अप्रैल फूल पर एक दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम वन
विभाग के काष्ठ डिपो परिसर में आयोजित किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला स्थापना पर पदस्थ
सभी न्यायाधीशगण के द्वारा लगभग 50 पौधे रोपित कर, उक्त पौधों की देखरेख एवं संरक्षण हेतु शपथ ली
गई।
प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अजय कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष पृथ्वी का
तापमान तेजी से बढ़ रहा है, और इसको नियंत्रित करने का एक मात्र उपाय अधिक से अधिक पेड़-पौधे
लगाना और उन्हें संरक्षित रखना है। इस अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री किशोर कुमार
गेहलोत, श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण कुमार सौंधिया उपस्थित थे।
=================
मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए किया जागरूक
मंदसौर 1 अप्रैल 24/ भारत निर्वाचन आयोन के तहत जिले में स्वीप गतिविधियों का संचालन जोरो
से चल रहा हैं जिसके के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूकता किया जा रहा है। साथ ही सभी लोग आपस में
जागरूक हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी मतदान के लिये अपील कर रहें हैं।
===============
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 1 अप्रैल 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
=============
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत बुजुर्ग मतदाताओं का घर-घर जाकर किया जा रहा सम्मान
मंदसौर 1 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां के
माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्ग
मतदाताओं का घर-घर जाकर सम्मान किया जा रहा है एवं उन्हे मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा
है। उन्हें मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। उनको बताया जा रहा है कि वह बिना लाईन
में लगे मतदान कर सकते है उन्हे लाईन में लगने की आवश्यकता नहीं है। मतदान के माध्यम से जितनी
अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोकतंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो
सकेगा। मतदाता जागरूकता गतिविधियों अन्तर्गत जिले के ग्रामो में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ
दिलाई गई। सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में
अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को
बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म
व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग
करेगें ”।
================
मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 1 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव- गांव
में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाएं
हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे।
इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी
कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली
जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
==================
लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायत एवं जानकारी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
मंदसौर 1 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायतों के लिए कार्यालय कलेक्टर
भवन जिला मंदसौर के कक्ष क्रमांक 113 में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का
स्थानीय न . 07422- 235440, 235425 है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय हेल्पलाइन न. 1950 पर भी
संपर्क कर निर्वाचन संबंधी जानकारी ले सकते है, एवं शिकायत भी कर सकते है।
==============
निर्वाचन सम्पन्न होने तक जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर रहेगा प्रतिबंध
मंदसौर 1 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अवधि के दौरान कोलाहल पर नियंत्रण बनाए रखना
लोकहित में आवश्यक है। इस संबंध में मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 10 के
अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने
जिला मंदसौर की परिधि में निर्वाचन सम्पन्न होने तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के संबंध में
प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किया है। निर्वाचन अवधि के दौरान ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित
रहेगा। निर्वाचन प्रचार के समय ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने के लिए विधिवत अनुमति संबंधित
अनुविभागीय दंडाधिकारी/कार्यपालक दंडाधिकारी से लेना होगी। सर्वोच्च न्यायालय निर्णित रिट पिटिशन
(सिविल) क्रमांक 72/98 में ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण के संबंध में पारित आदेश दिनांक 18 जुलाई 2005 का
पालन सुनिश्चित किया जाना होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सुबह
6 से रात्रि 10 बजे तक की अवधि के लिए ही अनुमति प्रदान की जाएगी। अनुमति जारी करता अधिकारी,
शासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अधीन स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अनुमति देने या
निरस्त करने के लिए सक्षम होंगे।
=========
विधि महाविद्यालय की न्यास बैठक सम्पन्न
इस बैठक में राज्यसभा सांसद श्री बंसीलाल गुर्जर, नगरपालिका परिषद मंदसौर अध्यक्ष एवं पदेन ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, ट्रस्ट सचिव रघुवीर सिंह चुंडावत, ट्रस्टी सुखलाल पाटीदार ,गोपाल कृष्ण पाटिल, क्षितिज पुरोहित, पुखराज दशोरा उपस्थित रहे। बैठक में महाविद्यालय संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया गया।
===========
श्री जागेश्वर महादेव मंदिर में मनाया रंगारंग संगीतमय फाग महोत्सव
होरी-रसीया गीतो पर थिरके फाग प्रेमी
पतंजलि योग गुरू बंशीलाल टांक, दिलीप चौहान, संजय सोनी, विक्रम सोनी, भगवान जागेश्वर का विशेष पर्वों पर संगीत फुहारों से भगवान जागेश्वर का अभिषेक करने वाले गंधर्व परिवार के वरिष्ठ वायलीन वादक राजेन्द्र गंधर्व, संतोष गंधर्व, निलेश गंधर्व, केशव गंधर्व आदि ने रसिया-होरी गीत सुनाये।
तबला संगत प्रसिद्ध तबला वादक भगवतीलाल गंधर्व के सुपुत्र उस्ताद संतोष गंधर्व ने की, ढोलक पर संगत संतोष गंधर्व ने की।
उपस्थित रहे – पुजारी भगवतीगिर गोस्वामी, संजय सोनी बीड़वाल वाले, प्रकाश सोनी, दिनेश सोनी, गोविन्द खत्री, रमेश खत्री, ओम सोनी, नवीन सोनी, श्यामलाल भावसार, रमेशचन्द्र व्यास आदि।
==========
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 मई को
मंदसौर 1 अप्रैल 24/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर द्वारा बताया गया कि 11 मई 2024 को
नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। नेशनल लोक अदालत में लंबित एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों
कर निराकरण किया जाएगा।
=========================
काशी विश्वनाथ और उज्जैन महाकाल के दर्शन करने वालों को आज से एयरलाइंस की बड़ी सौगात
आज से इंदौर से बनारस की सीधी उड़ान शुरू वहीं बनारस से इंदौर पहुंचने में लगेंगे 2 घंटे, इससे पहले 2 गुना किराए पर लगभग 6 से 7 घंटे लगते थे
इंदौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की यात्रा हुई आसान..वाराणसी से रात 8:10 पर इंडिगो की फ्लाइट भरेगी उड़ान रात 10:15 पर पहुंच जाएगी इंदौर लगभग 2 घंटे 10 मिनट का होगा सफर
इंदौर से सुबह 8:25 पर बनारस के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट,लगभग 2 घंटे 15 मिनट में 10:40 पर पहुंच जाएगी बनारस।
========
जांगड़ा पोरवाल महिला मण्डल द्वारा होली महोत्सव के तहत पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
मन्दसौर। श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल मंदसौर द्वारा होली गोठ के अवसर पर पंच दिवसीय होली महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न मनोरंजक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।
जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस 2 अप्रैल को होली पर्व पर आधारित रंगारंग हाऊजी के साथ महिलाओं व बच्चों के लिए सामूहिक मनोरंजन से भरपूर विभिन्न खेल प्रतियोगिताए ,द्वितीय दिवस 3 अप्रैल को होली की हुड़दंग में महिलाओं व बच्चों के लिए हास्य कविता पाठ, तृतीय दिवस 5 अप्रैल को मिस पोरवाल प्रिंसेस व मिसेस पोरवाल क्वीन प्रतियोगिता, चतुर्थ दिवस 6 अप्रैल को रंग तेरस पर समाज का सामुहिक सहभोज, पंचम दिवस 8 अप्रैल को शाम 4 बजे से पुलिस कंट्रोल रूम नई आबादी से दशपुर कुंज तक माता गौरी व शंकरजी की भव्य गणगौर झेल निकाली जाएंगी ।इसमें सभी महिलाओं के लिए गणगौर राणीसा प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है ।
मार्गदर्शक मंडल निर्मला मांदलिया, गीता धनोतिया,गीता पोरवाल, पुष्पा मरच्या,संतोष फरक्या, किरण मांदलिया, अध्यक्ष कुसुम सेठिया, सचिव प्रमिला संघवी, कोषाध्यक्ष रेखा उदिया, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन ममता रत्नावत, हेमलता गुप्ता, हंसा डबकरा, सुनीता सेठिया, विद्या घाटिया, निधि गुप्ता, सुधा फरक्या, गुणमाला धनोतिया, कविता गुप्ता ने समाज की समस्त महिलाओं व बच्चों से अपील की हैं कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रतियोगिता में भाग ले व कार्यक्रमों को सफ़ल बनावें ।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने दी ।
=========
दशपुर बीसा पोरवाल ग्रुप ने गौशाला में गौवंश को कराया हरे चारे का आहार
इस अवसर पर लाभार्थी परिवार के वैभव पोरवाल व सिद्धार्थ पोरवाल का बहुमान किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के सचिव मनीष जैन रतलाम वाला, कोषाध्यक्ष प्रनेह जैन, आगामी अध्यक्ष नितिन जैन(भावगढ़ वाला), सदस्य विकास कोठारी, राहुल पोरवाल(प्रगति साड़ी), दिवी पोरवाल, हेजल पोरवाल आदि उपस्थित रहे। सभी का आभार सचिव मनीष जैन रतलाम वाला ने व्यक्त किया।
जांगिड़ ब्राहम्ण महासभा का होली मिलन समारोह संपन्न
समाज के लिए उल्लेखनीय सेवा देने वाले वरिष्ठ जनों का हुआ सम्मान
मंदसौर। अभा जांगिड़ ब्राहम्ण महासभा के तत्वावधान में मंदसौर शहर में संचालित तीनों पंचायतों के सदस्य एवं महासभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का होली मिलन समारोह नालछा माता मंदिर में आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह में समाज में उल्लेखनीय सेवा देने वाले वरिष्ठ समाजजनों का शॉल श्रीफल एवं सम्मान पत्र भेंटकर अभिनंदन किया। समारोह के मुख्य अतिथि महासभा के उप प्रधान शिवकुमार शर्मा, विशेष अतिथि अभा संगठन मंत्री सत्यनारायण शर्मा, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री नरेन्द्र जांगिड़, महिला महासभा की जिलाध्यक्ष श्रीमती हेमलता शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा शर्मा मंचासिन थे। समारोह की अध्यक्षता जांगिड़ ब्राहम्ण महासभा के जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा ने की। अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत महासभा के विभिन्न पदाधिकारियों ने किया जिसमें चंद्रप्रकाश शर्मा, महामंत्री अनिल तिवारी, सतीश शर्मा, कैलाश सुतार प्रमुख थे।
कार्यक्रम के आरंभ अतिथियों ने विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जिनमें प्रमुख रूप सर्वश्री भेरूलाल झलौया, मोहनलाल शर्मा, रूपचंद्र शर्मा, गोवर्धनलाल गाजवा, निरंजन शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, श्रीमती सोहनबाई शर्मा, श्रीमती लीलादेवी भावरेल, श्रीमती कलादेवी भावरेल का अतिथियों ने शॉल श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया। अभिनंदन पत्र का वाचन वरिष्ठ शिक्षक महेश शर्मा ने किया। अभा जांगिड़ महासभा ने मंदसौर शहर में कार्यरत पंचायतों के अध्यक्षों का भी सम्मान किया। जांगिड ब्राहम्ण पंचायत चंद्रपुरा ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक झलौया, जगतपुरा पंचायत के अध्यक्ष बंशीलाल पालेचा, नयापुरा पंचायत के संरक्षक दिनेश शर्मा का शॉल श्रीफल एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर अतिथियों ने सम्मान किया।
इस अवसर पर महिला महासभा द्वारा विभिन्न प्रतियिोगिताएं भी आयोजित कि गई जिसमें कपल प्रतियोगिता में कुणाल – प्रिया शर्मा को प्रथम, कल्पेश – अनामिका शर्मा को द्वितिय, दिप्ती – अखिलेश शर्मा को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किये गये।
महिलाओं की प्रतियोगिता में श्रीमती प्रभा विपिन शर्मा प्रथम, श्रीमती संगीता सुनील शर्मा द्वितिय, अनामिका शर्मा तृतीय पुरूस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बच्चों के भी विभिन्न गेम्स आयोजित किये गये। जिसमें अथर्व को प्रथम, एकत्र और भव्य को द्वितिय एवं यशु, प्रौवंश, सौनाक्षी को तृतीय पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार अशोक झलौया ने किया। आभार श्रीमती रेशमा अजय शर्मा ने माना।
==============’
हायर सेकेण्डरी विद्यालय डिगांवमाली 2023-24 का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा
डिगांवमाली :- शा. उ. मा. वि. डिगांवमाली का कक्षा 11 वीं का परीक्षा परिणाम 97% रहा । 11वीं कला एवं विज्ञान संकाय में – प्रथम श्रेणी में 14 विद्यार्थी , द्वितीय श्रेणी में 23 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे ।
विद्यालय में विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम – 100% रहा , वन्दिता-दशरथसिंह 73% लाकर प्रथम स्थान पर रही, कुसुम-जवाहरलाल 70% लाकर द्वितीय स्थान पर रही एवं शमीम 69% लाकर तृतीय स्थान पर रही ।
11वीं कला संकाय में – नासिर-आमीन 71% लाकर प्रथम स्थान पर, लक्ष्मी- शिवनारायण एवं पायल- गोपाल दोनों 63% लाकर द्वितीय स्थान पर अतुल-घनश्याम 61% लाकर तृतीय स्थान पर रहे ।
कक्षा 9वीं में परीक्षा परिणाम – प्रथम श्रेणी में 28 विद्यार्थी , द्वितीय श्रेणी में 17 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे ।इसी प्रकार कक्षा 9वीं में परीक्षा परिणाम 65.5 % रहा, विद्यालय के विष्णु-देवीलाल 83 % लाकर प्रथम स्थान पर, राधा – रमेश धनगर 79 % लाकर द्वितीय स्थान पर एवं भावना – सुरेश 78 % लाकर तृतीय स्थान पर रही ।
उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य श्री जीवन कुमार शर्मा एवं वरिष्ठ शिक्षक श्री गणेशराम ढोचावत, श्रीमती सपना कविश्वर, श्री सुभाष यादव, श्रीमती प्रियंका जोशी, सुश्री अनीता सोनी, श्री विशाल कुमार सैनी, सुश्री माया लचेटा, श्री राजेश श्रीमाल, श्रीमती अनीता सिंगार, श्रीमती अंजना मंडोवरा, श्री धर्मेन्द्र भावसार, श्रीमती विशाखा बामनिया, श्रीमती प्रतिभा राठौर एवं अन्य स्टाफ सदस्यों तथा जनपद अध्यक्ष श्री बसंत जी शर्मा व गाँव के सरपंच श्रीमती प्रेमबाई आंजना एवं सरपंच प्रतिनिधि श्री दशरथ आंजना, जनपद प्रतिनिधि श्री जयसिंह चौहान, श्री हरिवल्लभ शर्मा, श्री चतुर्भुज आंजना, श्री गोपाल सिंह आंजना , श्री बहादुरसिंहआंजना, श्री मोहनलाल चौहान एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी हैं।
============
वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर व प्रशासनिक अधिकारियों के सानिध्य में मनाया रंगपंचमी पर्व
प्रदेश अध्यक्ष पटेल मुकेश चनाल ने दी सभी को शुभकामनाएं
अ.भा. वाल्मीकि महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष पटेल मुकेश चनाल ने कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव को मंदसौर जिले के वाल्मीकि समाज के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि यहां का वाल्मीकि समाज बहुत परिश्रमी समाज है। तथा वाल्मीकि समाज द्वारा हर त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस पर कलेक्टर ने प्रसन्नता जाहिर की। श्री चनाल ने सभी को गुलाल लगाकर रंगपंचमी पर्व पर शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ घीसालाल केसरिया, बसंत परमार, दिलीप बागड़िया, भोपेश घारू, विष्णु मकवाना, महेश मकवाना, विक्की तंवर, प्रीतम सरसिया, शैलेन्द्र डागर, विनोद छपरी, महेन्द्र तंवर, सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे।
कु. सुहानी विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही
1 अप्रैल से विद्यालय आरंभ होगा
शाला के प्राचार्य जयेश नागर की शाला की प्रावीण्य सूची में प्रथम सुहानी श्यामदास 88 प्रतिशत, द्वितीय मुस्कान बाबरूलाल 87.60 प्रतिशत, तृतीय ममता बापूलाल गुर्जर 86.25 प्रतिशत रही।
कुल 21 बालक 24 बालिका दर्ज में से 20 बालक 23 बालिका कुल 43 परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें से 85 बालक-बालिका प्रथम श्रेणी में, 4 द्वितीय श्रेणी में व 2 को पूरक की पात्रता एवं 2 बालक/बालिका अनुत्तीर्ण रहे।
शाला के प्राचार्य जयेश नागर ने उत्कृष्ट परिणाम हेतु छात्र-छात्राओं, अभिभावक बंधुओं एवं विषयाध्यापक सर्व श्रीमती वंदना यादव, श्रीमती रेणुबाला जैन, श्रीमती कुसुम पाण्डे, श्री कमलेश शर्मा, श्रीमती तृप्ति तोमर, श्री ओमप्रकाश सूर्यवंशी, प्रयोगशाला सहायक श्री भारतलाल गौड़, श्री राधेश्याम यादव, श्री मांगीलाल गुप्ता, श्री ओमप्रकाश सोनी ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
संस्था प्राचार्य श्री नागर ने बताया कि दिनांक 1 अप्रैल 2024 से विद्यालय आरंभ होगा, प्रथम दिवस प्रवेशोत्सव मनाया जावेगा।
अमजद खान के जिलाध्यक्ष बनने पर शाकिर हुसैन गढ़वी, अजीजुल्लाह खान एडवोकेट, आबिद भाई मछलीवाले, हारून कुरेशी, जुल्फिकार शाह, शकील नुरानी, शानु भाई, मेहफूज भाई, फिरोज भाई, नासीर भाई दड़वाल, शाहरूख भाई, शोकत शाह आदि ने मुबारक बाद दी है एवं प्रदेश चेयरमेन सनावर पटेल का आभार व्यक्त किया है।