मंदसौरमंदसौर जिला
जिला मन्दसौर फोटोग्राफर एसोसिएशन का होली मिलन समारोह सम्पन्न
मन्दसौर। जिला मन्दसौर फोटोग्राफर एसोसिएशन का होली मिलन समारोह का आयोजन नालछा माता मंदिर परिसर में खुशनुमा माहौल में सम्पन्न हुआ। आयोजन में एसोसिएशन के सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी।
प्रारंभ में सभी ने माँ नालछा की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात् आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र ब्रिजवानी ने कहा कि फोटोग्राफर का कार्य विभिन्न रंगों को कैद कर प्रस्तुत करना होता है। इस कार्य को मंदसौर जिले के फोटोग्राफर बखूबी कर रहे है। मोबाइल के दौर में फोटोग्राफरों के समक्ष नई चुनौतियां खड़ी हुई है लेकिन फोटोग्राफर अपनी कला के बल पर इस क्षेत्र में अपना विशेष स्थान बनाये। आपने सभी फोटोग्राफरों से एकजुट होकर कार्य करने एवं एसोसिएशन को मजबूती प्रदान करने का आव्हान किया।
इस अवसर पर जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र ब्रिजवानी, सचिव गजेंद्र जायसवाल, महामंत्री अमित परमार, कोषाध्यक्ष लखन बाडोलिया, उपाध्यक्ष अनिल सुराह, सहसचिव सिद्धार्थ सैनी, सदस्य राजू ब्रिजवानी, जितेन्द्र त्रिवेदी, राकेश दुबे, विशाल शर्मा, विक्रम ब्रिजवानी, नितिन जैन, जितेन्द्र सोनी, विनोद ब्रिजवानी, मुकेश कनेसरिया, आशीष भट्ट, भारत ब्रिजवानी, हकीम बॉम्बे, नीरज उपाध्याय, कुणाल कश्यप, विनित खण्डूजा, राजेन्द्र श्रीहर, उमेश कुमावत, ऋषभ मेहता, संदीप दुबे, विशाल ब्रिजवानी, गौरव ब्रिजवानी, अरूण कुमावत, नीरज सेन, सौरभ जैन, सौरभ ग्वाला, राजेन्द्र भावसार, कल्पेन्द्र कुमावत, राजू लोहार, जितेन्द्र बैरागी, अंकित माली, सुरेश सेन, राहुल पाटीदार, पुष्कर पाटीदार, केतन प्रजापत, पंकज इंदौरा, राजेश मोयल, हीरालाल कहार आदि सदस्य शामिल थे। सचिव गजेन्द्र जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
प्रारंभ में सभी ने माँ नालछा की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात् आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र ब्रिजवानी ने कहा कि फोटोग्राफर का कार्य विभिन्न रंगों को कैद कर प्रस्तुत करना होता है। इस कार्य को मंदसौर जिले के फोटोग्राफर बखूबी कर रहे है। मोबाइल के दौर में फोटोग्राफरों के समक्ष नई चुनौतियां खड़ी हुई है लेकिन फोटोग्राफर अपनी कला के बल पर इस क्षेत्र में अपना विशेष स्थान बनाये। आपने सभी फोटोग्राफरों से एकजुट होकर कार्य करने एवं एसोसिएशन को मजबूती प्रदान करने का आव्हान किया।
इस अवसर पर जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र ब्रिजवानी, सचिव गजेंद्र जायसवाल, महामंत्री अमित परमार, कोषाध्यक्ष लखन बाडोलिया, उपाध्यक्ष अनिल सुराह, सहसचिव सिद्धार्थ सैनी, सदस्य राजू ब्रिजवानी, जितेन्द्र त्रिवेदी, राकेश दुबे, विशाल शर्मा, विक्रम ब्रिजवानी, नितिन जैन, जितेन्द्र सोनी, विनोद ब्रिजवानी, मुकेश कनेसरिया, आशीष भट्ट, भारत ब्रिजवानी, हकीम बॉम्बे, नीरज उपाध्याय, कुणाल कश्यप, विनित खण्डूजा, राजेन्द्र श्रीहर, उमेश कुमावत, ऋषभ मेहता, संदीप दुबे, विशाल ब्रिजवानी, गौरव ब्रिजवानी, अरूण कुमावत, नीरज सेन, सौरभ जैन, सौरभ ग्वाला, राजेन्द्र भावसार, कल्पेन्द्र कुमावत, राजू लोहार, जितेन्द्र बैरागी, अंकित माली, सुरेश सेन, राहुल पाटीदार, पुष्कर पाटीदार, केतन प्रजापत, पंकज इंदौरा, राजेश मोयल, हीरालाल कहार आदि सदस्य शामिल थे। सचिव गजेन्द्र जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।