वायडी. नगर पुलिस की कार्यवाही नाबालिग बालिका को जोधपुर (राज) से दस्तयाब कर आरोपी को किया गिरफ्तार

मंदसौर -पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देशो पर कार्यवाही करते अति. पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा श्री संदीप सिंह मंगोलियया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के नेतृत्व मे दिनांक 27.03.24 को सूचनाकर्ता पुनमचन्द पिता मोहनलाल भील उम्र 43 साल निवासी इन्द्रा कालोनी जिला मंदसौर द्वारा अपनी नाबालिग बालिका के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट पर से थाना वायडी, नगर मंदसौर पर अपराध क्रमांक 101/2024 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना उनि धर्मेश यादव व उनकी टीम द्वारा तकनिकी विश्लेशण लेकर अपने मुखबीर एवं व्यवसायिक कोशलता का उपयोग कर नाबालिग बालिका की हर संभावित स्थानो राजस्थान के चित्तोडगढ, अजमेर, जोधपुर मे तलाश करते दिनांक 28.02.24 को नाबालिग बालिका के जोधपुर (राजस्थान) मे होने की मुखबीर सूचना पर तत्काल मय फोर्स के रवाना होकर जोधपुर पहुंचे। जहा नाबालिग बालिका ( उम्र 17 वर्ष 02 माह) को आरोपी राहुल पिता राजु उर्फ अरूण मीणा उम्र 22 साल निवासी इन्द्रा कालोनी मंदसौर बहला-फुसलाकर, शादी का झांसा देकर ले गया था जिससे इजाफा धारा 366 ए किया बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया जहा से आरोपी को जेल भेजा गया एवं अपहृता नाबालिक बालिका को सहकुशल माता पिता को सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- राहुल पिता राजु उर्फ अरूण मीणा उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्र 02 इन्द्रा कालोनी मंदसौर
सराहनिय कार्यः- निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलिया, उनि. धर्मेश यादव, आर. 57 लक्ष्मण भाटी, आर 90 मनोज पड्या, मआर 75 पुजा कुँवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।