मंदसौरमध्यप्रदेश
शहर के श्री कोल्ड से लगे बड़े नाले को दफनाने का काम शुरू ?

जागो जिमेदारो नही तो शहर में नही बचेंगे नदी-नाले
शहर में जंगल राज,क्या भू-माफियाओं की जेब में सिस्टम!
सचिन जैन✍🏻
मंदसौर शहर के श्री कोल्ड से लगा सबसे बड़े नाला भी अब भू माफियाओं के चंगुल में आने वाला है। नाले के बाहर आसपास भराव डालना शुरू हो चुका है याने की दो तीन दिन में ही नाले को नाली का रूप देकर उस जगह पर व्यवसायिक माल खड़ा कर दिया जाएगा। अगर समय रहते जिमेदार नही जागे तो आने वाले समय में शहर में नदी नाले समाप्त ही हो जाएंगे। ऐसे भी शहर में जंगल राज चल रहा है जिसकी जहा मर्जी वहा अपना तम्बू तान रहा है। जिमेदारो को इस अतिप्राचीन बड़े नाले को नाली बनने से रोकना होगा नही तो आने वाले वक्त में आप जनता को क्या जवाब दोगे। ऐसे भी शहर के नर्सिंगपुरा, अभिनंदन, मेधदूत नगर, गांधी नगर क्षेत्र सहित कई जगह के नाले तो दफन हो हिंचुके है किंतु जो बच्चे है उनको तो बचा ही सकते है।