पीएम विश्वकर्मा योजना आचार संहिता में भी भरा रहे हैं ऑनलाइन फॉर्म

////////////////////////////
योजना के को लेकर किसी के पास कोई गाइडलाइन नहीं बैंक कर रही है फॉर्म को रिजेक्ट…
मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के आचार संहिता देश भर में लागू है इसके बाद भी पीएम विश्वकर्मा योजना के आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं ऑनलाइन की दुकानों वाले रोजाना सैकड़ो महिलाओं के फॉर्म जमा कर प्रिंटआउट महिलाओं को दे रहे हैं
-योजना को लेकर किसी के पास कोई गाइड लाइन नहीं, बैंक कर रही केस रिजेक्ट
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता देशभर में लागू है, इसके बावजूद पीएम विश्वकर्मा योजना के आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे है। विश्वकर्मा योजना को लेकर किसी के पास कोई गाइड लाइन नहीं है। शहरी क्षेत्र में ही 25 हजार से ज्यादा फार्म भरवाए जा चुके है। इसके पीछे कियोस्क संचालकों की मनमानी सामने आ रही है। आचार संहिता के चलते नगर निगम में वेरिफिकेशन के लिए फार्म लेना भी बंद कर दिया गया है। इसके बाद भी रोजाना सैकड़ों महिलाएं ऑनलाइन फार्म जमा कर प्रिंट आउट लेकर निगम पहुंच रही हैं।
करीब एक माह पूर्व गरीब महिलाओं को स्वरोजगार के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 शुरू हुई थी। इसमें महिलाओं को प्रशिक्षण देकर फ्री में सिलाई मशीन के लिए 15 हजार रुपए भी दिए जाने है। योजना सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय के तहत चलाई जा रही है। जिसमें ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है। योजना का लाभ लेने शहर में ही करीब 25 हजार से अधिक महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन किए है। कई बैंकों ने पीएम विश्वकर्मा के प्रकरणों को रिजेक्ट करना भी शुरू कर दिया है। इसका कारण पूर्व में परिवार के किसी सदस्य द्वारा पीएम स्वनिधि या अन्य योजना का लाभ लेना बताया जा रहा है।
निगम ने बंद किए फार्म जमा करना
आचार संहिता लागू होते ही निगम में पीएम विश्वकर्मा योजना के फार्म जमा करना भी बंद कर दिया है। निगम के जिम्मे योजना के फार्म सत्यापन करने का काम है। निगम द्वारा बोर्ड पर भी सूचना चस्पा कर दी गई है। वहीं, दूसरी ओर पीएम विश्वकर्मा योजना के फार्म ऑनलाइन अब भी भरे जा रहे है। पोर्टल बंद नहीं होने से बड़ी संख्या में महिलाएं रोजाना फार्म भरकर निगम में वेरिफिकेशन के ल।