इंदौर में परदेशीपुरा पुलिस ने बड़ी कारवाई पुलिस ने 8 किलो ब्राउन शुगर पकड़ी

इंदौर में परदेशीपुरा पुलिस ने बड़ी कारवाई की है। पुलिस ने 8 किलो ब्राउन शुगर पकड़ी है। पुलिस के सीनियर अधिकारी जल्द मामले का खुलासा करने की बात कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा की टीम ने यह कार्रवाई की है।
टीम को जानकारी मिली थी की परदेशीपुरा इलाके से ब्राउन शुगर की खेप पहुंचने वाली है। यहां से इसकी सप्लाई इंदौर के रास्ते आसपास के इलाकों में की जाएगी। पुलिस की टीम रात में दबिश दी। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी का नाम परशराम है। वह प्रतापगढ़ का रहने वाला है। दूसरा उसका साथी धर्मेन्द्र है। दोनों शहर के रास्ते दूसरे जिले में जाने वाले थे। लेकिन सप्लाई से पहले ही दोनों धरा गए। आरोपियाें ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के रास्ते म्यांमार तक ड्रक्स की तस्करी करते थे। आरोपियों के तार बांग्लादेश सहित अन्य राज्यो से जुडें हुए है। आरोपियों से पकड़ाई ब्राउन शुगर की अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 7 करोड़ रूपये है। मामले में सेन्ट्रल की एजेंसियो को भी जानकारी दी गई है।