समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 मार्च 2024 शनिवार

आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिलें में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
नीमच 29 मार्च 2024, कलेक्टर एवं जिला दण्डधिकारी नीमच श्री दिनेश जैन द्वारा नीमच
जिले में आगामी पर्व यथा गुडीपड़वा, चैत्र नवरात्र प्रारंभ, ईद उल फितर, अम्बेडकर जयंती
इत्यादि त्यौहारों के मद्देनजर जुलुस/चल समारोह के दौरान धार्मिक स्थलों पर अशोभनीय
नारेबाजी करने पर दण्डप्रकिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मंक आदेश जारी किया
गया है । साथ ही विभिन्न मोबाईल कंपनियों विक्रेताओं द्वारा बिना आवश्यक दस्तावेज के
सिम वितरित करने पर प्रतिबंध रहेगा । कोई भी मकान मालिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान के
मालिक, प्रबंधक अपने मकान अथवा संस्थान को उस समय तक किराये पर नही देगे, जबतक
कि किरायेदार का पूर्ण विवरंण संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को प्रस्तुत नही कर देते ।
दण्ड प्रकिया संहित 1973 की धारा 144 के तहत शेष प्रावधान कार्यालय जिला
मजिस्ट्रेट जिला नीमच के आदेश क्र./लो.स.निर्वा/आचार सहिता/2024/653 नीमच दिनांक
16.03.2024 अनुसार यथावत लागू रहेगे। उक्त आदेश 25 मई 2024 तक प्रभावशील रहेगा
तथा उक्त प्रभावशील अवधि में इस आदेश का उल्लंघन धारा 188 भारतीय दण्ड विधान
अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आवेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।
-00-
प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित
नीमच : 29 मार्च, 2024, लोकसभा निर्वाचन-2024 में प्रदेश के विभिन्न लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों
में चार चरणों मतदान होगा। राज्य शासन ने संबंधित क्षेत्रों में मतदान के दिन निगोशिएबल
इन्सट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक अवकाश तथा
सामान्य अवकाश घोषित किया हैं। प्रथम चरण में 19 अप्रैल (शुक्रवार) द्वितीय चरण में 26
अप्रैल (शुक्रवार) तृतीय चरण में 7 मई (मंगलवार) एवं चतुर्थ चरण में 13 मई (सोमवार) को
होने वाले निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए उक्त तिथियों में सामान्य अवकाश घोषित किया है।
-00-
सी-विजिल एप से हो रहा शिकायतों का त्वरित निराकरण
प्रदेश में 28 मार्च तक मिलीं 529 शिकायतें
नीमच : 29 मार्च, 2024 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि 16 मार्च से
आदर्श चुनाव आचरण संहिता लागू होते ही सी-विजिल एप पर शिकायतें प्राप्त होने लगी हैं। 28
मार्च तक प्रदेश के सभी जिलों से इस एप के माध्यम से कुल 529 शिकायतें प्राप्त हो चुकीं हैं।
इन सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण कर दिया गया है।
श्री राजन ने प्रदेश के नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि वे निर्वाचन में आदर्श
आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी प्रकार की सीधी शिकायत करना चाहते हैं, तो वे
सी-विजिल एप के माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित नागरिक को गूगल प्ले स्टोर
पर जाकर सी-विजिल एप डाउनलोड करना होगा। इसके लिए नागरिक को ऐसी किसी भी घटना
की जानकारी होने पर फोटो या वीडियो सी-विजिल एप पर अपलोड करना होगा। शिकायत
मिलने पर अगले 100 मिनट के भीतर कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श चुनाव आचरण संहिता के
उल्लंघन वाली शिकायतों के निवारण के लिए सी-विजिल एप तैयार किया गया है। इस एप के
माध्यम से कोई भी नागरिक राजनैतिक दलों या प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के
लिए किसी भी तरह से धन, सामग्री, कपड़े, जेवरात आदि का वितरण करने, मतदाताओं को
उनके पक्ष में मतदान करने के लिए धमकाने, मतदाताओं को स्वयं के वाहन से परिवहन करने,
किसी भवन स्वामी की अनुमति के बिना उसके भवन या दीवारों या परिसर पर प्रचार सामग्री
लगाने या दीवार पर विज्ञापन लिखवाने सहित अन्य प्रकार की शिकायतें कर सकता है।
-00-
लू से बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी
पानी, छाछ व अन्य तरल पदार्थो के सेवन करें
लू(तापघात) से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी
नीमच 29 मार्च 2024,गर्मी का मौसम प्रारम्भ हो गया है, अधिक तापमान के बदलाव से लू लगने की
संभावना होती है। इसके साथ-साथ खाद्य व पेय पदार्थों के दूषित होने की संभावनाऐं भी बढ़ जाती हैं।
सीएमएचओ डॉ.एस.एस. बघेल ने बताया,कि लू(तापघात)से बचाव के लिए हैं।आमजन धूप व गर्मी से
बचें। घर में हवादार, ठंडे स्थान पर रहें। बाहर जाना आवश्यक हो, तो सुबह व शाम के समय जाये।
अत्याधिक शारीरिक श्रम वाली गतिविधियां अधिकतम तापमान वाले घंटों में न करें। सफेद व हल्के रंग
के वस्त्रों का उपयोग करें, सिर को कपड़े या टोपी से ढ़कें। जूते-चप्पल तथा नजर के काले चश्में का
प्रयोग करें। धूप में जाने से पहले भोजन व पर्याप्त पानी पियें। पेय पदार्थों(नान अल्कोहॉलिक)जैसे नींबू
पानी, लस्सी, छांछ, जलजीरा, आमपना, दही, नारियल पानी आदि का सेवन करें। ताजा एवं स्वच्छ भोजन का
सेवन करें।
शिशुओं तथा बच्चों, 65 वर्ष से अधिक आयु के महिला व पुरूष घर के बाहर काम करने वाले,
मानसिक रोगियों तथा उच्च रक्तचाप वाले मरीजों का विशेष ध्यान रखें। बंद गाड़ी के अंदर का तापमान
बाहर से अधिक होता है। किसी को बंद पार्किंग में रखी गाड़ी में अकेला न छोड़ें। बहुत अधिक
भीड़,गर्म,घुटन भरे कमरों,रेल,बस आदि में यात्रा गर्मी के मौसम में अत्यावश्यक होने पर ही करें। यदि
किसी व्यक्ति को लू लगने का संदेह होता है, तो उसे तत्काल ठण्डे स्थान पर रखें। पानी, छांछ व अन्य
तरल पदार्थों को पर्याप्त मात्रा में ले। यदि आराम न लगे तो तुरंत निकट के अस्पताल में चिकित्सक
को दिखाकर, उपचार लाभ लें।
लू से बचाव के लिए रखें सावधानी-जिले में गर्मी के मौसम में लू से बीमार होने की संभावना हो सकती
हैं। ऐसे में हर नागरिक कि जिम्मेदारी है,कि वह अपने परिवार व स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए
लू से से बचे।
लू के प्रमुख लक्षण इस प्रकार है–गर्म लाल और सुखी आंखे होना, मतली या उल्टी आना, तेज सिरदर्द
होना, मांश-पेशियो में कमजोरी व दर्द होना, साँस फूलना या दिल की धड़कन तेज होना, घबराहट, चक्कर
आना या बेहोशी, शरीर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक होना। यदि इस प्रकार के
लक्षण दिखें, तो तुरंत नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक को दिखाए और उचित उपचार लें।
लू से बचने के लिए यह सावधानिया रखें– धूप में जाते समय सफ़ेद या हल्के रंग के सूती वस्त्र पहने,
पानी एवं पेय पदार्थ का अधिक सेवन करें। ठन्डे मौसमी फल खाए, बुजुर्गो का खास ध्यान रखें, सादा
खाना और तरल पदार्थो का सेवन करें। गर्दन के पिछले भाग, कान और सिर को गमछे या तोलिये से
ढ़क कर ही धूप में निकलें। रंगीन चश्मे व छतरी का उपयोग करें। तेज धूप के समय दोपहर 12 बजे से
शाम 4 बजे तक हो सके, तो इनडोर रहें।
-00-
===================
===============

तुलसी शालिग्राम विवाह आर्दश प्रेरणा का परिचायक -राधेश्याम सुखवाल,
सनातन धर्म पदयात्रा,
श्रीमद् भागवत एवं 108 तुलसी विवाह का विश्राम ,
नीमच 29मार्च (केबीसी न्यूज़) सनातन संस्कृति का मूल आधार शालिग्राम पूजन है।शालिग्राम को जिस जल में डाल दो वह गंगाजल हो जाता है। शालिग्राम जल पूजन से आत्मा में व्याप्त विकार और दोष दूर होते हैं।
तुलसी शालिगराम विवाह आदर्श प्रेरणा का परिचायक है।यह बात निंबाहेड़ा गौशाला के संत पंडित राधेश्याम सुखवाल ने कही। वे विश्व सनातन हिंदू रक्षा संघ के घर -घर तुलसी सालिगराम महा अभियान के अंतर्गत जय गणेश परिवार व लावण्या ग्रुप के तत्वाधान में बघाना बालाजी धाम पर श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा में बोल रहे थें । उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन से ही धार्मिक संस्कारों से जोड़ेंगे तो द्वेषता नहीं रहेगी। बच्चों का पूरा जीवन आनंद मय रहेगा। भक्त नेमा ,मीराबाई और कर्मा बाई ने जब भगवान को भोग लगाया तो उनकी आयु मात्र 7 -8 वर्ष की थी।तुलसी विष्णु को शिरोधार्य कर ही चढ़ाई जाती है।बच्चे बचपन से ही शिव की साधना आराधना तपस्या करें तो उनके जीवन में कभी कोई कष्ट नहीं आ सकता है।लोग अपनी बेटी का विवाह करने के लिए उच्च परिवार ,उच्च व्यवसाय, देखते हैं। शंकर भगवान के तो परिवार का ही पता नहीं था।संसार के सभी माता-पिता अपनी बेटी को परिवार सहित प्रसन्न रूप में देखना चाहते हैं।माता-पिता की सेवा से बढ़कर संसार में कोई बड़ा धर्म नहीं। मां का ऋण संसार में कोई उतार नहीं सकता है।
राजनेताओं से अपने गृह क्षेत्र में सड़के बिजली के विकास कार्यों की मांग नहीं करें उनसे अपने बेटे बेटियों के और अधिकारों की रक्षा के लिए कानून बनाने की बात करें।बेटे के जन्म पर खुशियां सभी मनाते हैं बेटियों के जन्म पर खुशियां बिरले ही लोग मानते हैं। शिव पार्वती विवाह परंपरा सनातन संस्कृति है। लिव इन रिलेशनशिप के कानून को समाप्त करना चाहिए।यह भारतीय संस्कृति के अनुरूप नहीं है।
इस अवसर पर संत राधेश्याम सुखवाल का आयोजन समिति द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रचार प्रसार के लिए पत्रकार अर्जुन सिंह जायसवाल को गौ माता का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
महाराज श्री ने कन्यादान दुल्हन की विदाई, तोरण द्वारा पूजन,
नारद मुनि संवाद, तुलसी विवाह,मीरा,विष्णु, प्रसंग आदि के महत्व पर वर्तमान परिपेक्ष्य में महत्व प्रतिपादित किया।
तुलसी विवाह आरती श्रीमद् भागवत पोथी पूजन में रेखा गोयल, अंजना अग्रवाल, ,राधिका मिश्रा, कल्याणी सोनी, कुसुम सोनी, कंचन सुराह आदि श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
…..
तुलसी शालिगराम विवाह बरात में झूमे श्रद्धालु
भगवान शालिग्राम की बारात रेलवे फाटक पेट्रोल पंप अंडर ब्रिज के समीप से बैंड बाजे भजन कीर्तन के साथ प्रारंभ हुई जो क्षेत्र के प्रमुख मार्गो से होती हुई बघाना बालाजी धाम तुलसी विवाह मंडप पंडाल पहुंचकर धार्मिक सामूहिक 108 तुलसी विवाह कार्यक्रम में परिवर्तित हो गई। बारात में महिला श्रद्धालु अपने हाथों में लड्डू गोपाल लिए सहभागी बनी। इस अवसर पर श्याम की दीवानी राधा रानी नाचे छोटो सो कन्हैया मेरा बांसुरी बजावे यमुना जी किनारे रास रचाए… प्यारी प्यारी जोड़ी लग राधेश्याम की…बहारों फूल बरसाओ मेरे भगवान आए हैं आज मेरे श्याम की शादी है सांवरिया सेठ दे दे थारो भरीयोडो भंडार छोटो ना पड़े… बन्नो म्हारो चारभुजा रो नाथ बन्नी म्हारी तुलसा लाड़ली …., लाल जोड़े में ऐसे शरमाई रे मेरी तुलसा दुल्हन बनके आई रे….,
आदि भजनों पर बाराती झुम उठे।शालिगराम बारात तुलसी विवाह के साथ ही कार्यक्रम का विश्राम हुआ।
==========
वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी गई 13 किलो 793 ग्राम ज्वेलरी
नीमच- जिले के जीरन थाना पुलिस ने चल्दु हाइवे पर चेकिंग अभियान चलाया , यहाँ अन्तर जिला बार्डर चेक पोस्ट हैं , जहां से गुजरते हुए एक मारुति सुजुकी कार को रोककर तलाशी लेने पर उसकी डीक्की में रखी गई बिना किसी बिल की बड़ी मात्रा में चांदी जब्त करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है