ज्योतिष दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश

क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 10मई 2023 बुधवार का राशिफल

******************************

क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 10मई 2023 बुधवार का राशिफल

ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी

जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान

एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर

7024667840,8085381720

==================

आज का सूर्योदय कालीन पंचाँग-

तिथि-ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी

वार- बुधवार

नक्षत्र-पूर्वाषाढ़ा

योग – साध्य

करण – तैतील

=================

मेष :- आज का दिन व्यापारीजन के लिये विशेष शुभ हैं,पूर्व निर्धारित कार्यों में आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे,आपके दांपत्यजीवन में खुशी का माहौल रहेगा, मानसिक सकारात्मकता में वृद्धि होगी।

=================

वृषभ :- निश्चय ही आज इस राशि के जातको कि आय में वृद्धि होगी।नौकरीपेशा लोगों को कार्यों में. अनुकूलता दिखेगी,कोई नया रिश्ता भी शुरू हो सकता है.नकारात्मकता आप पर हावी न हो जाएं, इसका विशेष ध्यान रखें।

======================

मिथुन :– आज का दिन लाभदायक साबित होगा. सगे- सम्बंधियों और मित्रों के साथ बाहर घूमने जाने की योजना बनेगी. शुभ अवसरों पर उपस्थित होने का मौका मिलेगा।

======================

कर्क :- मानसिक दुविधा के कारण आपको भय का अनुभव होगा. आपको स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याएं बनी रहेंगी,आपके मन में किसी विवाद की आशंका रहेगी, विरोधीजन आपके मार्ग में बाधा खड़ा कर सकते हैं।

=====================

सिंह :- आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना ले। परिजनों से कोई विशेष लाभ प्राप्त कर सकेंगे, प्रवास पर जाने की भी संभावना है. हालांकि आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा.

====================

कन्या :- नौकरी, व्यापार और समाज के सभी क्षेत्रों में आज का दिन लाभदायक साबित होगा. सगे- सम्बंधियों और मित्रों के साथ बाहर घूमने जाने की योजना बनेगी. शुभ अवसरों पर उपस्थित होने का मौका मिलेगा.

==================

तुला :- परिजनों से कोई विशेष लाभ प्राप्त कर सकेंगे. लेकिन कार्यक्षेत्र में किसी के साथ मतभेद हो सकता हैं, अतः बातचीत में सावधानी रखें.स्वाभाविक उग्रता को अंकुश में रखें

==================

वृश्चिक :- आज आपको कामकाज के सम्बंध में जागरूक रहना पड़ेगा. खर्च में अधिक वृद्दी देखने को मिलेगी।रिजनों के साथ आज का दिन आमोद-प्रमोद में व्यतीत होगा. शारीरिक और मानसिक प्रसन्नता रहेगी।

==================

धनु :- प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात सफल और आनंददायक रहेगी. कोई शुभ समाचार मिलेगा. मित्रों तथा स्नेहीजनों से उपहार मिलने में आनंद का अनुभव करेंगे. आनंददायक प्रवास होगा. दांपत्यजीवन में मधुरता रहेगी।

================

मकर :- सामान्य रूप से आज का दिन खुशहाली में व्यतीत होगा,लेकिन उत्तरार्द्ध में आपका मन नकारात्मक विचारों से घिर सकता है, क्रोध के कारण आपकी वाणी में कठोरता रहेगी. इस कारण परिजनों के साथ मतभेद संभव है।

===================

कुंभ :- आज शारीरिक ताजगी और प्रसन्नता का अनुभव होने से मन शांत रहेगा. काम में भी सफलता प्राप्त होगी. परिजनों और स्नेहीजनों के साथ संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. उनका सहयोग भी आपको प्राप्त होगा।

===================

मीन :– जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे, भाग्य से व्यापार में लाभ की उम्मीद कर सकते,घर में मेल-जोल का माहौल रहेगा. मां के स्वास्थ्य की चिंता होगी,नौकरीपेशा लोगों को किसी विशेष कार्य कि चिंता हो सकती है.

=====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}