सकोरें वितरण कर प्रारंभ किया पक्षी बचाओ अभियान

/////////////////////////
चीं-चीं करती चिड़िया करे पुकार, हमें बचाओ हमें बचाओ ।
हम सब ने ठाना है पक्षियों को बचाना है ,आदि नारें लगाकर
शामगढ़- भलाई की सप्लाई टीम के माध्यम से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गर्मियों में पंछी बचाओ अभियान के अंतर्गत पक्षियों के पानी पीने के लिए सकोरे (मिट्टी के जल पात्र) वितरण किए गए इस अभियान का आरंभ इस वर्ष स्काउट गाइड के बच्चों को अपने घर गांव और स्कूल में पक्षियों को पानी पिलाने की व्यवस्था हेतु शामगढ़ पुलिस थाना प्रांगण में सकोरे वितरण करके किया गया । इस अवसर पर स्काउट साथ भलाई की सप्लाई टीम के सदस्य गण पत्रकार गण एवं विशेष रूप से एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह उपस्थिति रही उन्होंने स्काउट छात्रों को पेड़ों पर तथा उच्च स्थान पर सकोरे लगाने में सावधानी के विषय में बताया ।
भलाई की सप्लाई के प्रमुख विशाल डाबी ने बताया कि गर्मियों का मौसम विशेष कर पक्षियों के लिए बहुत कष्टप्रद होता है उन्हें बचाने के लिए सभी को थोड़ा-थोड़ा प्रयास करना होगा कम से कम एक सकोरा पानी का भरकर छायादार स्थान में रख दे तो बहुत से पक्षियों की हम जान बचा सकते हैं । विकासखंड स्काउट प्रभारी राजेश पांडे तथा स्काउट काउंसलर जी.एल.भावसार ने बताया कि गर्मियों में तापमान बढ़ने से पक्षियों को प्यास बहुत ज्यादा लगती है,बिना पानी के काफी संख्या में पक्षियों की मौत हो जाती है । इसलिए सभी को अपने घरो आफिसों की छत पर सकोरे ( जल पात्र) में पानी व दाना पात्र जरूर रखा जाना चाहिए ताकि पक्षियों की जान बच सके । थाना प्रभारी उदयसिंह, सोहनसिंह सोलंकी अलावा एवं पुलिस थाना शामगढ़ में पदस्थ समस्त स्टाफ मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन विशाल डाबी द्वारा किया गया आभार पंडित श्री दीपक जी पुरोहित ने माना ।
भलाई की सप्लाई टीम के माध्यम से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गर्मियों में पंछी बचाओ अभियान के अंतर्गत पक्षियों के पानी पीने के लिए सकोरे वितरण किए गए इस अभियान का आरंभ इस वर्ष स्काउट गाइड के बच्चों को अपने घर गांव और स्कूल में पक्षियों को पानी पिलाने की व्यवस्था हेतु सकोरे वितरण करके किया गया इस अवसर पर स्काउट गाइड के प्रमुख गिरधारी लाल भावसार एवं बच्चों के साथ भलाई की सप्लाई टीम के सदस्य गण पत्रकार गण एवं विशेष रूप से एसडीओपी सीतामऊश्रीमती निकिता सिंह । थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा एवं पुलिस थाना शामगढ़ में पदस्थ समस्त स्टाफ मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन विशाल डाबी द्वारा किया गया आभार पंडित श्री दीपक पुरोहित ने माना।