मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 06 जून 2024, 

आचार्य श्री अभयसूरिजी का अमृत महोत्सव आज से शुरू
शाम को भक्ति संगीत का कार्यक्रम, कल होगा अमृत महोत्सव
कई उद्योगपति व मंत्री आ रहे है, सकल जैन समाज की नवकारसी भी होगी 

मंदसौर । कल 7 जून शुक्रवार को बही पार्श्वनाथ में  अभय अमृत उत्सव समारोह का आयोजन हो रहा है। जिसमें न केवल हजारों धर्मप्रेमी बाहर से भाग लेने आएंगे बल्कि पूरे सकल जैन समाज तथा ग्राम का प्रीतिभोज की आयोजित होगा।
यह समारोह तपागच्छ कार्यवाहक , गच्छाधिपति जैनाचार्य श्री अभयदेवसूरिश्वरजी म. सा. के जीवन के 75 वर्ष पूर्णता के निमित्त आयोजित हो रहा है। तथा इसे सफल बनाने में आचार्य श्रीमद् विजय मोक्षरत्नसूरीश्वरजी म. आदि, ठाणा जुटे हुए है। इस उपलक्ष्य में श्री विमल सुदर्शन चंद्र परमार्थिक जैन ट्रस्ट – उदयपुर – वही एवं श्री अभय अमृतवर्ष महोत्सव समिति द्वारा द्वि दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जाने की घोषणा की गई है। इसके अनुसार 6 जून 2024 को प्रातः 6 बजे श्री शांतिधारा अभिषेक तथा सांय 6.30 बजे महाआरती एवं संगीत संध्या होगी। दिनांक 7 जून से प्रातरू 8.45 श्री अभिनव सम्मेत शिखर तीर्थ तख्ती का अनावरण, श्री प्रकाशचंद रसकीलाल धारीवाल के हाथों से तथा ध्वज अमृत महोत्सव का समापन समारोह आयोजित है। बाद में प्रातरू 10.15 पर श्री बाबुलाल मिश्रीलाल भंसाली का सम्मान एवं दोपहर 1.30 पर महामांगलिक होगा। दोपहर 12.30 बजे से सकल जैन समाज की नोकारसी श्री संघ स्वामी वात्सल्य तथा पूरे ग्राम का भोजन होगा। यह भोज बही के श्री सम्मेद शिखर तीर्थ परिसर में ही होगा। इस अवसर पर जैन समाज के कई. अग्रणी उद्योगपति, कई राज्यों के मंत्रीगण पधार रहे है। कार्यक्रम की तैयारियां चल रही है।

===============

लायंस क्लब को प्राप्त हुआ सत्र का 19वां नेत्रदान

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर को सत्र का 19वां नेत्रदान श्री अशोक मारू के देहासवान पर प्राप्त हुआ। नानेश नगर निवासी श्री अशोक मारू के अरिहंत शरण होने पर परिजनों द्वारा स्वयं आगे आकर लायंस क्लब मंदसौर के माध्यम से नेत्रदान कराया गया। इस अवसर पर लायन अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन ने नेत्र उत्सर्जित किए। नेत्रदान में श्रीमती शशि नरेंद्र मारू का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर लायंस क्लब सचिव प्रेम पाटीदार, प्रोजेक्ट चेयरमैन विकास भंडारीलोकेंद्र धाकड़, जितेंद्र पोरवाल, जितेंद्र मित्तल, आशीष सिंह मंडलोई, सिद्धार्थ जैन ने उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा इस दुःखद घड़ी में पुनीत कार्य करने पर मारू परिवार को साधुवाद दिया।

================

पीएम श्री  शाला के शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ
मन्दसौर।  लोक संचालनालय के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था  डाइट मंदसौर में पीएम श्री  शाला के शिक्षकों का आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण दिनांक 5 जून 2024 को डाइट के प्राचार्य  डॉ दिलीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ ।
प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामना प्रेषित करते हुए अपेक्षा की गई की वे सकारात्मकता के भाव से प्रशिक्षण प्राप्त करें और प्रशिक्षण के दौरान की जाने वाली गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता  करें  ।
प्रशिक्षण के शुभारंभ के  अवसर पर   पीएम श्री  शालाओ के  प्रशिक्षण प्रभारी श्री आर डी जोशी द्वारा प्रशिक्षण की रूपरेखा पर प्रकाश डाला और बताया कि जिले में चयनित 5 पीएम श्री  शालाएं कंवला, हतुनिया, अजयपूर, कुचडोद और बुढा है वहां के शिक्षकों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है । समस्त प्रशिक्षणार्थियों को डॉ प्रमोद कुमार सेठिया द्वारा भी संबोधित किया। आभार श्री रामेश्वर डॉगी ने माना । इस  प्रशिक्षण समस्तं मास्टर ट्रेनर उपस्थित  थे।

=================

विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत स्काउट गाइड जिला संघ ने किया वृक्षारोपण

मंदसौर।भारत स्काउट गाइड जिला संघ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है । पर्यावरण को बचाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है ,वृक्षारोपण  व वृक्षों की सुरक्षा एवं संरक्षण ।  भारत स्काउट गाइड जिला संघ पर्यावरण सुरक्षा सप्ताह मना रहा है
इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड अंशुल बैरागी, जिला प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भोपाल श्रीमती दीपिका (शिल्पा) बैरागी ,जिला कमिश्नर स्काउट जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र डाबी, जिला रोवर्स कमिश्नर महंत एनडी वैष्णव ,जिला ऑडिटर महेश चंद्र गर्ग, जिला गाइड कमिश्नर एवं प्रभारी सचिव जिला संघ सलमा शाह, सहायक आयुक्त विकासखंड स्काउट  एडवोकेट राहुल माली, स्काउट  संयुक्त सचिव अशोक कुमार शर्मा,सह सचिव स्काउट जिला सुरेश चंद्र भावसार आदि उपस्थित रहे।
जिला मुख्य आयुक्त स्काउट अंशुल बैरागी ने बताया कि इस वर्ष हम अपना सीड बॉल कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग एक लाख सीड बॉल बनाने का लक्ष्य रखा गया है।  पूर्व में भी सीड बॉल का कार्यक्रम रखा गया था उसमें से लगभग 20% सीड बोल से पौधे पनप चुके हैं और वह धीरे-धीरे पेड़ का रूप लेते जा रहे है ।
5 वर्ष पूर्व धर्मराजेश्वर सहित जिन स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए थे उन पौधे
का संरक्षण भी किया गया और आज भी पौधे वृक्ष का रूप ले चुके हैं ।
पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण करना ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि वृक्षों की सुरक्षा और संरक्षण सबसे महत्वपूर्ण है भारत स्काउट गाइड वृक्षारोपण करती भी है किंतु उससे भी ज्यादा ध्यान उनकी सुरक्षा और संरक्षण पर देती है इसी कारण जिले में जो वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।
उनकी सतत  निगरानी की जा रही है, जिससे पौधे वृक्ष के रूप में पनप रहे हैं और अब उन वृक्षों पर पक्षियों की दाना और पानी के लिए सकोरे भी बांधे जा रहे हैं यह कार्यक्रम दिनांक 6 जून को राजीव गांधी क्रीड़ा परिसर में आयोजित किया जाएगा । उक्त जानकारी जिला स्काउट गाइड प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने दी।

=====================

गरोठ -नीट परीक्षा में गरोठ नगर की होनहार बिटिया समृद्धि सतीश  मांदलिया ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। पोरवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री दौलतराम जी माँदलिया की सुपौत्री एवं डॉक्टर श्री आलोक जी माॉदलिया की भतीजी समृद्धि माॉदलिया ने पहले ही प्रयास में बारहवी के साथ ही यह परीक्षा उत्तीर्ण की है।

समृद्धि ने 720 अंक में से 637 अंक प्राप्त कर यह सफलता अर्जित की है। इस सफलता पर बिटिया समृद्धि एवं मांदलिया परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

=============

मदरसा बोर्ड के 7 कर्मचारी संविदा सेवा से मुक्त किए गए

भोपाल।मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड ने 7 कर्मचारियों को संविदा सेवा से मुक्त कर दिया है। सचिव म.प्र. मदरसा बोर्ड एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त जानकारी अनुसार माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार 7 कर्मचारियों को संविदा सेवा से मुक्त कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार श्री असद यार खान, श्री मुहम्मद यूसुफ, श्री मदन पवार, कु. सीमा इल्यास, श्री अजीम खान, श्रीमती जलीलुन्निसा, श्रीमती शबनम का स्टे वेकेन्ट होने से माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सभी 7 लोगों को 4 जून 2024 को संविदा सेवा से मुक्त कर दिया गया है।

============

पुलिसकर्मियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया

मंदसौर पुलिस द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के गरोठ थाना एवम भेंसोदामंडी चौकी परिसर में थाने/चौकी के पुलिसकर्मियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

आज दिनांक 05 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मंदसौर पुलिस द्वारा जिले के गरोठ थाना एवम भेंसोदामंडी चौकी परिसर में थाना/चौकी के पुलिसकर्मियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

======

 

नीट परीक्षा में सीतामऊ नगर का हौनहार प्रतिभा केशव गुप्ता मुकेशजी गुप्ता (चिकला वाला )बर्तन वाला ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। केशव गुप्ता ने पहले ही प्रयास में बारहवी के साथ ही यह परीक्षा उत्तीर्ण की है।

केशव ने 720 अंक में से 630 अंक प्राप्त कर यह सफलता अर्जित की है। इस सफलता पर केशव गुप्ता एवं गुप्ता परिवार को पोरवाल समाज सीतामऊ की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं ।

 

==========

थाना सिटी कोतवाली पुलीस की तत्परता की कार्यवाही ने 2 साल की बच्ची को अपने परिजनो से मिलाया

पुलिस थाना सिटी कोतवाली पर आज दिनांक 5-6-24 को दो अज्ञात व्यक्ति, एक दो वर्ष की बालिका को थाना पर लेकर आए और बताया कि यह बालिका गांधी चौराहा के पास अकेली रो रही थी। इसके आसपास कोई परिजन नहीं थे। इसके साथ कोई दुर्घटना ना हो जाए इसलिए हम इसे लेकर थाने पर आवश्यक कार्यवाही हेतु लेकर आए हैं। उक्त बालिका को सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ी ही प्रेमपूर्वक तरीके से थाना सिटी कोतवाली पर बैठाया, जो बच्ची अपने माता-पिता का नाम भी नहीं बता पा रही थी। इस पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा बच्ची के फोटो को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया एवं तत्काल संबंधित क्षेत्र की चीता मोबाइल व वायर लेस द्वारा सुचना को आस पास के थानो पर प्रसारित किया की किसी बच्ची के गुम होने की सुचना किसी थाने पर प्राप्त होती है तो कोतवाली थाने से संपर्क किया जावे एवं थाने से महिला आरक्षक का बल गांधी चौराहा एवं शासकीय अस्पताल मदंसोर के पास पूछताछ व पतारसी हेतु रवाना किया। जो पुलिस बल द्वारा जिला अस्पताल के अंदर भी घूम फिर कर बालिका के परिजनों के संबंध में पतारसी करने का प्रयास किया, तो जानकारी मिली कि शामगढ़ के ग्राम आकली दीवान से परिजन डिलीवरी केस हेतु जिला चिकित्सालय मंदसौर आए थे, जहां उपचार की व्यवस्था के दौरान उक्त बच्ची वहां से चली गई एवं अनजाने में अस्पताल से बाहर आकर लावारिस अवस्था में पाई गई, जो बच्ची की तत्परता से कार्यवाही करने का परिणाम यह हुआ की बच्ची अपने परिजनों से वापस मिल पाई।

उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली के प्रधान आरक्षक 139 मनोहर मसानिया महिला आरक्षक 489 टीना कुंवर एवं 638 शानु राठौर तथा चीता मोटरसाइकिल पार्टी के आरक्षक 312 सुधीर राठौर एवं आर 77 देवेंद्र जावरवाल तथा 753 धर्मेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

====================

I.N.D.I.A. का ‘खटाखट’ वाला पैसा लेने पहुंची महिलाएं, कांग्रेस भी नहीं समझ पा रही

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में गारंटी कार्ड जारी कर महिलाओं को एक लाख रुपये देने की घोषणा की थी।‌ कांग्रेस सरकार बनाने के लिए बहुमत भले ही अभी तक जुटा नहीं पाई हो, लेकिन इसको लेकर अब हलचल शुरू हो गई है। नतीजे आने के बाद बुधवार सुबह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में महिलाएं गारंटी कार्ड लेकर पहुंच गईं।

================

विश्‍व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण

मंदसौर 5 जून 24/ विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत सीईओं श्री आरसी हालू के
मार्गदर्शन में जल संरक्षण को लेकर तालाब गहरीकरण एवं पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक
समन्वयक श्रीमती अर्चना भट्ट एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

=========
शासकीय आईटीआई गरोठ में प्रवेश के लिए 10 जून तक करें आवेदन

मंदसौर 5 जून 24/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था गरोठ के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि
आईटीआई गरोठ में प्रवेश के लिए 10 जून तक आवेदन कर सकते है। आवदेन करने के लिए
www.dsd.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते है।

============

पशु- पक्षियों में हिट स्‍ट्रोक से बचाव एवं उपचार संबंधी जानकारी के लिये करें सम्‍पर्क
पशु संजीवनी वाहन टोल फ्री नं 1962 पर कॉल कर उपचार करवा सकते है
मंदसौर 5 जून 24/ उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि पशु-पक्षियों में
हिट स्‍ट्रोक से बचाव एवं उपचार संबंधी जानकरी के लिये जिला/ विकासखंड स्‍तरीय कंट्रोल रूम में सम्‍पर्क
कर सकते है। कंट्रोल रूम में कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. डीके जैन एवं ब्रजेश
कुमार सुमन से दुरभाष नंबर 07422- 241294 एवं विकासखंड स्‍तरीय डॉ. मोहन मुवेल मदसौर
विकासखंड के मो. 7869118097, डॉ. ए.एच नवाब मल्‍हारगढ़ विकासखंड के मो. 9329635801, डॉ.
एस.डी कुमावत सीतामऊ विकासखंड के मो. 9425369477, डॉ. ममता सगर गरोठ विकाखंड के मो.
9826567873 एवं डॉ. बीडी. जैन भानपुरा विकासखंड के मो. 7509486206 पर सम्‍पर्क कर सकते है।
पशु संजीवनी वाहन टोल फ्री नं 1962 पर कॉल कर पशुओं का उपचार करवा सकते है।

==========

हत्या के मामले में आरोपीगण को 10 वर्ष का सश्रम का कारावास व 5000/- रूपये के अर्थदण्ड़ से दण्डित किया गया।

मंदसौर। जिला लोक अभियोजक कार्यालय मंदसौर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 14/05/2020 को न्याज मोहम्मद का पुत्र रियान अचेरी दरगाह के पास कबूतर लेने गया था उसी समय आरोपी राजा, फिरोज, गुड्डु, गुलाम उसे वहां मिल गये और रिश्तें की बात को लेकर आरोपी गुड्डु, गुलाम और बबलु ने उसे घेर लिया तब उसने फोन से अपने भाई रईस को सूचना दी। सूचना पर रईस, आमीन, जावेद और शाकीर आ गये जिनको भी आरोपीगण ने घेर लिया और उनके साथ माँ-बहन की गाली गलोच की और आरोपी राजा ने कुल्हाड़ी से जावेद को मारा तथा बबलु ने रईस को तलवार से मारा और फिरोज, गुड्डु, गुलाम ने झूमाझपटी की तथा घटना में जावेद को अस्पताल तक पहुंचने पर उसकी मृत्यु हो गई। उक्त घटना पर थाना वाई.डी. नगर मंदसौर के द्वारा धारा 341, 34, 302, 307, 506बी भा.द.सं. के तहत् आरोपी राजा पिता फिरोज मेवाती, जावेद उर्फ गुलाम पिता इशान खां, गुड्डु उर्फ रज्जाक पिता छोटे खां, ईमरान खां पिता छोटे खां, बबलु पिता फिरोज मेवाती, मुबारिक पिता छोटे खां, फिरोज पिता छोटे खां, परवीन बी पति एहसान खां निवासीगण ग्राम अचेरी तहसील व जिला मंदसौर के विरूद्ध कायमी की गई तथा सम्पूर्ण विवेचना कर अभियोगपत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
अभियोजन पक्ष की ओर से मामला प्रमाणित करने हेतु 17 साक्षीयों के कथन न्यायालय में करवाये गये तथा अभियोजन पक्ष के द्वारा न्यायालय में मामला प्रमाणित किया गया इस पर माननीय न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय मंदसौर (श्री आसिफ अब्दुल्लाह सा.) के द्वारा अभियोजन पक्ष पर विश्वास करते हुए आरोपी राजा पिता फिरोज निवासी ग्राम अचेरी एवं आरोपी परवीन बी पति एहसान खां निवासी अचेरी को 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 5000/-, 5000/- रूपये के दण्ड़ से दण्डित किया गया एवं आरोपी बबलु पिता फिरोज खां मेवाती को एक वर्ष एवं 2000/- रू. के अर्थदण्ड़ से दण्डित किया गया हैं। उक्त मामले में अभियोजन के पक्ष की ओर से सफल पैरवी लोक अभियोजक तेजपालसिंह शक्तावत एवं अपर लोक अभियोजक भगवतीलाल शर्मा एवं भगवानसिंह चौहान के द्वारा की गई।
==========
उद्यानिकी महाविद्यालय में पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता अभियान व पौधारोपण
अग्निशमन यंत्र के उपपयोग का लाइ डेमो दिया, महाविद्यालय को प्लास्टिक मुक्त व हरा भरा बनाने का आव्हान भी किया
मन्दसौर। राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ अरविंद कुमार शुक्ला के विशेष निर्देशन में उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आई एस  तोमर के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ. अंकित पांडे ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षक एवं समस्त स्टाफ ने महाविद्यालय के लान एवं प्रांगण में साफ सफाई का कार्य किया। वर्षा नजदीक होने पर इन्हीं स्थानों पर पौधारोपण भी किया जाएगा। सफाई कार्यक्रम के पश्चात आपदा प्रबंधन विषय पर  महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में डॉ. ओ पी सिंह द्वारा अग्नि सुरक्षा के विभिन्न उपायों के ऊपर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। विद्यार्थियों को अग्निशमन यंत्र का उपयोग करने का लाइव डेमो डॉ अंकित पाण्डेय द्वारा दिया गया। अधिष्ठाता आई एस तोमर ने विद्यार्थियों से महाविद्यालय को प्लास्टिक मुक्त एवं हरा भरा बनाने का आह्वान किया, साथ ही आपदा प्रबंधन पर भी अपने विचार प्रस्तुत किए । कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन एवं समन्वयं डॉ. रोशन गलानी एवं श्री प्रदीप तुर्कमाने द्वारा किया गया।
===============
जल संरक्षण रैली की तैयारी को लेकर नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने ली बैठक 
मंदसौर – मध्यप्रदेश शासन के आदेश अनुसार प्रदेश के समस्त नगरी निकायों में जल स्रोतों के संरक्षण एवं पर्यावरण जन जागरूकता हेतु दिनांक 6 जून गुरूवार को प्रातः 7:30 बजे गांधी चौराहा से महाराणा प्रताप चौराहा होते हुए तेलिया तालाब तक जन जागरूकता रैली निकाली जाएगी इस रैली को भव्य बनाने हेतु कल बुधवार को नपा अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने जलकार्य समिति के सदस्यों नगरपालिका के स्टाफ के साथ बैठक की बैठक में इस रैली को भव्य बनाने के संबंध में व्यापक चर्चा की गई और तय किया गया कि इस बैठक में नगर पालिका के अधिकारियों , कर्मचारीयो के साथ ही इस रैली में एनसीसी केडर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा उषा कार्यकर्ता भी शामिल हो ताकि पर्यावरण संरक्षण एवं जन संरक्षण का संदेश आमजनों तक पहुंचे इस बैठक में शामिल सदस्यों ने अपने सुझाव से नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर को भी अवगत कराया इस बैठक में जलकार्य सभापति श्री निलेश जैन ,रेडक्रॉस सोसायटी चेयरमेन श्री प्रीतेश चावला जलकार्य  समिति सदस्यगण श्रीमति माया भावसार, श्रीमती सुनीता भावसार, गोवर्धन कुमावत ,कमलेश सिसोदिया, नंदलाल गुजरिया, राकेश भावसार,नपा.प्रभारी  कार्यालय अधीक्षक अजय मारोठिया, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री हेमचंद शर्मा, सिटी मिशन के अजय शर्मा , जलकार्य शाखा लिपिक मोहम्मद शाहिद, भंडारगृह प्रभारी राजू निमा भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}