समाचार मध्यप्रदेश नीमच 28 मार्च 2024 शुक्रवार


=================
तुलसी पूजा तपस्या का फल कभी निष्फल नहीं जाता है -राधेश्याम सुखवाल,
सनातन धर्म पदयात्रा, श्रीमद् भागवत एवं 108 तुलसी विवाह का विश्राम आज,
नीमच 28 मार्च (केबीसी न्यूज़) घर आंगन में तुलसी का पौधा होता है।इसके नियमित विधि विधान से प्रतिदिन पूजा होती हो
उस घर में सुख समृद्धि शांति का वास होता है।
तुलसी पूजा तपस्या का फल कभी निष्फल नहीं जाता है। यह बात निंबाहेड़ा गौशाला के संत पंडित राधेश्याम सुखवाल ने कही। वे विश्व सनातन हिंदू रक्षा संघ के घर -घर तुलसी सालिगराम महा अभियान के अंतर्गत जय गणेश परिवार व लावण्या ग्रुप के तत्वाधान में बघाना बालाजी धाम पर श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा में बोल रहे थें । उन्होंने कहा कि जिस घर में तुलसी के पौधे का वास होता है उस घर में लक्ष्मी का निवास होता है।तुलसी माता का विधि विधान से नियम पालन करने से आत्मा का कल्याण हो जाता है। इस जन्म तो क्या अगले सात जन्म का कल्याण हो जाता है।
तुलसी पूजा विधान के मर्यादा का पालन के संस्कार बच्चों को सीखाना चाहिए ताकि वह सुख शांति के साथ जीवन यापन कर सके और अपने शिक्षा संस्कार के माध्यम से जीवन को सफलता की ऊंचाई की ओर ले जा सके। मनुष्य की यदि क्षमता हो तो मंदिर ,मूर्ति का निर्माण, यज्ञ, भंडारे का आयोजन करवाना चाहिए।यदि नहीं हो सके तो तुलसी के पौधे की विधि विधान से सेवा करना चाहिए तभी जीवन का कल्याण हो सकता है। तुलसी के पौधे पर प्रतिदिन सुबह जल चढ़ाना चाहिए रात्रि में इसका निषेध रहता है। तुलसी में जब भी जल चढ़ाया तो विष्णु के जल का पवित्र भाव रखकर ही चढ़ाना चाहिए।
धर्म स्थान पर कठिनाइयां रहती है ।सुविधाओं की व्यवस्था चाहिए तो राजनीति लोकसभा चुनाव में भाग लेना चाहिए
। अपने धन पर अहंकार नहीं करना चाहिए। भक्ति करे तो मीरा जैसी करना चाहिए।जीवन में अहंकार नहीं होना ही जीवन का सबसे बड़ा धन होता है।
सुख और अच्छाई चाहिए तो गरीब और दुखी वंचित को प्रसाद का वितरण करना चाहिए। कोई मांगलिक आयोजन करें तो पितरों को जल अवश्य तर्पण करना चाहिए। देवता भी जल से प्रसन्न होते हैं। गरुड़ पुराण कथा जीवन के बाद का सच कहती है। गरुड़ पुराण श्रवण करने से पितरों का मोक्ष होता है।किसी तीर्थ स्थान पर जाए तो पितरों को जल तर्पण अवश्य करना चाहिए। पितृ तृप्त तो होंगे तो परिवार में खुशहाली रहेगी।मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने वनवास में रहते हुए 12 साल तक राजा दशरथ को जल तर्पण किया था। एक दिन राम किसी कार्य में व्यस्त हो गए थे तो माता सीता ने राजा दशरथ को जल तर्पण किया था।
प्रतिदिन आरती के बाद प्रसाद वितरण हो रहा है।
महाराज श्री ने नारद मुनि संवाद, तुलसी विवाह प्रसंग आदि के महत्व पर वर्तमान परिपेक्ष्य में महत्व प्रतिपादित किया।
तुलसी विवाह आरती श्रीमद् भागवत पोथी पूजन में रेखा गोयल, अंजना अग्रवाल, ,राधिका मिश्रा, कल्याणी सोनी, कुसुम सोनी, कंचन सुराह आदि श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।
कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में राधेश्याम जी सुखवाल महाराज द्वारा गणपति स्थापना, चाक माताजी पूजन, शालिग्राम अभिषेक, शक्तिपीठ उत्पत्ति कथा के महत्व प्रकाश डाला गया। तथा हल्दी मेहंदी मोसारा भात, की परंपरा का निर्वहन किया गया।आज शुक्रवार 29 मार्च को बारात तुलसी विवाह के साथ ही कार्यक्रम का विश्राम होगा।
सिखवाल ब्राह्मण विकास समिति ने संत राधेश्याम सुखवाल का सम्मान कर लिया आशीर्वाद,

====================
शिव महापुराण कथा, अनुविभागीय अधिकारी ने कथा स्थल की सारी व्यवस्था समितियों की बैठक ली
गुरुवार को मनासा डाक बंगले पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवन बारिया ,एस डी ओ पी विमलेश उईके , तहसीलदार बी के मकवाना ने कथा स्थल की सारी व्यवस्था समितियों की बैठक ली जिसमें सभी अलग अलग बनी समितियों से उनके कार्यों की जानकारी ली व कुछ सुधार के सुझाव भी दिए गए।
आयोजन समितियों में मुख्य रूप भोजन व पानी के विषय पर चर्चा की गई भोजन व्यवस्था समिति ने अपनी रिपोर्ट शाम को एस डी एम पवन बारीया जी को सौंप देगी।
जल व्यवस्था को लेकर समिति ने कैसे क्या व्यवस्था की गई है।उसकी विधिवत जानकारी एस डी एम पवन बारीया को बताने के बाद कुछ ठंडे पानी के लिए कैनो की व्यवस्था भी करने की बात कही गई साथ ही पार्किंग व्यवस्था व वी आई पी पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा कर ली गई है। दशहरा मैदान के बजाय भाटखेड़ी बाय पास रोड़ पर नीमच से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के लिए मैदान तैयार किया जा रहा है मंन्दसौर रोड़ के लिए पुर्व कथा स्थल पर पार्किंग व्यवस्था के साथ ही दुआ मार्केट के पीछे टू व्हीलर वाहन पार्किंग की व्यवस्था के लिए चर्चा की गई। बसो के आने जाने वाले मार्गों में भी परिवर्तन किया जा रहा है।
==========
लोकसभा निर्वाचन में जिले के शतप्रतिशत मतदाता मतदान करें-श्री जैन
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने फेसबुक लाईव के जरिये मतदाताओं से किया संवाद
पचास से अधिक मतदाताओं ने किया अपनी जिज्ञासाओं का समाधान
नीमच 28 मार्च 2024, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को फेसबुक
लाईव के जरिये जिले के मतदाताओं से सीधा संवाद किया और उन्होने मतदाताओं से संवाद करते हुए
कहा कि जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 90 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा गया
है। मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढाने के प्रयास किए जा रहे है।
जिले में दिव्यांगजनों एवं 100 वर्ष से अधिक आयु के शतप्रतिशत मतदाताओं से मतदान अवश्य
करवाने के प्रयास किए जा रहे है। जिले के गत विधानसभा में 85 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले 90
मतदान केंद्रों पर शतप्रतिशत मतदान के विशेष प्रयास किए जा रहे है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने मतदाताओं से फेसबुक लाईव के जरिए
वोटर हेल्पलाईन के बारे जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधी विभिन्न जानकारियां, वोटर
हेल्पलाईन के जरिए ऑनलाईन मोबाईल से प्राप्त की जा सकती है। उन्होने मतदाता सूची के
पुनरीक्षण, मतदाता सूची में नाम जुडवाने, वोटर आईडी कार्ड बनवाने, मतदान केंद्रों पर उपलब्ध
सुविधाओं, मतदान प्रक्रिया, नि:शक्त मतदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं से संबंधित प्रश्नों के बारे
में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर ने आगामी ग्रीष्मकाल में बरतने वाली सावधानियों के बारे में
भी बताया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी जोक,
सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय, मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार, ई-गवर्नेंस मेनेजर श्री
संदीप पाटीदार भी उपस्थित थे।
इस फेसबुक लाईव के जरिये 50 से अधिक मतदाता जुडे और कलेक्टर श्री जैन से लोकसभा
निर्वाचन-2024 के संबंध में विस्तार से चर्चा कर, जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने फेसबुक लाईव के
जरिये मतदाताओं से संवाद करते हुए कहा, कि मतदान का अधिकार सबसे बडा अधिकार है। सभी
मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा,कि वोटर हेल्पलाईन नम्बर-1950 पर भी निर्वाचन संबंधी जानकारी
प्राप्त की जा सकती है। जिला एवं विधानसभा स्तर पर निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है, जो
24 घण्टे कार्यशील है। मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर
निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर, नाम जुडवाया जा सकता है। कलेक्टर ने कहा कि जिले के मतदान केंद्रों
पर बिजली, पानी, रैंप, शौचालय आदि की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई है। आदर्श मतदान केंद्र भी
बनाए जा रहे है। दिव्यांग तथा अशक्त मतदाताओं को आयोग के निर्देशानुरूप निर्धारित प्रकिया का
पालन करते हुए उनके घर पर मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकेगी।
-00-
आबकारी अधिनियम के एक प्रकरण में 96.480 लीटर अंग्रेजी शराब एवं वाहन राजसात
नीमच 28 मार्च 2024,अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ द्वारा आबकारी अधिनियम 2000 के
तहत एक प्रकरण में जप्तशुदा कुल 96.480 लीटर अंग्रेजी अवैध शराब एवं जप्त शुदा वाहन कार
क्वीड वाहन क्रमांक MP09 CB0526 को म.प्र. आबकारी अधिनियम 2000 की धारा 47 ‘’क’’ -3(क)
(3) के तहत शासन हित में राजसात किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी जिला नीमच को
निर्देशित किया है,कि वे जप्त शुदा वाहन की विधिवत नीलामी कर,प्राप्त राशि शासकीय कोष में जमा
कराएं। जप्तशुदा वाहन एवं मदिरा का विधिवत निराकरण करने का आदेश दिया गया है।
इस संबंध में पारित आदेशानुसार थाना बघाना के अपराध क्रंमाक.-17/2024धारा-34(2) आबकारी
अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर, 15 जनवरी 2024 को घटना स्थल तेलनखेडी फंटा आमरोड से आरोपी
रमेश पिता बालुराम धाकड निवासी कंजार्डा,श्यामसिंह पिता नरवरसिंह राजपूत, निवासी गुडली, थाना छोटी
सादडी एवं मौके से फरार आरोपी दिनेश पिता प्रेमचंद कुमावत निवासी गाडरियावास थाना छोटीसादडी,
पुष्पेन्द्र पिता नरेन्द्रसिंह राजपूत निवासी अंबावली थाना छोटीसादडी के कब्जे वाली कार क्वीड
वाहन क्रमांक MP09 CB0526 से कुल 96.480 लीटर अंग्रेजी अवैध शराब को म.प्र.आबकारी अधिनियम
की धारा 47 (क) के तहत राजसात करने हेतु प्रकरण एडीएम न्यायालय कों प्रेषित किया गया था।
-00-
जिला वेटलैण्ड संरक्षण समिति गठित
नीमच 28 मार्च 2024,म.प्र.पर्यावरण विभांग मंत्रालय भोपाल के आदेशानुसार जिला वेटलैण्ड संरक्षण
समिति का गठन किया गया है।जिला कलेक्टर इस समिति के अध्यक्ष है। जिला वन मण्डलाधिकारी,
सीईओ जिला पंचायत, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए, सीएमओ नगर पालिका, नगर परिषद, नगरीय क्षेत्रों के लिए,
जिला भू-बंदोबस्त अधिकारी(एसएलआर),कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कार्यपालनयंत्री जल
संसाधन, उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश, उपसंचालक कृषि विभाग, उप संचालक मछली पालन एवं
क्षेत्रीय अधिकारी म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस समिति के सदस्य है।
समिति के अध्यक्ष द्वारा नदी, तालाब, सरंक्षण से संबंधित इसके विशेषज्ञ(उदाहरणार्थ
महाविद्यालय के प्रोफेसर (जनता के प्रतिनिधि पर्यावरण संरक्षण के संबंध में कार्य करने वाले प्रतिष्ठित
नागरिकगण आदि के रूप में डॉ.प्रभावती भावसार, प्राध्यापक एवं एप्को क्लब संयोजन
मो.नं.7089976601, डॉ.अर्चना पंचोली, प्राध्यापक एवं जैव विविधता समिति सदस्य
मो.नं.9425187861, श्री जगदीशचन्द्र शर्मा संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था मो.नं.9425973604 एवं श्री
रमेश मौरे संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था मो.नं.9827277444 को शामिल किया गया है। म.प्र.राज्य
वेटलैण्ड प्राधिकरण एप्को पर्यावरण विभाग भोपाल के अधिकारी समिति के सदस्य रहेगें।
-00-
महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए मेंहदी प्रतियोगिता का सम्पन्न
नीमच 28 मार्च 2024,लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ
श्री गुरूप्रसाद के निर्देशानुसार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की टीम ने जनपद मुख्यालय से
40 कि.मी. दूर ग्राम कुण्डला में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओ के
साथ विभिन्न स्वीप गतिविधिया आयोजित कर, ग्रामीण महीलाओ को शत-प्रतिशत मतदान
करने की शपथ दिलाई गई। निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से ग्रामीणजनो एवं महीलाओ
को मतदान हेतु साक्षर किया गया एवं मतदान से संबंधित जानकारी दी गई।
महिलाओ द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए मेंहदी प्रतियोगीता आयोजित की गई।
महिलाओ ने रंगोली बना कर मतदाताओं को जागरूक किया। ग्राम में मतदाता जागरूकता
हेतु रैली निकाली गई। ग्रामीण जनो को मतदान दिवस के दिन शतप्रतिशत मतदान हेतु शपथ
दिलाई गई। ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव द्वारा वृद्ध मतदाता एवं नवीन मतदाताओ का
सम्मान किया गया। ग्राम की वृद्ध महिलाओ ने ग्रामीणों को शतप्रतिशत मतदान करने हेतु
प्रेरित किया तथा वृद्ध ग्रामीणजनो द्वारा सभी ग्रामवासियो से आने वाली मतदान तिथि 13
मई, 2024 को ग्राम में 100 प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया । नवीन मतदाताओ का
स्वागत किया।
कार्यक्रम में विकासखण्ड प्रबंधक श्री नरेन्द्र परमार, सहायक विकासखण्ड प्रबंधक श्री कमल
भूरिया, श्री महेन्द्र अलावा, श्री दीपक डावर म.प्र.डे.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन आदि
अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। ग्रामवासियों द्वारा उत्साहपूर्वक मतदाता जागरूकता
गतिविधियों में भाग लिया गया। उक्त जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत
मनासा श्री अरविन्द डामोर ने दी।
-00-
दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा की समय सारणी निर्धारित
नीमच 28 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत अनुपस्थित श्रेणी के अंतर्गत आने वाले 85 वर्ष
से अधिक आयु, दिव्यांग एवं कोविड सस्पेक्टेड और अफेक्टेड मतदाताओं को घर से मतदान करने
की सुविधा प्रदान करने की समय सारणी निर्धारित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
श्री दिनेश जैन ने बताया कि जिले में उपरोक्त श्रेणी के मतदाताओं को उक्त सुविधा प्रदान करने के
लिए पात्र एवं इच्छुक मतदाताओ को बीएलओ व्दारा रिक्त फार्म-12 डी का वितरण एवं पावती लेने
का काम 17 मार्च से 23 अप्रेल 2024 तक किया जावेगा। भरे गये हस्ताक्षरित फार्म-12 डी का
बीएलओ व्दारा संकलन कर उसी दिन एआरओ को जमा करवाए जाऐंगे। सेक्टर आफिसर व्दारा
प्रतिदिन वितरित एवं प्राप्त फार्मो की मॉनिटरिंग एवं एआरओ से समन्वय का कार्य सेक्टर आफिसर
करेंगे। एआरओ व्दारा फार्म-12 डी की प्राप्ति 17 मार्च से 23 अप्रेल 2024 तक की जावेगी।
आरओ, एआरओ व्दारा प्राप्त आवेदनों की प्रतिदिन जांच कर, स्वीकृत एवं अस्वीकृत करने का
कार्य 24 अप्रेल तक किया जावेगा। आरओ, एआरओ व्दारा संबंधित निर्वाचक को अस्वीकृति के संबंध
में 24 अप्रेल तक सूचित किया जावेगा। एआरओ व्दारा 25 एवं 26 अप्रेल को मतदान दलों की होम
विजिट के लिए रूट चार्ट एवं कार्यक्रम का निर्धारण कर मतदान हेतु विजिट की समय सारणी से
अभ्यर्थियों को अवगत कराकर, पावती प्राप्त की जावेगी।
होम वोटिंग वाले निर्वाचन की सूची हार्ड कॉपी में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों
को होम वोटिंग प्रारंभ होने के दिनांक से एक, दो दिन पूर्व प्रदान की जावेगी। होम वोटिंग हेतु मतदान
दल, (मतदान कार्मिक, माईक्रो आब्जर्वर, पुलिसकर्मी, बीएलओ, वीडियों ग्राफर आदि) का गठन एवं प्रशिक्षण
23 अप्रेल से 27 अप्रेल 2024 तक आयोजित किया जावेगा। आरओ, एआरओ व्दारा 3 मई 2024 तक
निर्वाचक नामावली में पीबी मार्क कर भौतिक रूप से पोस्टल बेलेट पेपर तैयार किए जायेंगे।
एआरओ/बीएलओ व्दारा 25 अप्रेल से पात्र मतदाताओं को घर से मतदान के निर्धारित तिथि एवं समय
के बारे में सूचना पत्र के माध्यम तथा अतिरिक्त साधनों के रूप में मोबाईल/फोन से सूचित किया
जावेगा। मतदान दल का प्रथम भ्रमण 2 मई से 6 मई 2024 तक पोलिंग टीम व्दारा मतदान की
गोपनियता का उल्लंघन किए बिना सभी पात्र मतदाताओं के घर जाकर वीडियोंग्राफी के साथ मतदान
प्रक्रिया संपन्न कराई जायेगी।
मतदान दल का व्दितीय भ्रमण 7 से 9 मई 2024 तक किया जाएगा। इसमें प्रथम भ्रमण में
अनुपस्थित पाये गये मतदाताओं के घर पर मतदान दल का व्दितीय भ्रमण किया जाएगा। मतदाताओं
व्दारा मत अंकित किये गये पोस्टल बैलेट मतदान दल व्दारा उसी दिन एआरओ को जमा करवाये
जायेंगे। यदि प्रथम विजिट के दौरान निर्वाचक नहीं मिलता है, तो व्दितीय विजिट संबंधी नोटिस उसके
निवास स्थान पर चस्पा करेंगे तथा वीडियोग्राफी भी कराएंगे।
-00-
उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल में प्रवेश चयन परीक्षा के माध्यम से होंगे
आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च तक आवेदन करें
नीमच 28 मार्च 2024,जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकासखण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों
में सत्र 2024-25 में कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु प्रक्रिया 15 मार्च 2024 से प्रारम्भ की गयी है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 है। राज्य ओपन बोर्ड के द्वारा प्रवेश हेतु प्रतिवर्ष
चयन परीक्षा का आयोजन किया जाता है। आवेदक एम.पी.ऑन लाईन के माध्यम से चयन
परीक्षा हेतु आवेदन प्रस्तुत करेंगे। चयन परीक्षा की तिथि पृथक से घोषित की जावेगी। चयन
परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को जिला स्तर पर संचालित शासकीय उत्कृष्ट
उ.मा.वि.नीमच तथा नीमच एवं जावद विकासखण्ड पर स्थित मॉडल स्कूलों में प्रवेश प्राप्त कर
अध्ययन का अवसर प्राप्त होता है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ट विद्यालयों एवं मॉडल
विद्यालयों में बेहतर व्यवस्थाऐं प्रदान की जाती है। उत्कृष्ट उ.मा.वि.नीमच में 16 मार्च 2024 से
हेल्प डेस्क प्रारम्भ की गई है। जहॉं से शिक्षक, पालक चयन परीक्षा के सम्बंध में आवश्यक
जानकारियां प्राप्त कर सकते है।
-00-
डेढ़ करोड़ रूपये नगदी सहित 31 करोड़ 92 लाख से अधिक मूल्य की सामग्रियाँ जब्त
नगद राशि, अवैध शराब, मादक पदार्थ, अमूल्य धातु की हुई जब्ती
नीमच 28 मार्च 2024 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है,कि लोकसभा
निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता 16 मार्च, 2024 से प्रभावशील होने के बाद पुलिस एवं अन्य
एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 26
मार्च तक 1 करोड़ 58 लाख 76 हजार 450 रूपये नगद राशि सहित 31 करोड़ 92 लाख 54 हजार 401
रूपये मूल्य की सामग्रियाँ जब्त की गयी हैं। इस दौरान 6 लाख 58 हजार 157 लीटर मदिरा भी
जब्त की गयी है, इसका मूल्य 10 करोड़ 56 लाख 21 हजार 800 रूपये है।इसी तरह 4 करोड़ 53 लाख
33 हजार 8 रूपये मूल्य के 8 हजार 696 किलोग्राम ड्रग्स और 3 करोड़ 32 लाख 52 हजार 934 रूपये
मूल्य की 152 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएँ जब्त की गई हैं। साथ ही 11 करोड़ 91 लाख 70
हजार 209 रूपये मूल्य की अन्य सामग्रियाँ (रेडीमेड, गारमेंट्स आदि) जब्त की गई हैं।
-00-
उपाय एप के जरिए होगा विद्युत शिकायत का समाधान
नीमच 28 मार्च 2024, विद्युत संबंधी शिकायत के निराकरण के लिये उपाय एप के माध्यम से
आसानी से समाधान किया जा रहा है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में उपाय एप डाउनलोड
करना होगा। आंधी, तूफान एवं अन्य कारणों से होने वाले विद्युत व्यवधान के निराकरण के लिए भी
उपभोक्ता मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपाय एप को डाउनलोड कर अपनी शिकायत का
त्वरित समाधान प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी ने बताया है कि बिजली उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर से
इस एप को निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। उपभोक्ता मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपाय
एप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करने के साथ ही शिकायत की स्थिति भी जान सकते हैं।
साथ ही बिजली बिल भी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।
बिजली उपभोक्ताओं के लिए उपाय एप के अनेक फायदे हैं। उपाय एप के रजिस्टर कम्पलेंट
ऑप्शन्स की सहायता से विद्युत व्यवधान या बिल संबंधी शिकायत दर्ज कर शिकायत क्रमांक प्राप्त
कर सकते हैं। शिकायत के निराकरण की स्थिति भी उपाय एप के माध्यम से जान सकते हैं। अपने
वर्तमान बिल को डाउनलोड करने के साथ ही बिल भुगतान भी किया जा सकता है। उपाय एप से
बिल का भुगतान करने पर उपभोक्ता को बिल डेस्क, एचडीएफसी बैंक पे-यू, गूगल पे, डेबिट कार्ड,
क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग इत्यादि ऑप्शन्स प्राप्त होते हैं। उपभोक्ता इनमें से किसी भी एक
माध्यम का चयन कर अपने बकाया विद्युत बिल का भुगतान कर तुरंत पावती प्राप्त कर सकते
हैं।
-00-
लोकसभा चुनाव के पहले वर्चुअल बॉर्डर मीटिंग अधिकारियों के साथ हुआ संवाद,
जानकारियां आदान-प्रदान की
नीमच 28 मार्च 2024, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है।
बुधवार को जिला प्रशासन की राजस्थान की सीमा से जुड़े अधिकारियों के साथ वर्चुअल बॉर्डर
मीटिंग हुई। मीटिंग में नीमच के अलावा प्रदेश के अन्य जिलो के कलेक्टर व एस.पी. के साथ ही
राजस्व, भीलवाडा जिले के कलेक्टर श्री नमीत मेहता, एस.पी.श्री राजन दुश्यंत भी जुड़े। चुनावी
प्रशासनिक तैयारियां, प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाहियों के दृष्टिगत नीमच कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन, एस.पी.श्री अंकित जायसवाल की वर्चुअल बैठक राज्य के
सीमावर्ती जिला राजस्थान के भीलवाडा, जिले के कलेक्टर एवं एसपी के साथ हुई। बैठक में
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में अपर कलेक्टर सुश्री लक्ष्मी गामड़ एवं उप जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री संजीव साहू तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिलों के संबंध में सामान्य जानकारी का आदान-प्रदान हुआ। सीमावर्ती मतदान
केन्द्रों के लोकेशन अनुसार जानकारियां दी। सीमा से लगे ग्रामों की सूची एक-दूसरे को दी गई।
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष लोकसभा चुनाव को लेकर असामाजिक तत्वों तथा अवैध शराब के नियंत्रण
पर भी चर्चा की।
राजस्थान, मध्यप्रदेश में निवास करने वाले फरारी स्थाई वारंटियों की सूची, बॉर्डर नाका स्थलों
की सूची, अवैध शराब बनाने तथा विक्रय, बॉर्डर नाका स्थलों की सूची, निर्वाचन के दौरान
वॉयरलैस कम्युनिकेशन, दोनों सीमाओं से लगे जिलों के थानों के प्रभारी, पुलिस अधिकारियों की
सूचियां का आदान-प्रदान किया। जिला बदर आरोपियों, चुनाव प्रभावित कर सकने वाले व्यक्तियों,
सांप्रदायिक तनाव की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों पर भी चर्चा कर कार्य योजना बनाई। बैठक में
दोनो जिले के अधिकारियों ने आपसी समन्वय से स्वतंत्रत, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन
सम्पन्न कराने में एक दूसरे का सहयोग करने का विश्वास दिलाया।
-00-
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला बनाई
नीमच 28 मार्च 2024, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था,जावद में लोक सभा
निर्वाचन 2024 की स्विप गतिविधि के अंतर्गत 28 मार्च 2024 को मतदाता जागरूकता के लिए
सभी प्रशिक्षणार्थियों और स्टाफ द्वारा संस्था परिसर में भारत के मानचित्र पर मानव श्रृंखला
निर्मित की गई। तत्पश्रात रैली निकालकर संस्था आईटीआई से रूपारेल बस्ती होते हुए पेट्रोल
पंप चोराहे पर मानव श्रृंखला निर्मित की और मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इसके साथ
ही संस्था में निर्मित सेल्फी पॉइन्ट पर सभी ने फोटो लेकर मतदाता जागरूकता का संदेश
दिया।
-00-
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप गतिविधियां आयोजित
नीमच 28 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता
अभियान के सम्बंध में आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम.) जनपद पंचायत मनासा के ग्राम
कुण्डला में विकासखण्ड प्रभारी श्री नरेंद्र परमार , सहायक विकासखण्ड प्रबंधक श्री कमल भूरिया,
श्री महेंद्र अलावा, श्री दीपक डावर एवं ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव , आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं
ग्रामीणजन द्वारा स्व-सहायता समूह की दीदीयों को, ग्राम के लोगो को जागरूक करने हेतु
विभिन्न गतिविधियों में मेंहदी लगाकर व रंगोली बनाकर जागरूक किया गया। सभी
ग्रामीणजनों को मतदान करने की शपथ दिलवाई गई एवं वरिष्ठ एवं युवा मतदाताओं का
स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत कुंडला की चौपाल पर मतदाता जागरूकता अभियान का
आयोजित किया गया।
==============
चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी 26 मार्च 2024 से प्रारंभ
नीमच 28 मार्च 2024, चना, मसूर, सरसों फसलों के उपार्जन हेतु जिले में 10 खरीदी केंद्रो की स्थापना की गई है।
खरीदी कार्य 26 मार्च 2024 से प्रारंभ होकर 31 अप्रेल 2024 तक किया जाएगा। खरीदी केंद्र पर खरीदी का कार्य
सप्ताह में 05 दिवस सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 8.00 बजे से शाम 8.00 बजे तक किया जाएगा। खरीदी केंद्र पर
कृषक तौल पर्ची शाम 6.00 बजे तक जारी की जाएगी। खरीदी केंद्रों पर 01 कृषक द्वारा 01 दिवस में 25 क्विंटल
उपज का विक्रय किये जाने की सीमा निर्धारित की गई है।
कृषकों द्वारा उपज विक्रय हेतु स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी गई है, जिसमें ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत
किसानों को अपनी उपज विक्रय हेतु एस.एम.एस. प्राप्त होने का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है। कृषक स्वयं
विक्रय हेतु उपार्जन केंद्र एवं उपज विक्रय की दिनांक का चयन ई-उपार्जन पोर्टल पर कर सकेगे। कृषकों द्वारा
स्लॉट बुकिंग https://mpeuparjan.nic.in/ पर की जा सकेगी। स्लॉट बुकिंग का कार्य कृषक द्वारा स्वयं के
मोबाईल, एम.पी. आनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र एवं उपार्जन केंद्र से की जा सकेगी।
चना, सरसों एवं मसूर हेतु उपार्जन/खरीदी केंद्रो की सूचीः-
——————————————————————————————————–
क्र. उपार्जन केंद्र का नाम स्थान गोदाम/मण्डी
———————————————————————————————————
1 सेवा सहकारी समिति, दडौली विनायक वेयर हाउस एवं एग्रो फेसीलिटी, डिकेन
2 विपणन सहकारी समिति, जावद मंडी प्रांगण, जावद
3 प्रा. कृषि साख सहकारी संस्था, चल्दु श्रीजी लॉजिस्टिक वेयर हाउस, चल्दु
4 सेवा सहकारी समिति, नीमच म.प्र. वेयरहाउस लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन,
गोदाम क्र.-08, डूंग्लावदा
5 सेवा सहकारी समिति, जवासा म.प्र.वेयरहाउस लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन, गोदाम क्र.-07,औद्यो.
क्षेत्र, पुलिस लाईन, नीमच
6 सेवा सहकारी समिति, मनासा बालाजी वेयर हाउस, क्र.-6 मनासा
7 विपणन सहकारी समिति, मनासा बालाजी वेयर हाउस, क्र.-13 मनासा
8 सेवा सहकारी समिति, बरलई जय जिनेन्द्र, वेयर हाउस, रामपुरा रोड़, जन्नोद
9 सेवा सहकारी समिति, कुकडे़श्वर गोपाल बसंत वेयर हाउस, कुकडे़श्वर
10 प्रा.कृषि साख सहकारी संस्था, धारडी उप कृषि उपज मंडी प्रांगण, सिंगोली
——————————————————————————————————————
-00-
किसान भाई लायसेंसी व्यापारी को ही विक्रय करें उपज
नीमच 28 मार्च 2024, कृषि उपज मण्डी नीमच के सचिव ने बताया कि किसान भाई कृषि
उपज फार्म गेट एप, सौदा पत्रक के माध्यम से खेत, गाँव, घर या मंडी प्रांगण में विक्रय करते
समय यह ध्यान रखें, कि जो भी कृषि उपज विक्रय की जा रही है, वह अनुज्ञप्तिधारी फर्म
(व्यापारी) को ही विक्रय करें, बगैर अनुज्ञप्तिधारी फर्म (व्यापारी) को अपनी कृषि उपज विक्रय
नहीं करें। कृषि उपज भराते समय कृषि उपज का भुगतान नगद प्राप्त करें तथा 1.99,999/- (एक
लाख निन्यानवें हजार नो सौ निन्यानवें) रूपये तक का नगद भुगतान उसी दिन प्राप्त करें तथा
उससे अधिक का भुगतान आर.टी.जी.एस./नेफ्ट के माध्यम से उसी दिन (रियल टाईम) प्राप्त
करें। किसी भी प्रकार का भुगतान विलम्ब की दशा में कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति, नीमच
के मोबाईल नंबर 9626675623, 9630337444, 9425368446 पर सम्पर्क करें।
-00-