नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 28 मार्च 2024 गुरुवार

 

=================

जिला पंचायत सीईओ ने ली विभागीय समीक्षा बैठक
11 सेक्‍टर सुपरवाईजरों को कारण बताओं नोटिस जारी

नीमच 27 मार्च 2024, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद की अध्‍यक्षता में बुधवार को जिला
पंचायत सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षकों की बैठक
आयोजित की गई। बैठक में विभागीय गतिविधियों की अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर
परियोजना अधिकारी श्री फखरूद्दीन बोहरा जावद एवं पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा जोहरि‍या नयागांव,
श्रीमती सरिता चौहान जावद, श्रीमती सुनीता मोड अठाना, श्रीमती उमा शर्मा नीमच ग्रामीण, श्रीमती
जहांआरा जाट, श्रीमती दीपिका नामदेव जीरन, सुश्री रानी आर्य लोडकिया, श्रीमती गिरजा शर्मा
रेवली देवली, श्रीमती रेखा गौड झांतला, श्रीमती शबाना बी ताल को कारण बताओ सूचना पत्र
जारी किये गये तथा कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर समाधानकारक नही होने पर दो
वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए है।
बैठक में अनुपस्थित पर्यवेक्षक श्रीमती श्‍वेता जैन सेक्टर मोरवन एवं श्रीमती जानी
मेघवाल सेक्टर सिंगोली एक दिन का अवैतनिक करने के निर्देश दिये गयें।

================

कलेक्टर श्री दिनेश जैन का फेसबुक लाईव मतदाताओं से करेगें सीधा संवाद आज
नीमच  27 मार्च  2024, कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन आज 28 मार्च
2024 गुरूवार को अपरान्‍ह 4 बजे से कलेक्‍टर कार्यालय नीमच के फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/dmneemuch पर लाईव होकर, जिले के मतदाताओं से सीधा संवाद
करेगें।
फेसबुक लाईव के माध्‍यम से कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जैन भारत
निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए किये जा रहे, प्रयासों के विषय में
जानकारी देगें। लोकसभा निर्वाचन तैयारियों के सन्‍दर्भ में चर्चा करेगें। साथ ही जिले में
लोकसभा निर्वाचन-2024 की निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी प्रश्‍नों के जवाब भी देगें। प्रश्‍न पूछने के
लिए लाईव के दौरान कलेक्‍टर नीमच के फेस बुक पेज
https://www.facebook.com/dmneemuch के कमेंट बॉक्‍स में जाकर अपने प्रश्‍न लिख सकते
है।

-00-

मतदाता जगरूकता अभियान के तहत महिलाओं को दिलाई शतप्रतिशत मतदान की शपथ
नीमच 27 मार्च 2024, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर जिला नीमच श्री दिनेश जैन, अपर
कलेक्टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री गुरुप्रसाद के निर्देशन में नवांकुर
संस्था समर्पण फाउंडेशन द्वारा सेक्टर जीरन में संस्था की सेक्टर प्रभारी दीपा चोरड़िया द्वारा
नगर विकास प्रस्फुटन समिति जीरन की महिलाओं की बैठक आयोजित कर, लोकसभा चुनाव
अंतर्गत मतदाता जगरूकता अभियान हेतु मार्गदर्शन दिया। बैठक में महिलाओं को शतप्रतिशत
मतदान करने के लिये प्रेरित करने हेतु सभी वार्डो में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के
लिये बताया तथा शतप्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई।

=================

स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्‍पन्‍न कराने में मीडिया की महत्‍वपूर्ण भूमिका है-श्रीमती गामड़

लोकसभा निर्वाचन 2024 तैयारियों के संबंध में मीडिया कार्यशाला सम्‍पन्‍न

नीमच 27 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में
बुधवार 27 मार्च 2024 को जिले के मीडिया एवं प्रेस प्रतिनिधियों की कार्यशाला एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी
गामड की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू,
सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री मयूरी जोक तथा प्रिंट एवं
इलेक्‍ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यशाला को सम्‍बोधित करते हुए, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड ने कहा, कि स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष
शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया सम्‍पन्‍न कराने में प्रिंट एवं इलेक्‍ट्रानिक मीडिया की
महत्‍वपूर्ण भूमिका है। उन्‍होने कहा, कि मतदाता जागरूकता अभियान में प्रेस जगत सहयोग करें और
लोकसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदाताओं को मतदान केंद्र पहुंचकर, मतदान
करने हेतु प्रेरित करें।
नेशलन लेवल मास्‍टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने इस कार्यशाला में आयोग के निर्देशों की विस्‍तार से
जानकारी दी। उन्‍होने प्रिंट एवं इलेक्‍ट्रानिक मीडिया में राजनैतिक विज्ञापनों की निगरानी, विज्ञापनों का
पूर्व प्रमाणिकरण, संदिग्‍ध पेडन्‍यूज, मीडिया मॉनिटरिंग एवं प्रमाणन समिति का गठन, समिति के कार्य,
विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणिकरण एवं विज्ञापन प्रकाशन के संबंध में ध्‍यान देने योग्‍य मुख्‍य बिंदु, पेड
न्‍यूज की परिभाषा एवं पेड न्‍यूज की पहचान, पेड न्‍यूज परखने के मापदण्‍ड, पेडन्‍यूज मॉनिटरिंग एवं
रिर्पोटिंग, फेक न्‍यूज, फेक न्‍यूज पर की जाने वाली कार्यवाही, ओपिनियन पोल एवं एक्जिट पोल के
संबंध में आयोग के निर्देश, निर्वाचन के दौरान पालन करने संबंधी दिशा निर्देश, एनबीएसए व्‍दारा
इलेक्‍ट्रानिक मीडिया के लिए जारी दिशा निर्देशों की विस्‍तार से जानकारी देते हुए कहा कि आयोग
व्‍दारा समस्‍त मीडिया फोरम से स्‍वैच्‍छि‍क अनुपालन की अपेक्षा की गई है। स्‍व–विनियमन ‘’पेड
न्‍यूज’’ मामले पर अंकुश लगाने का सर्वोत्‍तम विकल्‍प है। कार्यशाला में प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों
के प्रश्‍नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।

-00-

घर-घर मतदान के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 27 मार्च 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग व्‍दारा दिव्‍यांगों
एवं वरिष्‍ठ नागरिकों को घर से मतदान की सुविधा उपलब्‍ध कराने के संबंध में आयोग के नवीनतम
निर्देशों से अवगत कराने के संबंध में आज 28 मार्च 2024 को प्रात: 10.30 बजे कलेक्‍टोरेट कार्यालय
सभाकक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू ने मान्‍यता प्राप्‍त राजनैतिक दलों के जिले के
अध्‍यक्षों व सचिवों से इस बैठक में उपस्थित रहने का आगृह किया है।

-00-

================

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को निरस्त के आदेश के बाद आयोजन समिति व समाजसेवियों ने कलेक्टर से की मुलाकात

नीमच | जिले के मनासा में प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन एक परिवार द्वारा करवाया जा रहा है। मनासा एसडीएम द्वारा प्रयाप्त व्यवस्था नहीं होने का हवाला देकर कथा को निरस्त करने का आदेश जारी किया। जिसके बाद आज मंगलवार को कलेक्टर दिनेश जैन से आयोजन समिति व समाजसेवियों ने कलेक्टर से मुलाकात की ओर कथा को निरस्त नहीं करने का निवेदन किया और इस दौरान कलेक्टर ने सभी के साथ एक बैठक भी ली है जिसमें उन्होंने आयोजन के दौरान होने वाली व्यवस्थाओं और कमियों को दूर करने को लेकर चर्चा की है।वही समाजसेवियों का कहना है कि कथा को लेकर सभी समाज राजनीतिक दल और समाजसेवी इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी लेकिन प्रशासन आश्वस्त नहीं है जिसके चलते उन्होंने अनुमति को निरस्त कर दिया है। आयोजकों ने सभी व्यवस्था को 1 अप्रैल तक पूरा करने की आश्वासन दिया है।

===================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}