समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 29 मार्च 2024 शुक्रवार

====================
सीतामऊ पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया
मंदसौर सीतामऊ आगामी लोकसभा चुनाव के चलते सीतामऊ पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमे एसडीओपी निकिता सिंह ,थाना प्रभारी मोहन मालवीय और एसएसबी बटालियन बल मौजूद रहे।
==================
मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की रंगपंचमी पर्व पर निकलेगी भव्य रंगारंग गैर
मन्दसौर । मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज शहर पंचायत मंदसौर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रंग पंचमी पर्व पर समाज की भव्य गैर का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए समाज अध्यक्ष अर्जुन डाबर ने बताया कि रंगपंचमी पर्व पर 30 मार्च 2024 शनिवार को प्रातः 9.30 बजे श्री मां लालबाई फूलबाई मंदिर से पूजा अर्चना कर डीजे व ढोल के साथ गैर निकाली जाएगी। जहां से गैर प्रमुख मार्ग सराफा बाजार, सदर बाजार होते हुए कालाखेत में श्री चंद्रप्रकाश सोनी नारायणगढ़ वाले (धनराज ज्वेलर्स) के यहां सम्पन्न होगी।
मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज शहर पंचायत मंदसौर ने सभी समाजजनों से गेर में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है।
===============
भारतीय चार्टर्ड अकाउंटंेट की विश्व में लगातार मांग बढ़ रही है- सीए डॉ. अनुज गोयल
सीए का सेमीनार मंदसौर में सम्पन्न
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईसीएआई ईएसबी नई दिल्ली के चेयरमेन एवं सेंट्रल काउंसिल सदस्य सीए डॉ. अनुज गोयल ने बताया कि भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेट की विश्व में लगातार मांग बढ़ रही है। बेक ऑफीस वर्क के लिये भी भारतीय चार्टेड अकाउटेंट के पास दुनियाभर से काम आ रहे है। सीए इंस्टिट्यूट ने अपने मेंबर्स के लिये एक नया पोर्टल सीए कनेक्ट शुरू किया है, जिसमें इंडिया के सभी सीए की सही इनफार्मेशन और प्रोफाइल ऑनलाइन मिल पाएगी। आपने कहा कि कोई भी आमजन जो किसी भी सीए सर्विसेज़ को प्राप्त करना चाहते है, इस पोर्टल पर जाकर उस सीए से कनेक्ट कर सकती है। उन्होने ये भी बताया की आएसीएआइ का स्किल डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा सीए मेम्बेर्स की छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर लाने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं, जिनमे वर्कशॉप द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी तथा देश में उन प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा।
दूसरे सत्र के मुख्य वक्ता भीलवाड़ा सीए शाखा के पूर्व अध्यक्ष सीए निर्भीक गांधी ने विभिन्न प्रॉफेशनल अवसरो के बारे में अवगत कराते हुए बताया की आईसीएआई द्वारा अभी मेम्बर्स के लिए रेरा, कैपिटल मार्केट, बैंक ऑडिट, को ओपरेटिव सोसाइटी जैसे विषयो पर 25 सर्टिफिकेशन कोर्स ओर 4 डिप्लोमा कौर्स करवा रही है। वर्तमान मे प्रेक्टिस कर रहे सीए मेम्बर्स को परंपरागत कार्याे के साथ टेक्नालजी का उपयोग करना होगा ओर नए उभरते हुये सैक्टर मे विशेष ज्ञान के साथ अपनी प्रेक्टिस बढ़ानी होगी। वर्तमान मे इंटरनल ऑडिट, वित्तीय मॉडलिंग, कैपिटल मार्केट, इन्शुरेंस, ग्लोबल वर्किंग, वर्चुअल सीएफ़ओ, लिटिगेशन बैंकिंग जैसे क्षेत्र मे कई अवसर हमारे सामने है।
वर्कशॉप के तृतीय सत्र में बैंक ऑडिट विषय पर रतलाम ब्रांच के पूर्व चेयरमैन सीए प्रमोद नाहर द्वारा बैंक ऑडिट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। आपने बताया कि बैंकिंग सेक्टर अर्थव्यवस्था की एक महत्वपूर्ण धुरी होती है और विश्व के अनेक देशों में इस क्षेत्र में होने वाली गड़बड़ियों से कई देशों की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है इसलिए बैंक ऑडिट एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण ऑडिट है।
आपने बताया कि भारत जैसे विकासशील देश में बैंकिंग इंडस्ट्री में पब्लिक के लाखों करोड़ रुपए पब्लिक डिपॉजिट हे, इसलिए भी अंकेक्षक की जिम्मेदारी अत्यंत बढ़ जाती है तथापि कॉर्पाेरेट प्रेशर और व्यवसायिकता के चलते चार्टर्ड अकाउंटेंट को बैंक ऑडिट हेतु अत्यंत ही कम समय आवंटित होता है इसलिए सीए नाहर ने बताया कि हमें कम से कम समय में सूक्ष्मता और गहनता के साथ क्वालिटी बैंक ऑडिट को कैसे करना चाहिए। जिसमें प्रमुखता के साथ बैंकिंग क्षेत्र के एडवांस में परफॉर्मिंग असेट्स और नॉन परफॉर्मिंग असेट्स का क्लासिफिकेशन उनकी सिक्योरिटी का वैल्यूएशन और बैंक में उपलब्ध समस्त खातों में से सैंपल पद्धति के आधार पर किन-किन खातों को सैंपल में लिया जाना आदि महत्वपूर्ण विषय पर विस्तृत व्यवहारिक चर्चा की गई।
प्रारंभ में मंदसौर जिला शाखा के अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा के युग में ज्ञान के बल पर ही टीका जा सकता है और विश्व में भारतीय सीए अपने टेक्नोलॉजी ज्ञान में अव्वल है। जरूरत सिर्फ नेटवर्किंग की है। आपने कहा कि मंदसौर शाखा द्वारा मात्र तीन माह के अंदर ही राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित किया है। जिसमें भीलवाड़ा, गाजियाबाद, रतलाम, नीमच, मंदसौर के लगभग 90 सीए साथियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर अतिथि आयकर अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि देश की आर्थिक तरक्की में सीए का महत्वपूर्ण योगदान है। अतिथि परिचय उपाध्यक्ष सीए राजेश मण्डवारिया, कोषाध्यक्ष सीए नयन जैन व वरिष्ठ सीए रितेश पारिख ने दिया। सीए मोटो सांग का वाचन महिमा मोटवानी, नंदनी बैरागी, प्रेक्षा बाफना ने सीए अर्पित मेहता के मार्गदर्शन में किया। संचालन सीए आयुष जैन व सीए प्राज्वी जैन ने किया। आभार सचिव सीए विकास भण्डारी ने माना। उक्त जानकारी सी.पी.ई. कमेटी के चेयरमेन व पूर्व अध्यक्ष सीए विरेन्द्र जैन ने दी।
क्लब अध्यक्ष श्वेता पोरवाल ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षाविद् डॉ अनुरेखा जैन द्वारा होली के हर्बल कलर बनाने की वर्कशॉप का आयोजन किया गया। साथ ही इस अवसर पर लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल प्रतापगढ़ की प्राचार्य डॉ. आरती जैन द्वारा भी ‘‘वूमेन मेंटल हेल्थ’’ टॉपिक पर एक सेमिनार का आयोजन किया किया गया । शहीद दिवस के उपलक्ष्य में क्लब सदस्यों द्वारा मोमबत्ती जलाकर 5 मिनिट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर क्लब एडिटर नेहा संचेती, ट्रेजरार उर्वशी बेलानी, शोभिता पोरवाल, दीप्ति अग्रवाल, दीप्ति जैन, प्रीती रत्नावत, दिव्या काकरिया, नीता रिछावरा, श्वेता पांडे, प्रज्ञा डोसी, सुरक्षा चौधरी, मीना पोरवाल उपस्थित थे। मीटिंग का आयोजन डॉ. श्वेता पांडे ने किया और संचालन प्रज्ञा दोशी द्वारा किया गया।
क्लब द्वारा निर्मल ज्योति संस्थान के छात्रों के साथ होलिका पर्व मनाया गया। इस अवसर क्लब सदस्या दीप्ति जैन द्वारा सभी बच्चों को गुलाल और बिस्किट वितरित किए गए।साथ ही डिस्पोजल निर्माण हेतु कच्ची सामग्री भी दीप्ति जैन द्वारा प्रदान की गई। सभी का आभार क्लब सचिव पीनल भुता द्वारा माना गया।
======================
होली चातुर्मास की उपलक्ष्य में आयोजित विशाल धर्मसभा में आचार्य श्री ने की घोषणा
उक्त उद्गार परम पूज्य आचार्य श्री विजयराजजी म.सा.ने हर्ष विलास पैलेस में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने गुरूवार को देशभर से आये श्रीसंघों के प्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित श्रावक श्राविकाओं को कहा कि शांति की चाह में हम प्रार्थना करते है लेकिन फिर भी हमें शांति नहीं मिलती। शांति की चाह में संतों के पास जाते है उनके चातुर्मास कराते है लेकिन क्या हमें शांति (सकुन) का अनुभव होता है कि नहीं विचार करे जीवन में आशावादी बने निराशावादी रहेंगे तो हमें शांति का अनुभव नहीं होगा बल्कि हम और अधिक अशांति का अनुभव करेंगे इसलिये जीवन में निराश नहीं होवे।
धर्मसभा में इसके पूर्व जयपुर, ब्यावर, उदयपुर, इंदौर आदि कई श्रीसंघों के द्वारा आचार्य श्री विजयराजजी से वर्ष 2024 का वर्षावास (चातुर्मास) अपने-अपने नगरों में करने की विनती की गई। मंदसौर श्रीसंघ अध्यक्ष श्री विमल पामेचा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि होली चातुर्मास के दौरान आचार्य श्री की जो मंदसौर में स्थिरता रही उसके लिये हम सभी आचार्य श्री के आभारी है। आज होली चातुर्मास में बाहर से जो भी श्रीसंघ पधारे है हम उन सभी के प्रति आभारी है। मंदसौर श्रीसंघ को विगत 8 दिवस में आचार्यश्री के अमृतवाणी श्रवण करने का धर्मलाभ मिला है। मंदसौर श्रीसंघ के सभी उर्जावान साथियों ने होली चातुर्मास की व्यवस्थाओं में भरपूर सहयोग दिया है। धर्मसभा में श्रीसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री विरेन्द्र जैन सीए, युवा संघ राष्ट्रीय महामंत्री निर्विकार रातड़िया ने भी अपने विचार रखे। धर्मसभा में श्री साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू भुरठ (चेन्नई), पूर्व अध्यक्ष गजराज जैन, महिला संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजना कोचट्टा, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक विपिन जैन सहित बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। संचालन श्रीसंघ महामंत्री अनिल डूंगरवाल व शेखर कासमा ने किया।
चातुर्मास की स्वीकृतियां प्रदान की गई– धर्मसभा में आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. ने आगामी चातुर्मासों की स्वीकृति प्रदान की। देशभर से आये विभिन्न श्रीसंघों की मौजूदगी में आचार्य श्री ने श्रीसंघ से जुड़े साधु-साध्वियों के चातुर्मास की घोषणा की। जिसके अनुसार आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. एवं उपाध्याय श्री जितेशमुनिजी म.सा. आदि ठाणा का आगामी चातुर्मास उदयपुर (राज.), साधुश्रेष्ठ श्री पारसमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 का चातुर्मास इंदौर जानकी नगर (म.प्र.), मुनिश्रेष्ठ श्री प्रेममुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 का चातुर्मास सूरत-वेसू (गुज.), श्री नवीनप्रज्ञजी म.सा. आदि ठाणा-5 का चातुर्मास वसई गांव (महा.), श्री कौशलमुनिजी म.सा. आदि ठाणा-3 का चातुर्मास ब्यावर (राज.), महाश्रमणीरत्ना महासती श्री सूर्यकांता जी म.सा. आदि ठाणा का चातुर्मास उदयपुर (राज.), महाश्रमणीरत्ना महासती श्री प्रभावतीजी म.सा. आदि ठाणा-7 का चातुर्मास आसीन्द (राज.), महासती श्री पुष्पावती म.सा. आदि ठाणा-4 का चातुर्मास सोजत रोड़ (राज.), महासती श्री कीर्तिश्री म.सा. आदि ठाणा-6 का चातुर्मास छनेरा (म.प्र.), महासती श्री इन्द्रप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा का चातुर्मास रामपुरा (म.प्र.), महासती श्री मृदुला श्रीजी म.सा. आदि ठाणा का चातुर्मास भोपाल (म.प्र.) के लिये स्वीकृतियां प्रदान की गई है। इस धर्मसभा में अन्य साधु साध्वियों के भी चातुर्मास स्वीकृत किये गये है।
आचार्य श्री ने किया विहार- धर्मसभा के उपरांत सायंकाल आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. व उपाध्याय श्री जितेशमुनिजी ने कई साधु-साध्वियों के साथ प्रतापगढ़, राजस्थान की ओर विहार किया। दोपहर में महामंागलिक के उपरांत आचार्यश्री ने मंदसौर श्रीसंघ से जुड़े श्रावक-श्राविकाओं व नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी से खानपुरा जैन स्थानक की ओर विहार किया। आचार्य श्री के विहार के दौरान नगर के नागरिकों ने उनके दर्शन वंदन का भी लाभ लिया।
स्वीप गतिविधियों के क्रियान्यन हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
मंदसौर 28 मार्च 24/ नोडल अधिकारी(स्वीप) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत
मंदसौर के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदाता जागरूकता के संबंध मे आवश्यक दिशा
निर्देशों से अवगत कराने हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष सुशासन भवन
मंदसौर में किया गया है। कार्यशाला में स्वीप सहायक नोडल अधिकारी श्री पीसी चौहान महिला एवं बाल
विकास विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी तथा जिले के समस्त विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी
मौजूद थे।
कार्यशाला में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों
के आयोजन के संबंध में बताया गया। जिसके अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकालना, नागरिकों
को मतदान की शपथ दिलाना, जगह-जगह मतदाता जागरूकता के नारे लिखना, विभिन्न प्रकार की
प्रतियोगिताऍं आयोजित करना, स्कूल, कॉलेज एवं चौपाल पर चुनावी पाठशाला का आयोजन करना, बुजुर्ग
एवं वृद्ध नागरिकों का सम्मान करना इत्यादि गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया।।
कार्यशाला में बताया गया कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एवं मतदाता को जागरूक किये जाने
के लिए इस प्रकार के आयोजन किया जाना हैं विशेष तोर पर जहॉं जिस क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम हो
एवं ग्रामीण स्तर के नागरिक जो साक्षर नहीं है, जिन्हें लोकतंत्र कि जानकारी नहीं हैं उन्हें जागरूक किये
जानें हेतु इस प्रकार की गतिविधियों को आयोजन किया जायें । कार्यशाला में बताया गया कि स्कूल एवं
कॉलेज की कक्षाओं में चुनावी पाठशालाओं का आयोजन किया जाये एवं उन पाठशाला में निर्वाचन की
सम्पूर्ण प्रक्रिया से विद्यार्थियों को अवगत कराया जाये इस आयोजन हेतु स्कूल एवं कॉलेज में एक शिक्षक को
स्वीप गतिविधियॉं का नोडल बनाया जाये। स्वीप गतिविधियों के आयोजन को सम्पन्न कराये जाने हेतु
इस माह में फाग महोत्सव के विभिन्न प्रकार के त्यौहारो एवं आने वाली चेत्र नवरात्री के अवसर पर
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका एवं स्कूल के शिक्षकों व शासकिय कर्मचारियों एवं अन्य नागरिकों के द्वारा
अनिवार्यत: किया जाये ।
===============
एपिक कार्ड के साथ सेल्फी लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे
मंदसौर 28 मार्च 24/ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गांव-गांव में मतदाताओं को जागरूक
करने के लिए हर तरह की गतिविधि का प्रयोग किया जा रहा है। इन गतिविधियों में मतदाताओं द्वारा
एपिक कार्ड के साथ सेल्फी ले कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
मतदाताओं में मतदान के प्रति गहरी रूचि एवं उत्साह देखा गया। नए मतदाताओं का कहना है कि हम
इस बार जरूर मतदान करेंगे तथा देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम अपना अहम योगदान भी
देंगे। इसके साथ ही मतदाताओं को किस तरह से मतदान करना है। मतदान करने से क्या फायदा है
आदि के संबंध विस्तार से बताया। यह सभी गतिविधियां स्वीप के माध्यम से की जा रही है। स्वीप
गतिविधि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
==================
मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए किया जागरूक
मंदसौर 28 मार्च 24/ भारत निर्वाचन आयोन के तहत जिले में स्वीप गतिविधियों का संचालन जोरो
से चल रहा हैं जिसके के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूकता किया जा रहा है। साथ ही सभी लोग आपस में
जागरूक हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी मतदान के लिये अपील कर रहें हैं।
================मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 28 मार्च 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। ''हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
===================
मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 28 मार्च 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव- गांव
में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाएं
हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे।
इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी
कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली
जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
==============
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत बुजुर्ग मतदाताओं का घर-घर जाकर किया जा रहा सम्मान
मंदसौर 28 मार्च 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां
के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्ग
मतदाताओं का घर-घर जाकर सम्मान किया जा रहा है एवं उन्हे मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा
है। उन्हें मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। उनको बताया जा रहा है कि वह बिना लाईन
में लगे मतदान कर सकते है उन्हे लाईन में लगने की आवश्यकता नहीं है। मतदान के माध्यम से जितनी
अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोकतंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो
सकेगा। मतदाता जागरूकता गतिविधियों अन्तर्गत जिले के ग्रामो में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ
दिलाई गई। सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि "हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में
अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को
बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म
व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग
करेगें ”।
===================
रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 28 मार्च 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 कें अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव गांव में
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महिलाएं रंगोली
बनाकर संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला
बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस
कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे
हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
===================
प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित
मंदसौर 28 मार्च 24/ लोकसभा निर्वाचन-2024 में प्रदेश के विभिन्न लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में
चार चरणों मतदान होगा। राज्य शासन ने संबंधित क्षेत्रों में मतदान के दिन निगोशिएबल इन्सट्रूमेंट्स
एक्ट की धारा 25 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश
घोषित किया हैं। प्रथम चरण में 19 अप्रैल (शुक्रवार) द्वितीय चरण में 26 अप्रैल (शुक्रवार) तृतीय चरण
में 7 मई (मंगलवार) एवं चतुर्थ चरण में 13 मई (सोमवार) को होने वाले निर्वाचन को दृष्टिगत रखते
हुए उक्त तिथियों में सामान्य अवकाश घोषित किया है।
============
उपाय एप के जरिए होगा विद्युत शिकायत का समाधान
मंदसौर 28 मार्च 24/ विद्युत संबंधी शिकायत के निराकरण के लिये उपाय एप के माध्यम से
आसानी से समाधान किया जा रहा है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में उपाय एप डाउनलोड
करना होगा। आंधी, तूफान एवं अन्य कारणों से होने वाले विद्युत व्यवधान के निराकरण के लिए भी
उपभोक्ता मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपाय एप को डाउनलोड कर अपनी शिकायत का त्वरित
समाधान प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी ने बताया है कि बिजली उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर से इस एप को
निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। उपभोक्ता मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपाय एप के माध्यम
से अपनी शिकायत दर्ज करने के साथ ही शिकायत की स्थिति भी जान सकते हैं। साथ ही बिजली बिल
भी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।
बिजली उपभोक्ताओं के लिए उपाय एप के अनेक फायदे हैं। उपाय एप के रजिस्टर कम्पलेंट
ऑप्शन्स की सहायता से विद्युत व्यवधान या बिल संबंधी शिकायत दर्ज कर शिकायत क्रमांक प्राप्त कर
सकते हैं। शिकायत के निराकरण की स्थिति भी उपाय एप के माध्यम से जान सकते हैं। अपने वर्तमान
बिल को डाउनलोड करने के साथ ही बिल भुगतान भी किया जा सकता है। उपाय एप से बिल का
भुगतान करने पर उपभोक्ता को बिल डेस्क, एचडीएफसी बैंक पे-यू, गूगल पे, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड,
यूपीआई, नेट बैंकिंग इत्यादि ऑप्शन्स प्राप्त होते हैं। उपभोक्ता इनमें से किसी भी एक माध्यम का चयन
कर अपने बकाया विद्युत बिल का भुगतान कर तुरंत पावती प्राप्त कर सकते हैं।