समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 मार्च 2024 गुरुवार
/////////////////////////
विभाग के सभी सदस्यों ने एक साथ अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में शिरकत कर रचा नया कीर्तिमान
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के अंग्रेजी विभाग के सभी प्राध्यापकों द्वारा ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी सुवाखेड़ा नीमच के ” ईमपावरिंग द फ्यूचर फोस्टरिंग सस्टेनेबल ग्रोथ थ्रू इनौवेशन्स” विषय पर आयोजित पहले दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत कर शोध पत्रों की प्रभावी प्रस्तुति दी।
विभागाध्यक्ष डॉ.वीणा सिंह द्वारा इंडियन ट्रेडिशनल नॉलेज सिस्टम ए मैसेज फॉर स्किल बेस्ड फ्यूचर पर शोध पत्र वाचन कर भारतीय ज्ञान परंपरा में छिपे भविष्य के रहस्य पर प्रकाश डाला गया, प्रो. सचिन शर्मा द्वारा एक्ज़िसटेनषियलिज़म एंड फेमिनिज्म इन अनिता देसाई फायर ओंन द माउंटेन शीर्षक शोध पत्र में अस्तित्ववाद पर प्रस्तुति, प्रो.आभा मेघवाल द्वारा सस्टेनेबल गो्थ थू् इनौवेश्नस इन लिट्रेचर में साहित्य एवम नवाचार पर विचार रखे , प्रो.दीप्ति शक्तावत एवं डॉ.द्युति मिश्रा द्वारा कंजर्वेशन ऑफ लोकल लैंग्वेज एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया जिसमे भविष्य के भारत में स्थानीय भाषाओं का महत्व समझाया गया। संगोष्ठी के पश्चात सभी को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। सभी शोध पत्र अंग्रेजी भाषा में पढ़े गए।
महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, प्राचार्य डॉ.एल एन शर्मा एवम स्टाफ काउंसिल द्वारा इसकी सराहना की गई एवं अंग्रेजी विभाग के सभी सदस्यों को बधाई दी।
===========
गांव छोटी पतलासी में अभी से पेयजल कि समस्या
सीतामऊ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सूर्याखेड़ा के गांव छोटी पतलासी में प्रधानमंत्री जल जीवन योजना अंतर्गत अभी भी गांव लाभ से वंचित है या योजना फेल हो चुकी है। यही नहीं ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव कि अपने जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही का नतीजा जिसका ज्वलंत उदाहरण देखने को मिल रहा है कि गांव के लोग पेयजल के लिए एक ट्युबवेल के भरोसे है जिस पर तीन से चार घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। मार्च महीने में अभी से पेयजल कि समस्या देखने को मिल रही है तो आगामी अप्रैल मई जुन ग्रीष्म कालीन में कितनी हो सकती है।
=========
उज्जैन – चित्तौड़गढ़ ट्रेन में बदलाव
मन्दसौर- समस्त रेल यात्रियों को सूचित किया जाता है कि उज्जैन से चलकर चित्तौड़गढ़ तक चलने वाली ट्रेन कल २८ मार्च से ३ अप्रैल तक केवल मन्दसौर तक आकर पुनः यहां से उज्जैन प्रस्थान करेगी , मन्दसौर से चित्तौड़गढ़ तक इसका आना-जाना निरस्त रहेगा , उक्त जानकारी देते हुए स्टेशन मास्टर श्री एसके सांवरा ने बताया कि चित्तौड़ से मन्दसौर के बीच रेल लाइन दौहरी करण के कारण यह ब्लॉग लिया गया है।
===============
31 मार्च रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन रजि. के तत्वावधान में सीतामऊ नगर में दिनांक 31 मार्च रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है।जो रक्त दान करेगा उसे जरूरत पड़ने पर संस्था द्वारा हिंदुस्तान के सभी हॉस्पिटल में व्यवस्था करवाई जायेगी स्थान – सिविल हॉस्पिटल सीतामऊ समय – सुबह 10:30 बजे से निवेदक–हितेश रायमलानी( भाऊ )टीम रक्त सेवा गौसेवा फाउंडेशन मोब.–9993292691
=============
नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के झारड़ा, टकरावद व बूढा में पुलिस एवं एसएसबी ने फ्लैग मार्च निकाला
नारायणगढ़।गांव झारड़ा, बूढा टकरावद में बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना नारायणगढ़ चौकी बूढा झारडा पुलिस एवं एस एस बी फोर्स के द्वारा संयुक्त रूप से एरिया डोमिनेशन /फ्लैग मार्च निकाला गया फ्लेग मार्च गांव के बस स्टैंड, से गांधी चौराहा, सदर बाजार, गांव की गलियों में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में नारायणगढ़ थाना टीआई अनिल रघुवंशी,बूढा चौकी प्रभारी भीमसिंह राठौर,झारड़ा चौकी प्रभारी मनोज गर्ग , सहित पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
=================
600 ग्राम चांदी धोने के नाम पर ठगी के आरोपी तक नहीं पहुंच पाई दलोदा कचनारा पुलिस
दलोदा थाना के कचनारा से चांदी धोने के नाम पर 600 ग्राम चांदी चुरा कर ले गए बदमाशों का 15 दिन बीतने के बाद भी अभी तक नहीं चला पता जबकि चार दिन पहले दमदम आकिया से मंदसौर पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ करना भी उचित नहीं समझा कचनारा चौकी प्रभारी ने ?
===========
मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
गरोठ-मतदाता जागरूकता हेतु शासन निर्देशानुसार स्वीप गतिविधि नगर परिषद गरोठ में आयोजित की जा रही है।मुख्य नगरपालिका अधिकारी वीरेंद्र मेहता के निर्देशन में मोबाइल मार्केट में स्वीप गतिविधियां आयोजित की गई, एवं दुकानदारों को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया।
इस मौके पर नगर परिषद गरोठ कर्मचारी नितेश चंदेल, सर्वज्ञ शर्मा, सुरेश पंवार एवं मोबाइल मार्केट के दुकानदार उपस्थित रहे।
=================
जिले के सभी शस्त्र लाईसंसधारी अपने शस्त्र तत्काल संबंधित थाने में जमा कराऐं
मंदसौर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेश जारी कर, सम्पूर्ण मंदसौर जिले में सभी लायसेंस धारियों के शस्त्र लायसेंस 06 जून 2024 तक के लिए तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिए है। लायसेंस में दर्ज शस्त्र सम्बंधित पुलिस थानों में तत्काल जमा कराना अनिर्वाय होगा।यह आदेश लोकसभा निर्वाचन 2024 के कर्तव्य के लिए तैनात समस्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेट/ पुलिस/विशेष पुलिस अधिकारी (सी.आई.एस.एफ), बीएसएफ या सुरक्षा बलों, नगर सैनिक बल जिन्हे जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्वाचन कर्तव्य के लिए नियुक्त किया गया है उन पर लागु नही होगा। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि मंदसौर राजस्व जिले में स्थित राष्ट्रीयकृत बैंकों में तथा औद्योगिक संस्थानों, कोषालय की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बल आदि पर यदि आग्नेय शस्त्र हो तो उन पर भी आदेश लागू नहीं होगा। इसके साथ ही कर्त्तव्यस्थ लोकसेवक/पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान शस्त्र धारण कर सकेंगे। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
========================
रंगपंचमी के अवसर पर निकलने वाली महागैर की व्यवस्था बैठक सम्पन्न
आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण सोमानी, सचिव अमरजीत सिंह चावला टीटू वीर जी, हेमंत बुलचंदानी आदि ने बताया कि इस हेतु समाज प्रमुखों की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार विभिन्न समितियां का गठन किया गया है। जिसमें श्री बड़े बालाजी मंदिर, पुराना बस स्टेण्ड पर महाआरती व्यवस्था हेतु समिति बनाई गई जिसके प्रभारी प्रद्युमन शर्मा, फुंदासिंह सिसौदिया, करण परिहार, सुरेश राठौर, ब्रजेश मारोठिया को बनाया। स्वल्पाहार व्यवस्था समिति के प्रभारी कन्हैयालाल सोनगरा, जगदीश सेठिया, हेमंत बूलचंदानी, बाबूलाल राठौर, मनोज बागड़िया, हरिश अगवाल बनाये गये। अनुशासन समिति प्रभारी अरूण शर्मा, रविन्द्र पाण्डे, रमेश ग्वाला, मनोज सांखला, राजू अखेरिया बनाये गये। प्रचार प्रसार समिति के प्रभारी नरेन्द्र अग्रवाल, प्रहलाद शर्मा पिंटू, मुकेश आर्य, शंभुसेन राठौर, उमेश नेक्स, सुरेश भावसार, जितेन्द्र गेहलोत, प्रहलाद पंवार, हेमंत बुलचंदानी, विकास भण्डारी, रमेशचन्द्र चन्द्रे, रमेश खत्री बनाये गये। ढोल, डीजे एवं साउंड व्यवस्था समिति प्रभारी सरदार अमरजीतसिंह चावला, अशोक मारू, शरद धींग, वासुदेव सेवानी, नरेश परमार तथा स्वच्छता समिति प्रभारी मनोहर चौहान, विजय कोठारी, नटवर वर्मा, ललित पटेल, अजय शर्मा, सत्येन्द्रसिंह सोम, जल व्यवस्था समिति प्रभारी राजकुमार राठौर, शिवसिंह राणा, अजय श्रीवास्तव, सुरेन्द्रसिंह चौहान, जितेश पण्ड्या, न.पा. फायर फाइटर एवं गुलाल उड़ाने वाली मशीन व्यवस्था समिति प्रभारी हिम्मत लोढ़ा, राजकुमार राठौर, योगेश पटेल, दिलीप सेठिया, मुकेश खमेसरा, सुरक्षा व्यवस्था समिति प्रभारी अशोक सोनी, नंदकिशोर परमार, गोपाल दिवान, सोहनसिंह राजपाल, जसविन्दरसिंह आनंद, आनंद तंवर, समाज सम्पर्क समिति प्रभारी कन्हैयालाल कुमावत, दशरथ कुमावत, श्रवण रजवानिया, बंकटमहेश सोमानी, महेश अग्रवाल, रूपलाल खटीक, गुलाल व्यवस्था समिति चन्द्रप्रकाश शर्मा व हिम्मत डांगी बनाये गये।
================
तख्तियों के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा हैं जागरूक
मंदसौर 27 मार्च 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में
जिले में मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियॉं आयोजित हो रही हैं। जिले में मतदाताओं को
तख्तियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया जा रहा हैं साथ ही उन्हें दूसरों को
मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा हैं। मतदाता जागरूकता की शपथ ''हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में
अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को
बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर,
धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में
अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने
का प्रयास किया जा रहा है।
==============
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जगह-जगह मतदाता जागरूकता के नारे लिखे गये
मंदसौर 27 मार्च 24/ स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के
निर्देशन में जिले में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए जगह जगह दिवार पर नारे लिखे जा रहे है, एवं
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही गावं वालों को मतदान के बारे में जानकारी
भी दी ज रही है। मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गयी। शपथ लेते हुए सभी ने कहा कि, "मैं भारत
की/का नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेती/लेता हूं कि मैं, अपने देश की
लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखूंगी/रखूंगा तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की
गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन
से प्रभावित हुए बिना मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगी/करूंगा।
शपथ की साथ ही ऐसे युवा मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा उनका नाम मतदाता सूची में
नहीं जुड़ा है। ऐसे युवा मतदाता से अपील की गई कि वह फार्म 6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में
जुड़वाए।
=============
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 27 मार्च 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं।हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
=================
आचार संहिता के दौरान जनसुनवाई स्थगित रहेगी
मंदसौर 27 मार्च 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया
कि लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता अवधि के दौरान जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित
रहेगा।
==================
मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 27 मार्च 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव- गांव
में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाएं
हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे।
इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी
कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली
जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
================
ईवीएम वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को दी गई जानकारी
मंदसौर 27 मार्च 24/ मतदान में शत-प्रतिशत लोग मतदान करें। इसके लिये जिले में ईवीएम
वीवीपैट मशीन प्रदर्शन का कार्य किया जा रहा है। ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन के उपयोग की जानकारी
मतदाताओं को दी जा रही है। ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओ को जागरूक किया जा
रहा है। मतदाताओं को ईवीएम वीवीपैट मशीन प्रदर्शन कर बताया जा रहा है कि बैलेट यूनिट मे अपने पसंद
के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया
है उसके नाम चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाल लाइट जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद
के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसे
बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास
मे से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से
संपर्क किया जा सकता है। ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर वीवीपैट मशीन में जिस प्रत्याशी को मत डाला है।
स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। इससे अब मतदाता इस बात के लिए निश्चित होगा कि मेने जिसके पक्ष में मत
दिया है मतदान वही हुआ है। वीवीपैट मशीन के प्रति मतदाताओं का जहां एक ओर शकांओ का समाधान हो
रहा है वही दूसरी ओर मतदान के प्रति जागरूकता बढ रही है। ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन के उपयोग की
जानकारी मतदाताओं को स्वीप के माध्यम से दी जा रही है।
================
एपिक कार्ड के साथ सेल्फी लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे
मंदसौर 27 मार्च 24/ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गांव-गांव में मतदाताओं को जागरूक
करने के लिए हर तरह की गतिविधि का प्रयोग किया जा रहा है। इन गतिविधियों में मतदाताओं द्वारा
एपिक कार्ड के साथ सेल्फी ले कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
मतदाताओं में मतदान के प्रति गहरी रूचि एवं उत्साह देखा गया। नए मतदाताओं का कहना है कि हम
इस बार जरूर मतदान करेंगे तथा देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम अपना अहम योगदान भी
देंगे। इसके साथ ही मतदाताओं को किस तरह से मतदान करना है। मतदान करने से क्या फायदा है
आदि के संबंध विस्तार से बताया। यह सभी गतिविधियां स्वीप के माध्यम से की जा रही है। स्वीप
गतिविधि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
====================
स्वीप गतिविधियों कें अंतर्गत वूमन वोटर रन पर निकाली जागरूकता रैली
मंदसौर 27 मार्च 24/ स्वीप सहायक नोडल अधिकारी श्री पीसी चौहान द्वारा बताया गया लोकसभा
निर्वाचन 2024 हेतु जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों का आयोजन
किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा मतदाताओं को
जागरूक करने के लिये वूमन वोटर रन थीम पर आधारित जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता
जागरूकता रैली गांधी चौराहा से प्रारंभ होकर महाराणा प्रताप चौराहे पर समापन हुआ। रैली
समापन के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। रैली में
विभाग के अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे। फोटो संलग्न
निर्वाचन सम्पन्न होने तक जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर रहेगा प्रतिबंध
मंदसौर 27 मार्च 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अवधि के दौरान कोलाहल पर नियंत्रण बनाए
रखना लोकहित में आवश्यक है। इस संबंध में मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 10 के
अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने
जिला मंदसौर की परिधि में निर्वाचन सम्पन्न होने तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के संबंध में
प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किया है। निर्वाचन अवधि के दौरान ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित
रहेगा। निर्वाचन प्रचार के समय ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने के लिए विधिवत अनुमति संबंधित
अनुविभागीय दंडाधिकारी/कार्यपालक दंडाधिकारी से लेना होगी। सर्वोच्च न्यायालय निर्णित रिट पिटिशन
(सिविल) क्रमांक 72/98 में ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण के संबंध में पारित आदेश दिनांक 18 जुलाई 2005 का
पालन सुनिश्चित किया जाना होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सुबह
6 से रात्रि 10 बजे तक की अवधि के लिए ही अनुमति प्रदान की जाएगी। अनुमति जारी करता अधिकारी,
शासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अधीन स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अनुमति देने या
निरस्त करने के लिए सक्षम होंगे।
==================
अवकाश के दिन भी कार्यालय में निर्वाचन संबंधी डाक प्राप्त करने/ई-मेल देखने की व्यवस्था करें
मंदसौर 27 मार्च 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने सभी जिला
अधिकारियों को निर्देश दिये है लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य में जारी विभिन्न पत्रों/आदेशो के
पालन के लिए मंदसौर जिले के समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुख निर्वाचन संबंधी डाक/निर्देश/ आदेश
प्राप्त करने हेतु अपने-अपने कार्यालय में उचित व्यवस्था करे तथा निचलें स्तर तक तत्काल डाक प्रेषित
करने की व्यवस्था भी करे। निर्वाचन से संबंधित अधिकांश पत्राचार ई-मेल एवं वाट्सअप के माध्यम से
किया जावेगा, इस बाबत् ई-मेल चेक कर संबंधित कर्मचारी को उसकी जानकारी देने आदेश तामिल करवाने
एवं वाट्सअप पर प्राप्त आदेश/पत्र से संबंधित शासकीय सेवकों को तत्काल तामिल करायें। प्रत्येक समय
ई-मेल चेक करने हेतु कर्मियों की उचित व्यवस्था भी करें। कार्यालयीन समय के पश्चात एवं अवकाश के
दिन में भी कार्यालय में निर्वाचन संबंधी डाक प्राप्त करने/ई-मेल देखने की व्यवस्था रखे। विभाग के किसी
अधिकारी/कर्मचारी की निर्वाचन कार्य में ड्युटी लगाई जाने पर संबंधित को तत्काल आदेश/पत्र निर्वहन
सुनिश्चित करे तथा भारमुक्त करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपना मोबाईल निरन्तर
चालू रखेंगे तथा अवकाश के संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया
जावें।
=====================
सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें
मंदसौर 27 मार्च 24/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 में जागरूक नागरिकों
के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए C-Vigil मोबाइल एंड्रायड एप्प का निर्माण
किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल
के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा उसका
समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा
में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमें शिकायत
रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके माध्यम
से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण
संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो/फोटो के माध्यम से
शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो
अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।
===================
29 मार्च रंगपंचमी पर्व के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित
मंदसौर 27 मार्च 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की
धारा 24(1) में प्रदत्त शक्तियों के तहत मंदसौर जिले में रंगपंचमी पर्व के अवसर पर कानून एवं शांति
व्यवस्था के दृष्टिगत 29 मार्च को रंगपंचमी पर्व के अवसर पर मंदसौर जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा
दुकाने, शॉपबार, गोदाम, मद्य भण्डारगार एवं एफ.एल-2 एवं एल.एल-3 बार, एफ. एल-2 (क)(क), एम्बी
वाईन शॉप सायं 4 बजे तक बंद रहेगी। उक्त अवधि को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
===================
लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायत एवं जानकारी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
मंदसौर 27 मार्च 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायतों के लिए कार्यालय कलेक्टर
भवन जिला मंदसौर के कक्ष क्रमांक 113 में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का
स्थानीय न . 07422- 235440, 235425 है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय हेल्पलाइन न. 1950 पर भी
संपर्क कर निर्वाचन संबंधी जानकारी ले सकते है, एवं शिकायत भी कर सकते है।
=================
अन्जान नंबर से कॉल आने व्यक्तिगत जानकारी न दें
मंदसौर 27 मार्च 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया
कि महिला एवं बाल विकास परियोजना मल्हारगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बोतलगंज में राशि हस्तांतरण
करने के नाम पर श्रीमती यशोदा बाई पति संजय भाटी निवासी बोतलगंज से ऑनलाइन ठगी की गई है। ठगी
करने वाला हितग्राही से विभागीय अधिकारी का नाम लेकर ठगी कर रह है। पूर्व में इस तरह के ऑनलाइन
ठगी के प्रकरण सामने आए है ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए आम नागरिक किसी भी अन्जान नंबर से कॉल
आने पर व्यक्तिगत जानकारी नहीं दें। जिसमें आधार नंबर, बैक खाता नंबर या मोबाईल पर किसी भी प्रकार
का ओटीपी से संबंधित जानकारी नहीं दें।
============
दूसरों को छोटी बातों को इग्नोर करें और जीवन में खुश रहे-आचार्य श्री विजयराजजी
सुनो जिनवाणी तभी सुधरेगी आपकी जिंदगानी- उपाध्याय श्री जितेशमुनिजी
उक्त उद्गार जैन आचार्य श्री विजयराजजी म.सा.ने बुधवार को हर्ष विलास पैलेस अभिनंदन क्षेत्र में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने यहां विशाल धर्मसभा में कहा कि किसी के कहने से कुछ भी प्रभाव पड़ता नहीं है। ऐसे में कोई आपको कुछ शब्द कह दे तो उसे अपने मन में नहीं रखना चाहिए। ऐसे शब्द हमें हमेशा दुख ही देते है जीवन में प्रसन्नता चाहते हो तो जीवन में संकल्प करें कि छोटी मोटी बातों को अपने मन में स्थायी रूप से नहीं रखेंगे।
आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. ने कहा कि यदि हम दूसरे की बातों को मन में परमानेंट रूप से रख देंगे तो हम एक प्रकार के मनोरोगी भी बन सकते है जो सदैव दूसरों की बातों पर चिंतन करता रहें दुनिया का स्वभाव विचित्र है, यहां ऐसे लोगों की कोई कद्र नहीं होती है जो ऐसा हो। आपने कहा कि जिस प्रकार हम प्रतिदिन कचरे को फेकते है कचरे को हम घर पर नहीं रखते है उसी प्रकार दूसरे की बाते जो कचरे के समान अनुपयोगी है उन्हें हम क्यों मन में रखे। जिस प्रकार कचरे को घर में ज्यादा दिन रखते है तो उसमें दुर्गंध आने लगती है उसी प्रकार दूसरे की कही हुई अनुपयोगी बाते हमारी दुख का कारण बनती है हमें प्रसन्न नहीं रहने देती है। आचार्य श्री ने कहा कि जीवन में समय एक जैसा नहीं रहता कभी अनुकुलता है तो कभी प्रतिकुलता है कभी दुख है तो खुशी है कभी हानि है तो कभी लाभ है इसलिये जीवन की प्रत्येक परिस्थिति में खुश रहने की कोशिश करो।
उपाध्याय श्री जितेशमुनिजी ने कहा कि मनुष्य अपने जीवन में सदैव भागदौड़ करता रहता है उसे पहुचना कहा है उसे नहीं पता है। जीवन में हम कितनी ही भागदौड़ कर ले लेकिन आत्म सुख को प्राप्त कर रहे है कि नहीं विचार करें। जीवन में भागदौड़ करने पर भी जाना तो शमशान में ही है। हम दौड़ते है सांसारिक सुखों के पीछे लेकिन यह सुख अस्थायी है। जब तक हमारे मन में आत्मसुख की कामना नहीं आयेगी हमारा कल्याण होने वाला नहीं है। ज्ञानीजन कहते है कि यह संसार विश्वास लायक नहीं है। काल निर्दयी है जब यह काल आपके जीवन में आएगा तो सांसारिक रिश्ते नाते यही रह जायेंगे। काल को रोक सके इतना शरीर आपका शक्तिशाली नहीं है। शरीर कितना निर्बल है यह कोरोना काल में सिद्ध हो चुका है। आपने कहा कि छोड़ों मनमानी, सुनो जिनवाणी तभी सुधरेगी आपकी जिंदगानी। जीवन में सब रिश्ते नाते झुठे है। जिनवाणी पर भरोसा रखे यही तुम्हें आत्मसुख की ओर समाधि की ओर प्रवृत्त करेगी। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
आज 28 को प्रवचन व संयुक्त स्थानकवासी जैन समाज का स्वामी वात्सल्य होगा- श्रीसंघ की विनती पर होली चातुर्मास हेतु मंदसौर पधारे आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. व उपाध्याय श्री जितेशमुनिजी म.सा. के प्रवचन आज 28 मार्च गुरुवार को प्रातः 9 बजे से 11.30 बजे तक हर्ष विलास पैलेस, रेलवे स्टेशन के पीछे मंदसौर पर होंगे। साथ ही संयुक्त स्थानकवासी जैन समाज का स्वामी वात्सल्य भी होगा। जिन धर्मालुजनों को निमंत्रण पत्र प्राप्त न हुआ हो तो वे इस सूचना को ही निमंत्रण पत्र मानकर स्वामी वात्सल्य का भी लाभ ले। उक्त आशय की जानकारी श्रीसंघ अध्यक्ष विमल पामेचा ने दी।