नीमा समाज द्वारा प्रतिभावान का छात्र-छात्राओं का सम्मान किया
सीतामऊ। एक गरिमामय समारोह में हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए समाज का नाम बढ़ाने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एवं उनके भविष्य उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई। होलीका के अवसर पर सोमवार की रात 9 बजे नीमा समाज की वार्षिक बैठक पर नीमा पंचायत भवन सीतामऊ में संपन्न हुई। जहां उक्त आयोजन हुआ बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष राजेंद्र नीमा (राजू) ने की जिसमें उपाध्यक्ष पंकज नीमा कोषाध्यक्ष रामेश्वर नीमा सह कोषाध्यक्ष कृष्णकांत नीमा संरक्षण कैलाश नीमा एवं कैलाश साकी तथा वरिष्ठ जन सोहनलाल कंठाली सत्यनारायण चंचावत प्रकाश चंद्र नीमा गोविंद नीमा, कार्यकारिणी के सदस्य महिलाएं एवं युवाओं की टोली उपस्थित रहे। संचालन करते हुए सचिव संजय नीमा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया विभिन्न गतिविधियों एवं भावी कार्य योजनाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक में पिछले वर्ष के दौरान दिवंगत समाज जनों को प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गत वर्ष हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज का नाम बढ़ाने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं पर्व दिनेश कंठाली वंश मनीष ड़ोसी ऋषिका (लकी) संजय नीमा तथा लक्ष्य मनीष नीमा का अध्यक्ष एव उपाध्यक्ष के हाथों पुरस्कृत करते हुए प्रशस्तिपत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट की गई इस अवसर पर आयोजन स्थल पर करतल धवनी से गूंज उठा बैठक में कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सुझाव भी दिए सोहद्र पूर्ण परिवेश में बैठक देर रात तक चली बाद में समाजजनों को प्रसादी वितरित की गई अंत में समाज के अध्यक्ष श्री नीमा ने आभार प्रदर्शन किया।