नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 13 फरवरी 2023

जनकपुर के नरेंद्र ने बनाया खेती को लाभी का धंधा

कृषि में नवाचार के लिए कृषक नरेंद्र सम्‍मानित

नीमच 12 फरवरी 2023,  नीमच जिले की जावद तहसील के ग्राम जनकपुर के युवा किसान नरेंद्र पाटीदार ने कृषि की नवीनतम तकनीक और कृषि योजनाओं का लाभ लेकर खेती को लाभ का धन्‍धा बना लिया है। नरेंद्र की कृषि से आय दो गुनी हो गई है। 

    विकास यात्रा के दौरान कृषक नरेंद्र ने बताया, कि पहले वह परम्‍परागत खेती करता था, परंतु  कृषि विभाग से मिले तकनीकी मार्गदर्शन से अब वह खेती में नवीन तकनीक का उपयोग कर परम्‍परागत खेती के साथ ही उद्यानिकी, पशुपालन, जैविक खेती, स्‍प्रींकलर सिंचाई, ड्रीप मलचिंग पद्धति से खेती कर रहा है। 

   औषधीय पौधों की खेती अश्‍वगंधा अरकरा, किनोवा चीया अमरूद, संतरे की खेती के साथ ही नरेंद्र जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, हरी खाद, वर्मी कम्‍पोस्‍ट का उपयोग भी कृषि में कर रहा है। जिससे उसे अधिक उत्‍पादन व लाभ प्राप्‍त हो रहा है। 

    नरेन्‍द्र को अच्‍छे उद्यानिकी व कृषि कार्य के लिए विकासखण्‍ड स्‍तर पर 10 हजार रूपए की राशि व प्रमाण पत्र से सम्‍मानित किया गया है। विकास यात्रा के दौरान ग्राम जनकपुर में शनिवार को एमएमएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कृषक नरेन्‍द्र को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया। 

==============================

नगरीय निकायों के नव निर्वाचित पार्षदो प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से 

नीमच 12 फरवरी 2023, नीमच जिले की नगरीय निकायों के नव निर्वाचित पार्षदो का एक दिवसीय जिला स्‍तरीय प्रशिक्षण टॉउन हाल नीमच में अखिल भारतीय स्‍थानीय शासन संस्‍थान भोपाल द्वारा दिया जावेगा। उक्‍त प्रशिक्षण में जिले के समस्‍त नगरीय निकायों के नव निर्वाचित पार्षदगण उपस्थित रहकर प्रशिक्षण का लाभ उठायेगे। 

     प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसार 13 फरवरी 2023 को नगरपालिका नीमच, नगर परिषद नयागांव, जीरन, जावद, डीकेन एवं सरवानिया महाराज के पार्षदगण उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्‍त करेगे एवं 14 फरवरी 2023 को नगर परिषद रतनगढ, सिंगोली, मनासा, कुकडेश्‍वर, रामपुरा, अठाना के पार्षदगण उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्‍त करेगे। यह जानकारी परियोजना अधिकारी शहरी विकास सुश्री आकांक्षा करोठिया ने दी। 

 

==============================

मंत्री श्री सखलेचा व्‍दारा निलीया में 2.31 करोड की सडक का भूमिपूजन सम्‍पन्‍न 

विकास यात्रा में एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा व्‍दारा हितलाभ वितरित 

नीमच 12 फरवरी 2023नीमच जिले में आयोजित की जा रही विकास यात्राओं के क्रम में रविवार जावद क्षेत्र में  ग्राम कुंडला से एमएसएमई मंत्री मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्व में विकास यात्रा प्रारंभ होकर नीलिया पहुंची यहां मंत्री श्री सखलेचा द्वारा 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नवीन पंचायत भवन एवं 2 करोड़ 31 लाख 31 हजार रुपए की लागत से बनने वाली भोजपुरा से नवलपुरा सड़क का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।

      इस अवसर पर मंत्री श्री सखलेचा ने गांव के दो क्रिकेट क्लबों को क्रिकेट मैदान के लिए 25 -25 हजार रुपए की राशि स्वेच्छा अनुदान से स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने परवणी से बेसदा तक सुदूर सड़क निर्माण कार्य स्वीकृति की भी घोषणा की व जनपद सीईओ को निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सखलेचा  ने ग्राम पंचायत की ओर से  जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित किए और लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत पांच लाडली बेटियों को आश्वासन प्रमाण पत्र वितरित किए। विकास यात्रा रविवार को मंत्री श्री सखलेचा के नेतृत्‍व में ग्राम कुण्‍डला से प्रारंभ होकर निलीया, बसेडीभाटी, जगेपुर, बांगरेड, अरनिया मामादेव, ढाबा, बराडा, धामनिया, राणपुर होते हुए लासुर पहुंची। गांव-गांव में ग्रामीणों ने उत्‍साहपूर्वक विकास यात्रा एवं मंत्री श्री सखलेचा का स्‍वागत किया।  

       इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, श्री जसवंत बंजारा श्री पिंकेश मंडोवरा श्री शंभू लाल धाकड़ सरपंच श्री अर्जुन  जाट अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

==============================

जिले में सोमवार को इन गॉवों में पहुंचेगी विकास यात्रा

नीमच 12 फरवरी 2023, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में 5 से 25 फरवरी 2023 तक विकास यात्राएं आयोजित की जा रही है। सोमवार 13 फरवरी 2023 को विकास यात्राएं जावद क्षैत्र में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखेलचा के नेतृत्‍व में जगेपुर मीणा से प्रांरभ होकर आमलीभाट, बरखेडा चौहान, नगर सरवानिया महाराज, समेल, गोठडा होते हुए, शाम को मोरवन पहुचंकर रात्रि विश्राम करेगी। 

     नीमच विधानसभा क्षेत्र में 13 फरवरी 2023 को विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार के नेतृत्‍व में विकास यात्रा कचौली से प्रारम्‍भ होकर, केलुखेडा, हमेरिया, बामनिया, पिपलिया व्‍यास, माल्‍या, पालसोडा(जनसभा) विशन्‍या, भवरासा होते हुए चम्‍पी पहुंचेगी जहां जनसभा होगी। 

      मनासा विधानसभा क्षैत्र में 13 फरवरी 2023 को प्रात:9 बजे विधायक श्री अनिरूद्ध मारू के नेतृत्‍व में विकास यात्रा हनुमंतिया से प्रारम्‍भ होकर फोफ‍लिया, भाटखेडी खुर्द, तलाउ, लसुडी आंत्री, पावटी, होते हुए नलवा पहुचेंगी। 

==============================

विकास यात्रा में आमजनों का उत्‍साह सरकार के विकास कार्यो के प्रति विश्‍वास का प्रतीक है-श्री सखलेचा

डीकेन में 4.50 करोड के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

नीमच 12 फरवरी 2023, जिले में आयोजित की जा रही विकास यात्रा क्रम में शनिवार रात्रि में नगर परिषद डीकेन में विकास यात्रा पहुंची। एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने नगर परिषद डीकेन व्‍दारा आयोजित कार्यक्रम में लगभग चार करोड 50 लाख लागत के विभिन्‍न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। विकास यात्रा में डीकेन में जन सैलाब उमडा। विकास यात्रा के प्रति आमजनों में काफी उत्‍साह देखने को मिला। 

    इस अवसर पर मंत्री श्री सखलेचा ने अपने उद्बबोधन में कहा, कि विकास यात्रा में उमडा जनसैलाब सरकार व्‍दारा किए गए विकास कार्यो के प्रति आमजनों के विश्‍वास का प्रतीक है। 

    डीकेन में मंत्री श्री सखलेचा व्‍दारा विभिन्‍न वार्डो में चार करोड 43 लाख से अधिक की लागत से बनने वाली सीसी रोड और नाली निर्माण कार्यो का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास किया। साथ ही एक करोड लागत के तीन डोम निर्माण कार्य एवं ब्‍लॉक हेल्‍थ यूनिट डीकेन का भूमिपूजन भी किया। 

हितग्राहियों को 15 लाख रूपये से अधिक के लाभ वितरित:- विकास यात्रा के दौरान डीकेन में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा व्‍दारा 7 हितग्राहियों को राशन की पात्रता पर्ची, सम्‍बल योजना के तहत 5 हितग्राहियों को स्‍वीकृति पत्र, 5 श्रमिकों के पंजीयन कार्ड, 11 हितग्राहियों को पेंशन स्‍वीकृति पत्र, 8 हितग्राहियों को श्रमिक प्रसूति सहायता के स्‍वीकृति पत्र, वितरण के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के बारह हितग्राहियों को एक-एक लाख रूपये की राशि, प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना के तहत पांच हितग्राहियों को 1.10 लाख की राशि एवं मुख्‍यमंत्री स्‍वरोजगार योजना के तहत एक हितग्राही को एक लाख रूपये की राशि का वितरण भी किया। इसके अलावा लाडली लक्ष्‍मी योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के हितग्राहियों को भी हितलाभ वितरित किए गये।  

       इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, श्री जसवंत बंजारा श्री पिंकेश मंडोवरा श्री शंभू लाल धाकड़, नगर परिषद अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष एवं पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

==============================

आंगनवाडी केन्‍द्रों को मिल रहा है प्‍ले स्‍कूल की तरह नया कलेवर

नये रंग रोगन से आकर्षक बन रहे हैं आंगनवाड़ी केन्द्र

नीमच 12 फरवरी 2023, मध्‍यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार नीमच जिले की आंगनवाडी केन्‍द्रों में रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है। जिसका उद्देश्‍य आंगनवाडी केन्‍द्रों को अधिक आकर्षक एवं शिक्षाप्रद बनाना है। आंगनवाडी केन्‍द्रों में हो रहे रंग-रोंगन कार्य से जहॉ एक ओर आंगनवाडी भवन का सौन्‍दर्यीकरण हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर आंगनवाडी में आने वाले बच्‍चों को शिक्षाप्रद जानकारी आकर्षक एवं रोचक तरीके से मिल रही है।

        जिले में आंगनवाडी भवनों की दीवारों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्‍न योजनाओं की जानकारी भी लेखी जा रही है, जिससे कि आंगनवाडी केन्‍द्रों में आने वाले आम नागरिकों को भी विभाग की योजनाओं की जानकारी प्राप्‍त हो सके एवं अधिक से अधिक हितग्राही विभागीय योजनाओं का लाभ ले सके। इस सकारात्‍मक पहल का असर आम जनता में दिखाई देने लगा है। खेल-खेल में बच्‍चों को अक्षर ज्ञान, गिनती, हिन्‍दी एवं अंग्रेजी वर्णमाला का ज्ञान, विभिन्‍न रंगो का ज्ञान एवं अन्‍य प्रकार की जानकारियॉ आकर्षक दीवार लेखन के माध्‍यम से बच्‍चों को दी जा रही है। स्‍थानीय नागरिकों में बच्‍चों को आंगनवाडी केन्‍द्रों में भेजने हेतु नया उत्‍साह दिखाई दे रहा है। आंगनवाडी केन्‍द्रों में बच्‍चों को नाश्‍ता एवं गर्म पका भोजन भी प्रदाय किया जाता है। इस नई पहल से बच्‍चों के पालकों में प्रसन्‍नता है एवं इस कार्य की सराहना की जा रही है।

        जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों में रंग-रोगन कर, उन्हें आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री गुरूप्रसाद द्वारा जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में एकरूपता लाने के लिए एक जैसा रंग एवं बाल सुलभ पेंटिंग आंगनवाड़ी केन्द्रों की रंगाई-पुताई के लिए निर्धारित की गई है।

    प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा व्‍दारा जावद क्षेत्र की सभी आंगनवाडी केंद्रों को प्‍ले स्‍कूल के रूप में विकसित करने के लिए टीवी, बच्‍चों के टेबलेट, लेपटाप, फर्नीचर, खिलौने, खेल सामग्री, आदि अपनी निधि से उपलब्‍ध करवाये गये है। एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा की विशेष पहल पर अब आंगनवाडी केंद्रों का स्‍वरूप काफी बदल गया है। आंगनवाडी केंद्रों की दीवारों पर आकर्षक चाईल्‍ड फ्रेंडली ज्ञानवर्द्धक चित्रकारी की गई है। साथ ही आकर्षक रंगाई व पुताई हो जाने से आंगनवाडी केंद्रों का स्‍वरूप ही बदल गया है।

==============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}