
नीमच
डॉ बबलु चौधरी
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई नीमच द्वारा प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार दिनांक 15 जुलाई को प्रदेश के मुखिया डाक्टर मोहन यादव को मुरैना महाअधिवेशन में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा दिए गए 6 सुत्रीय मांगो के ज्ञापन पर उनके द्वारा दिए गए आश्वासन को याद दिलाने के लिए पुरे प्रदेश में पोस्ट कार्ड अभियान चलाया गया है ओर पोस्ट कार्ड अभियान के

माध्यम से मुख्यमंत्री को स्मरण कराने का प्रयास किया है। इस क्रम में मंगलवार को जिलाध्यक्ष प्रदीप जेन ने पूरे जिले में भ्रमण करके पत्रकार साथियों से पोस्ट कार्ड अभियान के तहत पोस्टकार्ड लिखवाएं स्मरण रहे की मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 26 मार्च को मुरैना में श्रम जीवी पत्रकार संघ के महाधिवेशन में पत्रकार हितों को लेकर 6 सूत्रीय मांगों को शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया था जिसमें प्रमुख रूप से पत्रकार सुरक्षा कानून ,मालवीय नगर भोपाल में पत्रकार भवन को वापस देने,,श्रद्धा निधि में अधिमान्यता की शर्त हटाने,जिला मुख्यालय पर पत्रकार भवन के लिए जमीन उपलब्ध करवाने ओर टोल नाके पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्ड से रियायत देने , तथा पत्रकार बीमा योजना को उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार निशुल्क करने जैसी मांगे थी। महाअधिवेशन को हुए तीन माह बीत जाने के बाद भी धरातल पर कुछ नहीं हुआ हे इसको लेकर के पत्रकार साथियों में नाराजगी हे ओर पूरे प्रदेश में पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाकर प्रदेश के मुखिया को स्मरण कराने की वे उनके आश्वासन को शीघ्र पूरा करे इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष प्रदीप जेन ने दिनांक 15 जुलाई को रतनगढ़ ,डीकेन,रामपुरा ,

कुकडेश्वर,मनासा, जीरन,नीमच , जावद,मोरवन ,दड़ौली सहित अन्य गांवों का दौरा करके मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड के बारे में सभी जगह बताया ओर साथियों द्वारा पोस्टकार्ड लिखवाकर के मुख्यमंत्री को स्मरण कराने का प्रयास किया हे। इस अभियान के तहत जिलाध्यक्ष के दौरे में मुकेश माहेश्वरी,कौशल व्यास ,मोइनुद्दीन मंसूरी ,अशोक व्यास साथ थे , इस पोस्टकार्ड अभियान के तहत मनासा में जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप जैन एवं तहसील अध्यक्ष हेमन्त

शर्मा के नेतृत्व में मनासा में गेस्ट हाउस पर पोस्ट कार्ड जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन को सौंपे इस अवसर पर ,डाॅ बबलू चौधरी,डाॅ कुशल चौधरी, सलीम भाई मंसुरी,,मंगल गोस्वामी, प्रभुलाल सिहार, मुकेश शर्मा,नमन यति,मंगल कुशवाह,मदन दास बैरागी,अनिल कुशवाह,राहुल बैरागी, आदि कई श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे