स्वीप प्लान अंतर्गत ईवीएम मशीन प्रशिक्षण जनपद पंचायत सभागार में आयोजित
गरोठ-महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का स्वीप अंतर्गत ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण जनपद सभागार गरोठ में आयोजित किया गया ।
प्रशिक्षण बीईओ भगवान सिंह चौहान, घनश्याम बागडी, प्राचार्य सीएम राइज विद्यालय चंद्रवासा, घनश्याम राठोर, शिक्षक उच्चतर माध्यमिक शिक्षा, गरोठ द्वारा दिया गया । इस अवसर पर
महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती राखी बारिया, पर्यवेक्षक रीना झिंजोरिया , रेखा सोनी , शोभा धमानिया , खुशबू बागड़िया , मंजू गुप्ता , चंदा राय , वंदना लोधवाल , परियोजना गरोठ की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा प्रशिक्षण लिया गया।
जिसमे शामगढ़, खजुरीपंथ, गरोठ प्रथम , गरोठ ग्रामीण , मेलखेड़ा, बोलिया , धामनिया दीवान, खदावड़ा, चंद्रवासा, हतुनिया, बलोदा सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशिक्षण लिया गया ।
प्रशिक्षण में निर्वाचन में उपयोग होने वाली ईवीएम मशीन अंतर्गत कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट एवम बैलट सेक्शन को किस प्रकार हैंडल किया जाता है। यह समझाया गया ।मॉक पोल एवम निर्वाचन प्रक्रिया समझाई गई । मतदान में 15 अभ्यर्थी एवम एक नोटा का ऑप्शन होता है । किस प्रकार मतदान करने पर जिस नंबर का बटन दबाया जाता हे तो उसी नंबर की पर्ची वीवीपेट में गिरती हे बताया गया । निर्वाचन संबंधित मुख्य एवं महत्वपूर्ण बाते समझाई गई ।