महिला स्वसहायता समूह लोन वितरण एवं सामाजिक उत्थान के कार्यक्रम सम्पन्न

महिला स्वसहायता समूह लोन वितरण एवं सामाजिक उत्थान के कार्यक्रम सम्पन्न

मंदसौर ।राष्ट्रीय गुजराती बलाई सामाजिक विकास समिति द्वारा भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर साहब एव माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया जिसके बाद कन्यापूजन किया गया उसके पश्चात गुजराती बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बालूसिंह वाणिया, समाजसेवी डॉ विजय पाटीदार द्वारा 4 महिला स्वसहायता समूह लोन का वितरण स्वयं के खर्च से समूह की अध्यक्ष एवं सचिव को चेक प्रदान कर किया गया साथ ही समाज उत्थान हेतु विभिन्न बिंदुओं पर समाज के पदाधिकारियों द्वारा विस्तृत चर्चा की।साथ ही उन्होंने आने वाले 5-7 सालों में समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सहयोग देने की बात कही एवं आने वाले समय मे हमारी समाज के युवा IAS, IPS बने उनको जिस भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता लगे तो स्वयं के द्वारा सहयोग करूँगा ऐसी बात कही साथ ही आगामी समय मे मन्दसौर जिले में धर्मशाला के लिए 10 लाख रु देने की घोषणा भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा की गई।कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न सामाजिक उत्थान के मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के अतिरिक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगीलाल राठौर मंदसौर,राष्ट्रीय संरक्षक के एल परमार, राष्ट्रीय सचिव आर. सी. परमार ,राष्ट्रीय सलाहकार अर्जुन हरोड,राष्ट्रीय प्रवक्ता कालूराम परमार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामचंद्र वाघेला प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह डाबी,संघठन मंत्री मनोहर जाधव,प्रदेश सचिव नीलेश गुजराती, प्रदेश प्रभारी बालकदास उज्जैन जिलाध्यक्ष जगदीश सिंदल, जिला प्रभारी लाला मकवाना, झाबुआ जिलाध्यक्ष राजू धाणक ,नीमच जिलाध्यक्ष राकेश परमार,मन्दसौर जिलाध्यक्ष कमलेश परमार, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी श्याम परमार,गोरधनलाल पाठुण्डा, गोरधनलाल परमार ,प्रेम कुमार वाघेला, मोहनलाल वाघेला ,घनश्याम गुजराती, विनोद पारखी, राधेश्याम सोलंकी, रतनलाल परमार,मांगीलाल पितावजा, जयंतीलाल चौधरी,महिला जिलाध्यक्ष अवंतिका परमार व महिला जिला कार्यकारिणी, सीतामऊ तहसील संरक्षक बी एल सोलंकी ,तहसील अध्यक्ष घनश्याम धाणक तहसील कार्यकारिणी के पदाधिकारी फकीरचंद्र परमार, गणपत सोलंकी,शिवलाल सोलंकी,रमेश वाघेला, राजू मकवाना, नाथूलाल धाणक,प्रेम कुमार सोलंकी,महेंद्र बामनिया, मोहनलाल खरवड़, समरथ चौधरी, संजय सोलंकी,यशपाल राठौर, किशोर परमार,क्षकारूलाल परमार, श्यामलाल परमार,राजेश परमार ,मुकेश चौधरी,महेश परमार, शामगढ़ तहसील अध्यक्ष श्यामलाल चौहान अपनी कार्यकारिणी सहित,मंदसौर तहसील अध्यक्ष दुर्गेश राठौर कार्यकारिणी सहित,मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष परमानंद मकवाना कार्यकारिणी सहित ,सुवासरा तहसील अध्यक्ष नवीन पितावजा कार्यकारिणी सहित एवं बड़ी संख्या में समाजजन,महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।
पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था में खेड़ा गाँव की युवा टीम का बहुत सहयोग प्राप्त हुआ साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया था जिसके अनुसार सभी समितियों ने अपने कार्य को निष्ठापूर्वक पूर्वक पूर्ण किया उसके लिए सभी समितियों का बहुत बहुत धन्यवाद, आभार।
अलग अलग गांवो व अन्य जिले से पधारे हमारे सभी समाज बंधुओं का भी बहुत बहुत धन्यवाद की आपने बड़ी संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाया।



