ज्योतिष दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश

इस सप्ताह किसकी किस्मत चमकेगी देखिए साप्ताहिक राशिफल  28 मार्च से 03 अप्रैल 2024  तक

=================

इस सप्ताह किसकी किस्मत चमकेगी देखिए साप्ताहिक राशिफल  28 मार्च से 03 अप्रैल 2024  तक

 

ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी

जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान

एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर

7024667840,8085381720

मेष राशि:-

इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा, व्यापार में नया काम हाथ आएगा, कोई नया वाहन मकान आदि खरीद सकते हैं, आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, खान-पान पर नियंत्रण रखें कहीं बाहर न जाएं ,सप्ताह आपकी पित्त प्रकृति बड़ी हुई रहेगी अतः आपको अपने खान-पान मे अत्यधिक तले भुने  भोजन से परहेज रखना होगा।

वृषभ राशि:-

आप अपने किसी घर के काम को पूरा कर सकते हैं, व्यापारीजन के लिये समय प्रतिकूल हैं सावधानी से कार्य करे, विद्यार्थियों के लिये समय अनुकूल हैं।कोई बड़ी सफलता मिलने के योग बने हुए है।आप अपने परिजनों से कोई विशेष बातचीत कर सकते हैं,लेकिन सप्ताह अंत मे  बेवजह का तनाव बना रह सकता है।

मिथुन राशि:

इस राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना चाहिए।नौकरी इत्यादि मे आपके कोई शत्रु आपके मित्र बन सकते हैं, जिनसे आप सावधान रहें।व्यापारीजन के लिये समय अनुकूल हैं, विद्यार्थियों को अधिक संघर्ष करना पड़ेगा।

कर्क राशि:-

इस राशि के जातको  के लिए यह साप्ताह थोड़ा कमजोर रहेगा, फिर भी कार्यक्षेत्र में आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन आपको उसमें मन मुताबिक लाभ न मिलने से  थोड़ा परेशान रहेंगे,व्यवसायिक सहयोगियों की सलाह पर चलकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

सिंह राशि:-

इस सप्ताह आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे,व्यापारियों के लिये समय अनुकूल हैं, विद्यार्थियों के लिये समय सामान्य हैं।व्यापार कर रहे लोगों को  आज  धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है.राशि के जातकों को आज किसी से धन उधार लेने से बचना होगा।

कन्या राशि:-

व्यापार में यदि किसी से धन उधार लेना चाहते हैं,तो उसमें  आपको समस्या होगी.आपकी मेहनत का फल ना मिलने से आप थोड़ा निराश रहेंगे, लेकिन संतान  आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी,माता जी के आशीर्वाद से आपका  कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

तुला राशि:-

इस सप्ताह आप अपने आय और व्यय में संतुलन बनाकर रखे तो आपके लिए बेहतर रहेगा।इस राशि के जातकों के लिए  दिन सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है,परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी। दोस्तों के सहयोग से आपका कोई खास काम पूरा होगा, परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा करेंगे।

वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपके सभी काम आसानी से पूरे होंगे, सोचे हुए काम पूरे होंगे। इस राशि के कारोबारियों को फायदा होगा। विद्यार्थियों के लिए का दिन बहुत अच्छा है। यदि हाल ही में आपने कोई नया कार्य शुरू किया है तो आपको मुनाफा मिल सकता है।

धनु राशि:-

यदि आप अपने कार्य की योजना बनाकर समय पर पूरा करते हैं तभी आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति हो पाएगी।  घर हो या फिर कार्यक्षेत्र लोगों की छोटी-मोटी बातों पर ध्यान न दें और सिर्फ अपने काम पर फोकस करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

मकर राशि:-

सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रिय चीज का नुकसान होने के कारण मन थोड़ा खिन्न रहेगा। । सप्ताह के अंत तक भूमि-भवन को लेकर कोई बड़ा सौदा हो सकता है। इस सप्ताह आपके आय के नये स्रोत बनेंगे। करिअर- कारोबार में आशा के अनुकूल प्रगति होगी।

कुंभ राशि:-

कार्यक्षेत्र में सीनियर्स और जूनियर्स दोनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को बहुप्रतीक्षित पद मिल सकता है। सेहत की दृष्टि से भी समय अनुकूल है।यदि आप अपने कार्य की योजना बनाकर समय पर पूरा करते हैं तभी आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति हो पाएगी।

मीन राशि:-

घर हो या फिर कार्यक्षेत्र लोगों की छोटी-मोटी बातों पर ध्यान न दें और सिर्फ अपने काम पर फोकस करें। सोचे हुए काम समय से पूरे होने से आपके अंदर एक अलग ही आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। जो लोग कामकाज की तलाश में हैं उनकी तलाश खत्म हो जाएगी, जो लोग पहले से किसी काम मे हैं उनके लिये समय अनुकूल साबित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}