अंगारों पर चला आस्था का सैलाब, अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर पर चूल का हुआ आयोजन

///////////////////////
आस्था के साथ अंगारों पर चले श्रद्धालुजन
आलोट। फाल्गुन मास कि पूर्णिमा पर होलिका दहन के बाद दूसरे दिन धुलेंडी पर आलोट के अति प्राचीन भगवान अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चूल का आयोजन हुआ। जिसमें प्रशासन एवं मंदिर समिति द्वारा कार्यक्रम की व्यापक स्तर पर तैयारी की गई श्रद्धालु एवं शिवभक्तो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चूल के आसपास बेरिकेटिन कर कवर किया गया ताकि कोई अव्यवस्था या भगदड़ ना मच सके। धधकते अंगारों पर चल कर भक्तों ने भगवान के आशीर्वाद और अपनी आस्था प्रकट कि। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान अनादि कल्पेश्वर महादेव का पुजन अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
शाम 4 बजे पुजारी अनिल रावल,तरुण व्यास,अंकित रावल, बद्रीलाल रावल, आदि ने आलोट अनुविभागीय अधिकारी सुनील जायसवाल, तहसीलदार सोनम भगत की यजमानी में मां हिंगलाज का विधिवत पूजन कर आरती कराई गई।इसके बाद चूल प्रारंभ हुई जहा सैकड़ों महिला,पुरुष ,बच्चो ने अंगारों पर चलकर अपनी आस्था प्रकट की।